गुरुवार, 30 सितंबर 2021

मजदूर किसान महाविद्यालय में आज 18 कैडेट का हुआ चयन ।।


आज दिनांक 29/09/2021 को मजदूर किसान महाविद्यालय में 44 JH BN NCC के तहत सत्र 2021-24 के छात्र/छात्रा को NCC में 18 कैडेट को चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में रनिंग 1600 मीटर, पुशअप 30, सेटअप 30 , बीम 8 और लिखित परीक्षा के तहत चयन किया गया। चयन करने के लिए 44 JH BN NCC DALTONGANJ से PI स्टाफ सूबेदार जोखिम एक्का, हवलदार महिम कुमार झा के द्वारा किया गया।।जिसमे पांकी के स्वस्थ विभाग के पूरी टीम किसी अप्रिय दुर्घटना से निपटने के मदद के लिए छात्र हित में अहम भूमिका निभाए।
जिसमे मजदूर किसान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०प्रेमचंद महतो, परुषोत्तम सिंह, NCC पदाधिकारी बंशीधर सिंह, NCC सीनियर अमित कुमार और मजदूर किसान के कैडेट उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...