विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी
Report by santosh kumar prajapati
भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के बच्चों को समुचित शिक्षा के लिए श्रेष्ठ योजना के तहत आवासीय सुविधा देकर निशुल्क पढ़ाने की जिम्मेवारी ली है l इसी क्रम में पलामू से संत मरियम स्कूल को ऐसे बच्चों की स्थिति को संवारने और सजाने के लिए चयनित किया गया है l विद्यालय चयन के पश्चात विभिन्न बच्चों का नामांकन किया गया l नामांकित बच्चों से मिलने के लिए पलामू डीसी शशि रंजन डीडीसी मेघा भारद्वाज प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल बीते दिन संत मरियम आवासीय विद्यालय पहुंचे l बच्चों ने एक सुसज्जित संस्कार का परिचय देते हुए पुष्प वर्षा करते हुए जिले के श्रेष्ठतम अधिकारियों का स्वागत किया और इसकी अगवानी विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने किया l बेहतरीन आवभगत से जिले के अधिकारी प्रसन्नचित दिखे l उनके चेहरे के भाव से यह स्पष्ट हो रहा था की वाकई संत मरियम स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ एक बेहतर संस्कार देने वाला पलामू का एकमात्र स्कूल है l
श्रेष्ठतम अधिकारियों और विद्यालय के निदेशक श्री अविनाश देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की l इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा" हम होंगे कामयाब श्रृंखला" की शुरुआत की गई जो आने वाले समय में अनवरत जारी रहेगी l
सर्वप्रथम अपने संबोधन में प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है l आप अपने जीवन में बेहतर तरीके से सही रास्ते में सही दिशा के साथ बढ़ते जाएं तो आप जरूर सफल होंगे l आप सभी इस देश के भविष्य हैं अतः जीवन में जो भी बनना हो उसे पूरा करने के लिए आपको आपके वर्तमान पाठ्यपुस्तक को पूरी रुचि के साथ गहरा अध्ययन करने की आवश्यकता है l आज का आपका अध्ययन ही आपके भविष्य का निर्णय करेगा, आपके सपनों को पूरा करने में मदद करेगा l विभिन्न क्षेत्रों को चुनने के साथ-साथ उसकी प्राप्ति हेतु अपनी पूरी ऊर्जा पढ़ाई में लगाए निश्चित तौर पर आपका भविष्य उज्जवल होगा l
अपने संबोधन में जिले की डीडीसी महोदया ने कहा कि वर्तमान समय की आपकी मेहनत ही आपको एक सफल इंसान बनाएगी l उन्होंने बेटियों को बेखौफ पढ़ने और आगे बढ़ने की नसीहत दी l उन्होंने कहा कि आज 21वीं सदी में भी समाज महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकता है लेकिन हमें रुकना नहीं है, इन समाज के रूढ़िवादी परंपराओं से लड़ते हुए उस बुलंदी तक पहुंचना है जहां लोगों को देखने के लिए नजर ऊंची करनी पड़े l माननीय डीडीसी महोदया , विभिन्न बच्चों के पूछे गए प्रश्नों के सरल और आसान शब्दों में उत्तर दी l
मुख्य अतिथि सह जिले के शीर्ष अधिकारी, पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन ने बच्चों को बताया कि संघ लोक सेवा आयोग में चयन के लिऐ बहुत मेधावी होना जरूरी नहीं है सामान्य विद्यार्थी भी बहुत आसानी से पास कर सकते हैं बशर्ते बुनियादी पढ़ाई को विस्तार व गहराई से अध्ययन की आवश्यकता है फिर स्वाध्याय से ही काम चल जाएगा l स्वाध्याय एक ऐसा माध्यम है जहां आप खुद को केंद्रित करके पूरी आत्मीयता के साथ अध्ययन करके किसी भी कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं l
अपने अनुभवों को शेयर करते उन्होंने कहा कि मैं सामुद्रिक विज्ञान में स्नातक कर जल जहाज में 5 साल सेवारत रहा उसके बाद में मेरा चयन कमीशन में चयन हुआ l आज आप बहुत ही अच्छे विद्यालय में अध्ययनरत हैं और मुझे पूरा भरोसा है आप में से बैठे अधिकांश विद्यार्थी आने वाले भविष्य में ऊंचे ओहदे पर होंगे l स्कूल की प्रशंसा करते हुए डीसी महोदय ने कहा कि जब भारत सरकार का श्रेष्ठ योजना कार्यक्रम आया तो बच्चों को रखने के लिए जिले के कोई विद्यालय आगे नहीं आया बल्कि संत मरियम के चेयरमैन अविनाश देव स्वत्तः संज्ञान लेकर बच्चों को रखने के लिए हामी भरे l स्कूल के चेयरमैन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत को आपके जैसे शिक्षाविद की आवश्यकता है l बिना किसी हिचकिचाहट के बेझिझक समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को अपने विद्यालय में स्थान देकर आप ने साबित कर दिया की की बच्चों के पालने और पढ़ाकर उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचाने से बड़ा दुनिया की कोई सेवा नहीं हो सकती है l संत मरियम विद्यालय भारत सरकार के श्रेष्ठ योजना से श्रेष्ठ नहीं श्रेष्ठतम विद्यालय की श्रेणी में शुमार हो चुका है l आप सभी निश्चिंत होकर पूरी ऊर्जा के साथ पढ़े और हम होंगे कामयाब की सफलता के लिए कड़ी मेहनत एवं पूर्ण समर्पण के साथ लगे रहे निश्चित तौर पर आपको सफलता प्राप्त होगी l
अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने कहा कि सम्मानित शिक्षक ही इन बच्चों के भविष्य को बेहतर रूप से संवार सकते हैं अतः उन्हें शिक्षण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करना होगा l बच्चे ही कल के भविष्य है इसलिए बच्चो को बेहतर रूप में समझाते हुए तथा सभी बच्चों के पढाई से संबंधित व्यक्तिगत प्रत्येक समस्याओं को सुलझाते हुए, इन्हे गढ़ने में भारत के उज्जवल भविष्य हेतु पूरी तन्मयता के साथ लगना है तभी एक श्रेष्ठ और समृद्ध भारत की कल्पना संभव है l
इस अवसर पर प्राचार्य आदर्श कुमार उप प्राचार्य शशि भूषण शाह तथा अन्य शिक्षक सुधांशु दुबे, शशीकांत शाह, नंदन तिवारी, रोशन राज, अजय तिवारी ,सुनील मेहता, दीपक कुमार, रोहित सिंह ,मनीष सिंह, सतीश अग्रवाल ,नागेंद्र सिंह, जयप्रकाश प्रसाद ,शशांक शेखर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें