रविवार, 14 नवंबर 2021

गरीबों के मसीहा पूर्व मंत्री मधु सिंह की जयंती पांकी प्रखण्ड के ग्राम बांदुबार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में 14 नवम्बर को मनाई जाएगी।

गरीबों के मसीहा पूर्व मंत्री मधु सिंह की जयंती पांकी प्रखण्ड के ग्राम बांदुबार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में 14 नवम्बर को मनाई जाएगी।

Report by:- balisatar singh 
पलामू जिला के पांकी प्रखण्ड के सुंड़ी पंचायत के बांदुबार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में 14 नवम्बर 2021 रविवार को सुबह 10 बजे झारखण्ड सरकार के पूर्व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री मधु सिंह की जयंती मनाई जाएगी। पूर्व मंत्री मधु सिंह के संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व मंत्री मधु सिंह त्याग और बलिदान के प्रतीक थे। इनके आंदोलन से ही पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता को शोषण से मुक्ति मिला।मधु सिंह ने अपने जीवन काल में गरीबों, शोषितों और वंचितों का मसीहा बनकर क्षेत्र में जन आंदोलन खड़ा करने का काम किया। मधु सिंह का जयंती समारोह कार्यक्रम में डालटनगंज विधानसभा के विधायक आलोक कुमार चौरसिया भी भाग लेंगे। पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक लाल सूरज ने कहा कि पूर्व मंत्री मधु सिंह के अरमानों को पूरा करना हम सबका कर्तव्य है इसलिए भाजपा नेता लाल सूरज ने पांकी विधानसभा के ग्रामीण जनता से अधिक से अधिक संख्या में बांदुबार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शामिल होने का अपील किए।_

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...