शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

बिजली के तार के चपेट में आने पुआल हुआ जलकर खाक

बिजली के तार के चपेट में आने पुआल हुआ जलकर खाक

संवादाता दिनेश कुमार मेहता 

पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत लोहरसी से गांव के नहर किनारे बिजली के तार के चपेट में आने से लगभग 200 बोझा धान का पुवाल जलकर मिनटों में खाक हो गया आप तस्वीरो में देख सकते हैं कि किस तरह से राख का ढेर लगा हुआ है और भुक्तभोगी गायत्री देवी ने बताया कि हब्बा डब्बा मशीन से धान कट रहा था और बिजली का तार 11000 वोल्ट का काफी नजदीक से गुजारा गया है। जिसकी वजह से हवा चलने के बाद अचानक पुवाल में सट गया और पुआल जलकर खाक हो गया जिससे उनके माल मवेशी को खाने के लाले पड़ गए सब सालों भर अपने माल मवेशियों को कहां से भोजन उपलब्ध कराएंगे ।
एक तरफ जहां बिजली विभाग के द्वारा कॉन्टैक्टर के माध्यम से हर घर बिजली पहुंचाने का वादा तो आधा अधूरा करके छोड़ दिया गया आप तस्वीरों में साथ देख सकते हैं, कि किस तरह से कितने नजदीक से 11000 वोल्ट का तार गुजारा गया है आने वाले दिनों में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और जानमाल की क्षति पहुंचाने पड़ेगी जिसकी अनेकों बर सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों को अब तक कान में जूं नहीं रहेंगी।उन्होंने कांट्रेक्टर के माध्यम से अपना काम नहीं करवाया अब इस खबर के बाद देखते हैं कि क्या असर होता है आखिर कब तक गरीबों का नुकसान होता रहेगा कब तक बिजली विभाग के पदाधिकारी मौन रहकर यह तमाशा देखते रहेंगे हर देखने वाली बात होगी तब तक हमारी नजर बनी रहेगी तब आप जुड़ें  रहिए न्यूज़ 40 के साथ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...