सोमवार, 26 जुलाई 2021

अन्नदाता हैं मायूस, निहार रहे खुले आसमान।

खेतों में उतरे किसान समय पर मौसम हुआ बेईमान

#पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी इलाकों में धान की रोपाई जोर शोर से चल रहा है ऐसे में किसान अपने खेतों को कोड़ी कुदाल धान रोपाई के लगे हुए हमारे किसान बंधु पानी की आस में जैसे तैसे अपने खेतों को तैयार कर रहे हैं
समय पर बारिश नहीं हो रही है,जीवन यापन के लिए सबसे महत्वपूर्ण श्रेणी में आने वाले अन्नदाता के पास सिंचाई की बहुत परेशानी है ! जिसके लिए किसान के पास पर्याप्त सुविधा नहीं है
सरकार को चाहिए किसान एक तरफ महंगाई की मार और दूसरी तरफ मौसम की मार झेल रहे है खेतों में भरपूर पानी नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं किसान किसी भी तरीके से अपने खेतों के जल्द से जल्द धान के विछड़ो सजाने के लिए बेताब है लेकिन किसान पानी के लिए बार-बार सुबह शाम आसमान को निहार रहे हैं कहीं-कहीं कुछ पानी की व्यवस्था है भी बिजली और केरोसिन तेल सही समय पर नहीं मिल पा रहे हैं। किसानों को अब सरकार भगवान के भरोसे रहना पड़ रहा है देखना है की सरकार बिजली व्यवस्था करके इनकी समस्या दूर करती है या फिर भगवान भरपूर बारिश देकर खेत को लहलहाते हैं इस पर हमारी नजर बनी रहेगी तब तक आप देखते रहिए न्यूज़ 40!!

न्यूज़ 40 से रिपोर्ट सराजुद्दीन अंसारी की।।✍️✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...