रविवार, 6 फ़रवरी 2022

पांकी के विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान की देवी मां शारदे की वंदना में लीन रहे.....

पांकी के विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान की देवी मां शारदे की वंदना में लीन रहे.....

समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह ने विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा कर लिया आशिर्वाद.....

लौकेश कुमार//पांकी:-पांकी के कोनवाई, गोड़ियारी, बुढ़ाबार, हरिओमनगर, चंद्रपुर, डंडार,बांकी कला,बान्दुबार, बनखेता, हरना,तेतराई,सहित विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान की देवी माँ शारदे की वंदना में लीन रहे।प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहे,गलियों और मुहल्ले में माँ सरस्वती की स्थापित की गई हैं।आकर्षक लाईट,सजावट और धार्मिक संगीत वातावरण से भक्तिमय हो गया है।सरस्वती पूजा को लेकर छोटे बच्चे से लेकर युवाओं और बुजुर्गों में इस वर्ष अन्य वर्षों के बजाय काफी उत्साह दिख रहा है।मालूम हो कि माघ महिने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी कहते हैं।अर्थात इसलिए इसी दिन ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना की जाती हैं।इधर पांकी प्रखंड के समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बसंत पंचमी के अवसर पर सुड़ी व कोनवाई पंचायत के विभिन्न गांवों में आयोजित सरस्वती पूजा पंडालों का दौरा किया।साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों में सरस्वती पूजा के अवसर पर मां का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किए।साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सुख-समृद्धि की माँ शारदे से कामना की।शैलेन्द्र कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दिया व सभी को मनोकामनाएं पूर्ण होने की माँ सरस्वती से कामना कीए।इस प्रकार पूरे पांकी प्रखंड में भक्तिमय से गुंज व ज्ञान की देवी मां शारदे की आराधना में लीन रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...