सोमवार, 2 अगस्त 2021

सभी विभागों में दलाल नियुक्त कर रहे हैं पांकी विधायक :-रुद्र शुक्ला

YouTubeसभी विभागों में दलाल नियुक्त कर रहे हैं पांकी विधायक :-रुद्र शुक्ला

Panki Update :- पांकी विधानसभा के बीजेपी विधायक श्री डॉ शशिभूषण मेहता जी ने सभी विभागों में अपना प्रभारी दलाल के रूप में नियुक्त किया है जिससे सभी विभागों में बिचौलियागिरी हावी हो जाएगा और इनके माध्यम से अपने कार्यकर्ता की कमाई हो उसका जुगाड़ किया जिसका भुगतान पांकी विधानसभा के ग्रामीण जनता को चुकाना पड़ेगा जिससे पांकी विधानसभा की आम जनता की जूझना पड़े और पांकी विधायक शशिभूषण मेहता जी ने जीतने से पहले पांकी विधानसभा के जनता को विकास की नई गाथा लिखने की उम्मीद दिखाई थी जो पांकी विधानसभा में विकास कोसो दूर नही दिख रहा है और बंचित है और विकास हो रहा है तो उनके निजी परिवार और निजी कार्यकर्ता का विकास हो रहा है।
युवा नेता ने कहा कि आज वर्तमान विधायक ने थाना का अंचल के प्रतिनिधि बिजली विभाग जनवितरण प्रणाली आदि का प्रतिनिधि बनाया है क्या प्रतिनधि अब तय करेंगे कि थाना अंचल कैसे चलेगा ।
विभाग पर विचौलियों को हावी हम बिल्कुल नही होने देंगे ग्रामीण जनता का सीधा काम होगा ।। 
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर (प्रोफेशनल विंग) सह पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रुद्र शुक्ला ने कहा की पांकी विधायक श्री शशिभूषण मेहता जी ने जो पूरे बिधान सभा मे विभागीय प्रभारी नियुक्त कर रहे हैं।
 जो उनके अधिकार क्षेत्र में ही नहीं है वह कोई सरकार में है ना ही कोई मंत्री हैं जो अपना प्रभारी बना रहे हैं बस केवल वो दलाल नियुक्त कर पैसा उगाही करने का तंत्र अस्थापित कर रहे हैं और पांकी विधानसभा के जनता ने विधायक के रूप में श्री शशिभूषण मेहता जी को चुना है नहीं कि उनके दलालो को ।
कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज के रूप में इसका घोर विरोध करता है ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...