आरक्षण मिलने की खुशी में लोगों के बिच बटी मिठाइयां
नन्दन कुमार//पांकी:- पलामू जिले के पांकी बाजार मे ओबीसी मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता द्वारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पिछड़ा वर्ग को 27 % आरक्षण देने खुशी जाहिर किया। पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा पलामू जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के द्वारा पांकी बाजार क्षेत्र में लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई। उन्होंने कहा की बहुत दिनों से पिछड़ा समाज इस आरक्षण से वंचित था । प्रधानमंत्री ने पिछड़ा समाज को 27 % का आरक्षण देकर बहुत बड़ा कार्य किया है इसके लिए पलामू जिला सहित पूरे झारखंड के पिछड़ा समाज बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड में अविलंब ओबीसी को 27% आरक्षण लागू करने की मांग की है। प्रधानमंत्री के द्वारा आज इस अध्यादेश को पारित करने पर पलामू जिला पिछड़ा समाज ने प्रधानमंत्री को बधाई दी है । इधर प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों में जिला महामंत्री मनोज विश्वकर्मा ,विकास चौरसिया जिला कोषाध्यक्ष प्रभु विश्वकर्मा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेन्द्र गुप्ता, जिला मंत्री राजेंद्र यादव ,चंदन प्रजापति, जिला कार्यसमिति सदस्य संकटईश्वर सिंह, प्रकाश सिंह, शंकर गुप्ता ,अनूप गुप्ता, दिलीप ठाकुर सहित कई लोगों ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें