सोमवार, 27 सितंबर 2021

चाऊमीन बेचने वाला गोपाल रातों रात बना लखपति, ड्रीम इलेवन में 57 लाख की लगी लॉटरी!!

चाऊमीन बेचने वाला गोपाल रातों रात बना लखपति, ड्रीम इलेवन में 57 लाख की लगी लॉटरी!!

सहायक सूत्र:- लातेहार जिले के थाना चौक पर स्थित चाऊमीन बेचने वाले युवक गोपाल प्रसाद की किस्मत इस तरह बदल जाएगी इसका अंदाजा शायद उसे भी नहीं था। इस युवक को ड्रीम इलेवन में 57 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। जैसे ही उसे यह खबर मिली पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है।

जानकारी के अनुसार गोपाल प्रसाद थाना चौक स्थित अपने घर में चाऊमीन व चिल्ली बेचकर घर परिवार चलाता था। ड्रीम इलेवन में 57 लाख रुपए की लॉटरी जीती है। इतनी बड़ी रकम पाकर गोपाल और उनका पूरा परिवार काफी खुश है। क्योंकि, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस तरह एक दिन उनकी किस्मत बदल जाएगी।
गोपाल ने बताया कि ड्रीम इलेवन ऑनलाइन बेटिंग एप में आईपीएल में खेलने वाले टीमों की संभावना के आधार पर चयन किया था, खेल के रिजल्ट आते ही मेरे खाते में 57 लाख पुरुस्कार अर्जित हुए है।

उन्होंने कहा कि आईपीएल में खेलने वाले टीमों का संभावना के आधार पर चयन करना रहता है और एक ग्रुप उस चयन पर अपनी पॉइंट देते हैं और उस टीम के खेल के आधार पर पॉइंट तय होता है।

इधर, ड्रीम इलेवन में 57 लाख की लॉटरी लगने के बाद लातेहार सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने गोपाल को सम्मानित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...