सोमवार, 27 सितंबर 2021

पत्रकार चंदन हजारी के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पत्रकार समाज करेगा चरणबद्ध आंदोलन।

पत्रकार चंदन हजारी के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पत्रकार समाज करेगा चरणबद्ध आंदोलन।

रिपोर्टर:- अमित कुमार।।

धनबाद कतरास नदी किनारे स्थित निर्माणाधीन प्रेस क्लब के परिसर मे पत्रकारो की एक बैठक सोमवार को हुई . जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब के संरक्षक दिलीप बर्मा संचालन महासचिव बिनोद रजक ने किया . बैठक मे टीबी चैनल के पत्रकार चंदन हजारी के ऊपर दिनॉक 26 /9/ 2021 को किये हमले कि निंदा किया गया . साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यादि कतरास पुलिस हमलवारो को जल्द ही गिरफतार नही करती है तो पत्रकार समाज चरण बद्ध आन्दोलन करेगा . बैठक को संबोधित करते हुऐ अध्यक्षता कर रहे दिलीप बर्मा , संरक्षक राजकुमार मधु तथा उमेशा श्री वास्तव ने कहा कि पत्रकार पर हमले कि जितनी भी निंदा कि जाऐ वो कम होगा।
कहा पुलिस एैसे असमाजिक तत्वो को अबिलम्ब गिरफतार उन्हे जेल भेजने का काम करे .ताकि पत्रकार भयमुक्त होकर अपने दायित्वो को पुरा कर सके . प्रेस क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने कहा कि पत्रकार पर हमला चौथे स्तंभ पर हमला है . कहा कि लगातार पत्रकारो पर किसी ना किसी समाचार को लेकर हमला हो रहा है जो काफी शर्मनाक है . पत्रकार अपनी जान को जोखिम मे डालकर समाज कि सेवा करते है . एैसे परिस्थति मे इस समाज पर हमला होना पुलिस के लिए चुनौती है . इसलिए झारखंड सरकार अबिल्मब पत्रकार सुरक्षा कानुन को राज्य मे सख्ती के साथ लागु करे . नही तो पत्रकारित से जुडे सभी वर्ग के लोग आन्दोलन करने पर बिवश होगा . क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष राम पांडे , महासचिव बिनोद रजक तथा सचिव अजय तिवारी ने जिला प्रशसान से मॉग किया कि चंदन हजारी के हमलावारो को पुलिस तत्काल गिरफतार करे . साथ ही कोयला तस्करी पर अंकुश लगाऐ . कहा कि पत्रकार एक आईना होता है .और आईना कभी झुठ नही बोलता है . बैठक मे मुख्य रूप से शंकर प्रसाद साव , सुधिर सिंह , जितेन्द्र पासवान , दिपक गुप्ता , सोहन बिशवकर्मा , मो अब्दुल गफ्फुर , पिंटु शर्मा , सतेन्द्र तिवारी , सुनील बर्मन , अशोक कुमार , मनोज कुमार महतो , धंनजी यादव , सुरजदेव मॉझी , मुन्ना कुमार , बिनय बर्मा , संतोष दास , सुमन कुमार सिंह , प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जितु सहित अन्य पत्रकार मौजुद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...