सोमवार, 20 सितंबर 2021

पत्थलगडा में रेस वैक्सीनेशन कार्य।

पत्थलगड़ा प्रखण्ड अंर्तगत लगाया गया कोरोना वेक्सिन।

रिपोर्ट सुमन कुमार की।✍️✍️✍️

चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है सभी लोग वैक्सीन लगाकर कोरोनावायरस सुरक्षित हो रहे हैं और आने वाले दिनों में कोरोणा से लड़ने की शक्ति सभी के शरीर में वैकसीन के रूप में दी जा रही है इस वैकसीनेशन कार्यक्रम में लोग जगह से चल कर आ रहे हैं और गांव से आए लोग बढ़ चढ़कर इसमें सहयोग ले रहे हैं और अपने आप को करो ना सर सुरक्षित कर रहे हैंं।
हालांकि अभी पूरे देश में तीसरी लहर की आशंका है कहीं-कहीं राज्यों में तीसरा लहर का आगमन हो चुका है लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं लेकिन अभी झारखंड में तीसरी लहर की कोई सुगबुगाहट नहीं है तब तक सभी लोग वैक्सीन लेकर सुरक्षित हो जाएंगे अब देखना होगा झारखंड में तीसरी लहर आती हैं या नहीं या क्योंकि करोना की तीसरी लहर को झारखंड पहले से मार भगाने को तैयार है करोणा में वैक्सीन कितना कारगर होगा इस पर हम आपको हर खबरों से रूबरू कराते रहेंगे तब तक आप देखते रहिए हमारे चैनल न्यूज़ 40 करो ना अभी खत्म नहीं हुआ है आप अपने आप में सुरक्षित रहें 2 गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन करते हुए बार बार साबुन से हाथ धोएं मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...