रविवार, 26 सितंबर 2021

बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
👩🏻‍🌾👩‍💼👰🏻‍♀👩🏻‍🌾👩‍💼👰🏻‍♀
भारत में बेटियों को अलग महत्त्व दिया जाता है। बीते जमाने में बेटियों का बचपन में ही हाथ पीले कर दूसरे घर भेज दिया जाता था। उनकी भूमिका सिर्फ रसोई घर तक सीमित रह जाती थी। देश में आज भी कई स्थानों पर आंशिक रूप से यह कुप्रथा जारी है, लेकिन एक बड़े तबके की सोच बदल चुकी है, इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी बेटी दिवस का काफी महत्व है।हर साल के सितम्बर महीने के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे यानी बिटिया दिवस मनाया जाता है।
 इस वर्ष 26 सितम्बर 2021 को Daughter's Day मनाया जाएगा। बिटिया दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य है बेटियों को भी बेटे के समान ही महत्व व सम्मान दिया जाए। इस खास दिन पर बेटियों को उनकी उपलब्धियों और उनके महत्व के बारे में बताया जाता है। साथ ही बेटियों को यह अहसास कराया जाता है कि वह बेटों से किसी भी तरह कम नहीं है। जिन परिवारों में बेटियां होती है, उन्हें माता-पिता कोई उपहार देते हैं। उनके साथ जश्न मनाते हैं।
खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटियां,
बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां,
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब,
हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती बेटियां।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...