रिपोर्टर :- धमेंद्र साव।
पलामू जिले के प्रखंड अंतर्गत कसमार पसहर गांव में किसानों के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया जिसमें भाकपा माले प्रखंड सचिव बिराज सिंह माले नेता विनोद सिंह नागेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने इंकलाब जिंदाबाद, किसान बिल वापस लो, कृषि कानून वापस लो जैसे नारे भी लगाए और कल पूरे भारत बंद का आह्वान भी किया।
माले नेता विराज सिंह ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है भाजपा सरकार कृषि कानून के जरिए किसानों को मजदूर बनाना चाहती है और अपने काले कानून किसानों पर थोपना चाहती है जिसे हम हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर किसी कानून वापस नहीं होगा तो हम लोग इससे भी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे अब देखना दिलचस्प होगा कि किसानों का यह भारत बंद और आंदोलन कितना हद तक सफल होता है इस पर हमारी नजर बनी रहेगी जब तक आप देखते रहिए हमारे चैनल न्यूज़ 40को।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें