मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021

पिपराटांड क्षेत्र में वेसिनेशन कार्य हुआ संपन्न।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाकर लोगों को दिया गया कोरोना वैक्सीन

सिराजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट

पलामू जिले के पाकी प्रखंड अंतर्गत पिपरा टांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा के पिछुलिया टोला में दिन सोमवार को कैंप लगाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया जिसमें इस टोले नौजवानों ने बढ़ चढ़ कर टीका लगवाया वहीं दूसरी ओर दूसरी खुराक वाले लोगों ने कैम्प में पहुंचकर टीका लगाया ।आए हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया 84 दिन बाद पुनः प्रथम खुराक वाले को दुसरा का टीका लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के पगार निवासी अनुग्रह सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर कोरोना वैक्सीन लगवाया वहीं वैक्सीन के फायदे के बारे में बताया और यह भी बताया कि आप लोग बेहिचक करोना का टीका लगवाएं इसमें किसी तरह का कोई परेशानी नहीं है ऐसे में न्यूज़ 40 झारखंड परिवार भी आप सभी से आग्रह करता है कि आप कोरोना वैक्सीन का डोज जरूर लें और आने वाले थर्ड वेब से अपने आप को सुरक्षित रखें अपना और अपनों का ख्याल रखें समाजिक दूरी बना कर रहे मास्क का हमेशा उपयोग करें याद रखें जान है तो जहान है।
मौके पर उपस्थित :- वार्ड सदस्य रफीक अंसारी, md गुलशन - अंजुमन सेक्रेटरी नौडीहा बहेरा, आलम अंसारी, हसीबुल्लाह अंसारी, रहुप मियां, संजय गुप्ता मुनिज मियां मनिर मियां इंताफ आदि लोग मौजूद रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...