पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र के लेस्लीगंज प्रखंड के शाहद में अमानत नदी पर बने पुल का अधूरे कार्यो के कारण लगातार दुर्घटना हो रही थी। जिसे लेकर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने संज्ञान में लेते हुवे मानसून सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा में आवाज उठाई थी जो आज परिणाम है की इस योजना को स्वीकृति दिलाया और विभाग को आवंटन भी प्राप्त हो चुका है। विभाग द्वारा बताया जा रहा है की दो दिन कार्य चालू कर दिया जायेगा। इसे लेकर पांकी विधानसभा क्षेत्र जनता ने विधायक डॉ मेहता को धन्यवाद कहा लोगों ने इस बात की सराहना किया कि इस तरह का कार्य अगर सही समय पूरा हो जाएगा तो आने वाले दिनों में लोगों को सभी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और सभी लोग आसानी पूर्वक अपना सारा काम कर सकते हैं इस पुल के बन जाने से कई गांवों का संपर्क बना रहेगा और लोग अपना व्यापार और आने जाने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि भले कार्य में देर होगा लेकिन अंधेर कभी नहीं होगा जो भी हमने जनता से वादा किया है उसको जरूर पूरा करेंगे उसके लिए चाहे हमें जितना भी मेहनत करना पड़े कभी पीछे नहीं हटेंगे।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी
विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी Report by santosh kumar prajapati भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...
-
विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी Report by santosh kumar prajapati भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...
-
भवनाथपुर कांडी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक घायल।। ओस्ताज अंसारी की रिपोर्ट गढ़वा जिले के भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य मार्ग पर द...
-
खेतों में उतरे किसान समय पर मौसम हुआ बेईमान #पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी इलाकों में धान की...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें