रिपोर्ट :- सराजुद्दीन अंसारी
पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत पंचायत पगार खुर्द पंचायत भवन में में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सबका योजना सब का विकास- जल जंगल जमीन के तहत आज दिनांक 02/10/2021 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया श्री मति संजु देवी के द्वारा किया गया।
माहात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं महात्मा गांधी के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर सभा का आगाज किया गया।
इस आम सभा में रोजगार सेवक सहित सभी विभाग के लोगों ने अपने अपने मंतव्य दिया. रोजगार सेवक ने मनरेगा के तहत लाभ के बारे में बताएं एवं सब की योजना सबका विकास के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दिए इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी बातें बताई गई वही पंचायत के मुखिया संजू देवी ने लोगों को बताया कि वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दिए और यह भी बताया हमारे पंचायत के अंतर्गत ऐसे व्यक्तियों को सूचित करता हूं जो पंचायती लाभों से अभी तक वंचित है मैं सभी लोगों को आगाह करती हूं आप लोग किसी भी प्रकार का मामला हो हमसे निसंकोच रात्रि के बारह बजे हमें याद करें हम आपके सामने हर संभव आपके कार्यों में उत्पन्न बाधाओं को निवारण हेतु पहुंचने की कोशिश करेंगे वहीं पंचायत मुखिया पति सह समाजसेवी श्री रणधीर सिंह ने पंचायत को पांकी प्रखंड के पच्चीस पंचायत से अव्वल दर्जे पर रखने की बात कहें।
मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी अनुग्रह नारायण उप मुखिया महेंद्र मिस्त्री वार्ड सदस्य रफीक अंसारी इंसाफ अंसारी इम्तियाज अंसारी मुकेश सिंह वार्ड सदस्य विजय सिंह माले सिंह ज्ञानू सिंह हरिनंदन सिंह एवं गांव के सम्मानित महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें