शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

फुटबॉल खेल कार्यक्रम का फीता काटकर किया गया शुभारंभ।

पलामू जिले के  पाकी प्रखंड के पंचायत करार शंकर मुखिया व माड़न पंचायत मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफिक अंसारी के उपस्थिति मे पुरषोतमपुर व माड़न के समीप गारजियन सम्मान अजिमुद्दीन साहब के द्वारा फिता काट कर उद्घाटन किया गया ।
मौके पर खिलाडि़यो को बेहतर प्रदर्शन करने एवं अच्छे शारीरिक व मांसिक स्वास्थ्य मे खेलो का अहम योगदान है।
फुटबाॅल भी ऐसा खेल है जो हमे शारीरिक रुप से तंदुरुस्त रखता है। उक्त बातें माड़न पंचायत मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफिक आंसारी ने कही साथ ही साथ शंकर मुखिया ने कहा की इस आधुनिक युग मे भी विश्व का सबसे प्रसिद्ध खेल है,व अजिमुद्दीन अंसारी ने कहा यह बहुत ही रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण खेल है।फुटबाॅल खेल एक अच्छा शारीरिक व्ययाम है।
मौके पर उपस्थित मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफिक अंसारी ,शंकर मुखिया, अजीमुद्दीन अंसारी,मंतू शर्मा, नरेश महतो, डाॅ ०अब्बास आलम व दिलशाद समेत हजारो की संख्या मे खिलाडी़यो समेत दर्शक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...