गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध- उपायुक्त पलामू!
नन्दन कुमार //पांकी:-पांकी प्रखंड के माडन पंचायत मे आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे पलामू उपायुक्त शशिरंजन ने मनरेगा योजना के जाॅब कार्ड व महिला समूहो के बीच पचास लाख का लोन वितरित, दर्जनो महिला लाभुको के बीच उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन व वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन की स्वीकृति पत्र लाभुको के बीच वितरित किया।वही कई जरूरतमंदो के बीच कम्बल का भी वितरण किया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने एक-एक करके सरकार के सभी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया व उसके लाभ लेने के तरीके भी उन्होंने बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 60 साल से ऊपर सभी लोगों का वृद्धा पेंशन सहजन योजना के तहत बनाया जाएगा, जिसमें सिर्फ आयकर दाता व सरकारी नौकरी वाले लोगो को इसका लाभ नही मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्गों के लिए योजना चला रही है जिसमें सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आपकी अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। वही कार्यक्रम में विभागों द्वारा लगाया गया स्टोलों का उपायुक्त ने निरीक्षण भी किया।वही महिला समूहों के बीच पचास लाख रुपए का ऋण भी वितरण किया। वही आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग ,बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित, मनरेगा, पेंशन सहित दर्जनों विभागों के स्टॉल लगे हुए थे जहां गांव से आए हुए लोग कार्यक्रम में लगे निबंधन के स्टॉल पर अपनी निबंधन करवा कर अपनी जरूरत अनुसार स्टॉल पर जाकर योजनाओं से संबंधित कार्य करवा रहे थे वही योजनाओ की जानकारी भी ले रहे थे। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ सह सीडीपीओ निर्भय कुमार के द्वारा कार्यक्रम की देखरेख व योजनाओं के बारे में जानकारी लोगों के बीच दे रहे थे। मौके पर बीपीओ अभय कुमार दुबे, माडन पंचायत के मुखिया शाजदा बीबी, मुखिया पति रफीक अंसारी, संगलदीपा पंचायत के मुखिया हफीजुल अंसारी, जेएसएलपीएस के शिवसागर बड़ाईक, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक,प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पंचायत सेवक परशुराम प्रसाद सहित सभी प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें