----------------------------------------
भगत सिंह और अम्बेडकर के सपनो की रक्षा की संकल्प लिया
.......................................
मो० हसीब की रिपोर्ट
पांकी पलामू :- पांकी प्रखण्ड अन्तर्गत तेतराई में सम्मेलन की शुरूवात आइसा राज्य कमेटी सदस्य मो शाहिद जी और गुड्डू जी के उद्घाटन वक्तव्य के साथ शूरू हुआ।
सम्मेलन में सस्ती शिक्षा, गुणवतपूर्ण शिक्षा तथा रोजगार की गारंटी के लिए. भगत सिंह और अंबेडकर के सपनों का भारत बनने और लोकतंत्र संविधान धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के संकल्प के साथ सम्मेलन सपन्न हुआ सर्वसहमति से अध्यक्ष मिन्नत परवीन,सचिव यस राज को बनाया गया।
सम्मेलन में 21 सद्स्य कमिटी गठित किया गया।
मौके पर गौतम कुमार,मो जावेद,मो जमशेद पवन कुमार विनय कुमार अजीत कुमार आरिफ़ अंसारी मो कैफ अमन कुमार पाण्डेय सत्यम पाण्डेय निकु कुमार अंकित कुमार अल्कमा खातून मिन्नत परवीन फिजा परवीन साब्बा परवीन रौशनी खातून ब्यूटी कुमारी खुशी गुड़िया प्रियंका कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें