Report by Raju Kumar
झारखंड सरकार के कृषि विभाग के द्वारा किसानों के बीच वितरण की जाने वाले चना के बीज नहीं मिलने से किसान परेशान हैं चना के बीज लेने पहुंचे एकता गांव के किसान शीला देवी, शिवानंद सिंह, अखिलेश यादव, अमृत यादव, सावित्री देवी ,सकुंती देवी समेत कई लोगों ने बताया कि चना के बीज वितरण करने के नाम पर कई दिनों से हम लोगों को प्रखंड कार्यालय बुलाया जा रहा है मगर यहां आने के बाद विभाग के लोग देने में आनाकानी कर रहे हैं जिसके कारण हम लोग करीब एक सप्ताह से परेशान हैं। किसानों ने इन समस्या को देखते हुए सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद से मिलकर अपनी समस्या को रखा तथा जल्द से जल्द बीज दिलाने का आग्रह किया। कई किसानों का कहना है कि एटीएम प्रियंका कुमारी कागजात तथा भूमि जांच करवाने की बात कर रहे हैं जो सरासर गलत है। किसानों ने बताया कि चना बोने का समय बीता जा रहा है और विभाग के लोग उदासीनता दिखा रहे हैं जिसके वजह से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर अपना सारा काम धंधा छोड़ कर आने को विवस है और निराशा हाथ लग रही। विभागीय लोगों की मंशा ठीक नहीं लग रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें