मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

मां चंद्रावती पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन।

मां चंद्रावती पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन

पांकी से नन्दन कुमार की रिपोर्ट।।।

पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ पर जरही चौक के समीप बहुप्रतीक्षित मां चंद्रावती पेट्रोल पंप का उद्घाटन पूजन के बाद प्रोपराइटर नंदन कुमार के पिता बिरेंद्र प्रसाद के द्वारा फीता काटकर किया गया। वही प्रोपराइटर नंदन कुमार ने कहा कि पंप के खुलने से पांकी प्रखंड के लोगों में काफी खुशी है वही पहले पेट्रोल पंप से तेल लेने के लिए 4 किलोमीटर दूर तेल खर्च कर जाना पड़ता था जो कि अब लोगों को आसानी से पेट्रोल पंप पर तेल मिल जाएगा। जिससे व्यवसाईयो,किसानों, वाहन चालकों को अतिरिक्त खर्च से भी बचेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पंप पर तेल के अलावा प्रदूषण जांच व फ्री हवा भरने की भी सुविधा उपलब्ध है। वही इस पंप पर आए ग्राहकों का विशेष ख्याल रखा जाएगा। 
साथ ही उद्घाटन के मौके पर पहुंचे लोगों ने पंप के खुलने से काफी खुश थे। उद्घाटन समारोह में मौके पर संजीव कुमार, विंध्याचल प्रसाद, चंदन कुमार, जनक प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, आभास कुमार, पांकी पूर्वी पंचायत मुखिया शंकर प्रसाद गुप्ता, पांकी प्रमुख उर्मिला देवी, सुनील सिंह,अमलेश ठाकुर, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...