ओस्ताज अंसारी की रिपोर्ट
गढ़वा जिले के भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य मार्ग पर दुल्हर पुल के समीप रविवार को बाईक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का नाम पलामू के जपला निवासी धरमन चौहान बताया जा रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा उसे ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में बताया जा है, कि धरमन चौहान अपनी नई बाईक की पूजा कराकर भवनाथपुर से टाउनशिप की तरफ जा रहे थे, तभी दुल्हर पुल से चंद कदम आगे मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रहे एक अज्ञात बाईक सवार ने उनके बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे धरमन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीँ धक्का मारने के बाद बाईक सवार फरार हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें