रविवार, 2 जनवरी 2022

सेवा भाव समूह के द्वारा जरूरतमंद परिवार को श्राद्ध हेतु सामग्री उपलब्ध कराई गई

सेवा भाव समूह के द्वारा जरूरतमंद परिवार को श्राद्ध हेतु सामग्री उपलब्ध कराई गई

 चंदन कुमार की रिपोर्ट

चतरा जिले के कुंदा प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव निवासी लखन बैगा जिनकी मृत्यु आज से कुछ दिन पहले इलाज करवाने के दरमियान हो गया था परंतु उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से नहीं पहुंच पाया मृत्यु के सूचना प्राप्त होने के बाद इस परिवार को लखन बैगा जी के श्राद्ध कर्म करने हेतु आर्थिक दुर्बलता के कारण बहुत बड़ी परेशानी बन रही थी जिसके बारे में सेवा भाव समूह को प्रभात खबर में छपी न्यूज़ के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ। जिसके बाद सेवा भाव समूह के द्वारा लखन बैगा के परिवार वालों को उनके श्राद्ध कर्म हेतु जरूरत के सामग्री (आटा, चावल , आलू, रिफाइन, सरसों तेल, नमक ,हल्दी, मिर्च एवं मसाले ) एवं इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए कंबल उपलब्ध कराया गया। जिससे कि इनके अंतिम क्रिया कर्म श्राद्ध किया जा सके और उन्हें भगवान के श्री चरणों में स्थान प्राप्त हो लखन भैया जी के परिवार से मिलने के बाद सेवाभाव समूह के संस्थापक जितेंद्र पांडे जी के द्वारा उनके बच्चे को शिक्षा हेतु चतरा सामर्थ आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाने की बात कही गई जिससे कि बच्चे की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो और वह अपने परिवार और अपने जीवन को सुदृढ़ तरीके से आगे चला सके। सेवा भाव समूह के द्वारा आगे भी किसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने की बात कही गई। इस निमित्त सेवा भाव समूह के सदस्य बिट्टू कुमार, शिव कुमार वर्मा, रूपेश कुमार ,तीर्थंकर पासवान, बंटी ठाकुर ,विवेक मिश्रा ,गोपी यादव एवं प्रभात खबर के रिपोर्टर धर्मेंद्र गुप्ता समाजसेवी मनोज कुमार साव, जितेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...