शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

अंचल निरीक्षक के उपस्थिति में हुई लोहरसी में जमीन की मापी

अंचल निरीक्षक के उपस्थिति में हुई लोहरसी में जमीन की मापी 

Report by Dinesh Kumar mehata 


पलामू जिले के पांकी प्रखंड के लोहरसी गांव में बिगा बड़ाईक के नाम दर्ज 2 एकड़ 2 डिसमिल भूमि का मापी अंचल निरीक्षक महावीर प्रसाद के उपस्थित में सीमांकन सम्पन्न किया गया।
अंचल कार्यालय के द्वारा अंचल निरीक्षक को मजिस्ट्रेट नियुक्त करके मापी कराया गया जहाँ पिपरा टांड थाना पुलिस के सहयोग से मापी शांति पूर्वक करा दिया गया खाता 1 प्लॉट 999 का नक्शा के हिसाब से से सम्पूर्ण रकबा 2 एकड़ 2 डिसमिल है लेकिन सीमांकन मापी के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि 999 प्लाट के भूमि में कुछ लोंगो के द्वारा अतिक्रमण भी किया गया है जबकि बिलोती बड़ाईक के द्वारा निर्माण किए जा रहे भूमि में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है उक्त जमीन 999 प्लाट के सीमा के अंदर ही आता है वह अतिक्रमण क्षेत्र से बाहर से वहाँ बिगा बड़ाईक के पूर्वज के द्वारा निर्माण कार्य किया जा सकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...