सांगठनिक ताक़त ही राजनीतिक ऊंचाई प्रदान करेगा-देवनारायण प्रजापत्ति
Report by: santosh kumar prajapati
Palamu: डाल्टेनगंज-झारखण्ड प्रजापत्ति(कुम्हार) महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापत्ति के सांगठनिक कार्यकुशलता के बदौलत आज भाजपा जैसी बड़ी पार्टी के ओ बी सी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पलामू जिला प्रवास के दौरान अविनाशदेव सदस्य झारखण्ड माटीकला बोर्ड झारखण्ड सरकार के पारिवारिक अतिथि रात्रि विश्राम किये। पलामू जिला कमिटी के सदस्य आतिथ्य सत्कार किये,झारखण्ड माटीकला बोर्ड के प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर में एक सादे समारोह आयोजित कर अपने समाज के अध्यक्ष व उच्च पदों पर आसीन होने के नाते संगठन के संरक्षक जटाधारी गुरुजी ने पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र एवं सामुहिक रूप से फूल माला देकर भब्य स्वागत किये। पलामू जिला कोर कमिटी को संबोधित करते देवनारायण प्रजापत्ति ने कहा अविनाशदेव उगते हुए समाज का सूर्य है जिसका रौशनी पूरे समाज को मिलेगा और वर्षो वर्ष तक यह दबा कुचल वंचित वर्ग लाभान्वित होगा। शर्त सिर्फ एक है निजी स्वार्थ निजी नुकसान व दिलेरी से अपना घटा को बर्दाश्त करते सार्वजनिक हित में चट्टानी एकता के साथ अपने नेता के एक आवाज पर दौड़ पड़ना होगा। पलामू आज अग्रणी भूमिका निभा रहा है कुछ अराजकतावादी लोग ईर्ष्यावश मसलने पर पड़े हैं किंतु अविनाशदेव फ़ौलाद का नाम है जो धरती के फाड़ कर इस्पात के गहरा सुर्ख लाल गुलाब का फूल खिलायेगा। सामाजिक संगठन का अंतिम रूपांतरण राजनीति है जहां से सभी रास्ते निकलते हैं और मंजिल मिलती है।जबतक हमारा समाज राजनीति का दामन नहीं थामहेगा बेशकीमती शहादत नहीं देगा सदियों तक ग़ुलामी के जंजीर में जकड़ा रहेगा जिसका खामियाजा सदियों भुगतना पड़ेगा। सांगठनिक ताक़त ही राजनीतिक ऊंचाई प्रदान करेगा इसलिए अपने नेता के हाथों को मजबूत करें और समाज बदलने में अपनी महती भूमिका निभाएं।
राष्ट्रीय नेता देवनारायण जी के ओजस्वी वक्तव्यों को जिन्होंने आत्मसात किया वे हैं सर्वश्री शंकर प्रजापत्ति, संजय प्रजापत्ति, सत्येंद्र प्रजापत्ति,अनूप प्रजापत्ति, अमरेश प्रजापत्ति,कमलेश प्रजापत्ति, कमलेश गुरुजी,प्रभा देवी,चंदन गुरुजी,राजमुनि प्रजापत्ति,कार्तिक प्रजापत्ति,अरविंद प्रजापत्ति सहित अन्य युवा जो एकमुश्त करतल ध्वनि से अविनाशदेव को विधानसभा में ग़रीबों के मुखर आवाज़ के वास्ते समर्थन करते संकल्प लिये और नारा दिये-जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें