DSS के सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि अपने ग्रामीण क्षेत्रों के आवश्यक जनसमस्याओं को एकत्रित करें
गिद्धौर प्रखंड के तमाम DSS डीएसएस कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि आप अपने ग्रामीण क्षेत्रों के आवश्यक जनसमस्याओं को एकत्रित करें।
जल्द ही गिद्धौर प्रखंड DSS प्रतिनिधित्व मंडल प्रखंड के तमाम पंचायतों एवं गांव के जन समस्या को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं मंत्रियों से मुलाकात कर अपने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के जनसमस्याओं जैसे-सड़क समस्या,पेजल समस्या, शौचालय समस्या,शिक्षा समस्या,कृषि समस्या, स्वास्थ्य समस्या,बेरोजगार समस्या,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,राशन(जन वितरण) समस्या,आवास समस्या एवं लंबे समय से सरकारी लाभ ना मिलने साथ ही साथ अन्य जनसमस्याओं के बारे में अवगत कराएंगे साथ ही साथ DSS गिद्धौर प्रखण्ड प्रतिनिधित्व मंडल कई विभागीय मंत्री एवं अपने चतरा जिला के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात कर अपने क्षेत्र के जनसमस्याओं से अवगत कराने वाले है,
DSS दुर्गा सोरेन सेना क्षेत्र के विकास और लोगों के हक के लिए बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका यदा करती रहती है, DSS यह एक सामाजिक संगठन है जो लोगों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ती है,
अगर आपके क्षेत्र में भी किसी प्रकार के जनसमस्या है तो आप जल्द से जल्द गिद्धौर प्रखंड के DSS मुख्य संयोजक प्रभारी से संपर्क करें,
DSS गिद्धौर प्रखण्ड मुख्य संयोजक प्रभारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें