मंगलवार, 18 जनवरी 2022

बिज गुणन प्रक्षेत्र कृषी फार्म में 86मजदुरो का पांच माह का मजदुरी बाकी मजदुरो ने किया हंगामा ।।

बिज गुणन प्रक्षेत्र कृषी फार्म में 86मजदुरो का पांच माह का मजदुरी बाकी मजदुरो ने किया हंगामा 

Report by Ostaj ansari 

भवनाथपुर बनसानी पंचायत के कच्छरवा गाँव स्थित बीज गुणन प्रक्षेत्र कृषि फार्म में काम कर चुके 66 महिला व 20 पुरुष मजदूरो का पिछले पांच माह का लगभग 60 हजार रूपये का मजदूरी बकाया है। मजदूरी भुगतान को लेकर मंगलवार को कृषि फार्म पर मजदूरो ने जमकर हंगामा किया। मौके पर उपस्थित मजदूर मालती देवी, चिंता कुंवर, सिम्पा देवी, सुचिता कुमारी, अमृत पासवान, सुरजबास देवी, छठनी देवी, पुनीता देवी, रिंकू देवी, चंद्रवती देवी, भृगुण भुंइया, सबिता कुमारी, कबिता देवी, किशा देवी समेत अन्य लोगो ने बताया कि हमसभी को कृषि विभाग की तरफ से मजदूरी हेतु कृषि फार्म पर लगाया गया था, लेकिन कार्य पूर्ण होने के पांच माह बीत जाने के बावजूद अभी तक हमलोगो का मजदूरी भुगतान नही किया गया है।विभाग द्वारा ससमय मजदूरी भुगतान नही किये जाने के चलते हमसभी मजदूर दाने दाने को तरस रहे है। जबकि कृषि फार्म के संचालक सुदीप कुमार ने बताया कि फार्म में काम करने वाले मजदूरो का मजदूरी भुगतान के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करा चूका हूँ, इसके बाद भी इन सभी मजदूरो का भुगतान नही किया जा रहा है। मजदूरी भुगतान में हो देरी से मुझे बार बार मजदूरो का कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। 
इस संबंध में पूछे जाने पर बीटीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कृषि फार्म में काम करने वाले मजदूरो की मजदूरी भुगतान हेतु सभी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। अगले 20 दिनो के अंदर उक्त सभी मजदूरो के पैसा का भुगतान कर दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...