#पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के कसमार पंचायत में कोरोना का वैक्सीन दिया गया।
जहा नेहरू युवा केन्द्र पलामू राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रखंड तरहसी अविनाश कुमार एवम् कसमार पंचायत के मुखिया निहोरा सिंह ने प्रथम डोज लिया ।
कोरोना का पहला डोज लेने के बाद मुखिया निहोरा सिंह व अविनाश कुमार ने लोगों से अपील किया कि कि हमने तो प्रथम रोज ले लिया आप सभी भी सही समय vaccine le ले।
डरे नहीं वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
करोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है जिसका थर्ड स्टेज अभी आना बाकी है जिसके लिए सरकार ने तमाम तैयारियां कर ली है आप भी खुद को तैयार रखें और करोणा से लड़ने के लिए वैक्सीन जरूर ले ,क्योंकि यह वैक्सीन करोना से लड़ने में 90% तक कारगर है अगर आप करोना का वैक्सीन लिए हुए रहेंगे तो आपको करोना से मौत नहीं होगी और आप सुरक्षित अपना जीवन जी सकेंगें
मौक़े पर कसमार पंचायत के मुखिया श्री राम निहोरा सिंह, कसमार पंचायत के रोजगार शेवक नवल किशोर पांडे, डीलर अजय कुमार सिंह, किसान मित्र मुकेश कुमार,धर्मीजित यादव, सहित कई लोग मौजूद थे।
रीपोर्ट नवीन कुमार सिंह की✍️✍️✍️✍️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें