घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस।
चंदन कुमार दुबे की रिपोर्ट //खरौंधी:- मैं आपको बताते चलूं कि खरौंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत अरंगी पंचायत स्थित पंडा नदी में आई भयंकर बाढ़ के चलते एक स्थानीय व्यक्ति भरी सिंह उम्र तकरीबन 55 वर्ष धारा की तेज़ आगोश में लापता हो गया। बताते चलें कि मंगलवार से हीं हो रही मूसलाधार बारिश से तकरीबन सभी नदियां उफान पर हैं। इसी बीच अरंगी पंचायत के स्थाई निवासी भरी सिंह नामक व्यक्ति जो नदी को पार कर रहा था, उसी दरमियान कुछ पेड़ की डाली तथा टहनियों में उलझ कर बहता चला गया , वहीं जब स्थानीय लोगों को पता चला तो उन्होंने काफी कड़ी मशक्कत की लेकिन उनकी मेहनत विफल हुई, उक्त व्यक्ति का कहीं सुराग नहीं मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने खरौंधी थाना प्रभारी राहुल कुमार मिश्रा को दूरभाष के जरिए उक्त बातों से अवगत कराया जिसके बाद स्थानीय थाना प्रभारी ने अपने सभी दल बल के साथ घटनास्थल पर जाकर घटना का मुआयना किया , तथा भरी सिंह नामक व्यक्ति जो धारा की तेज आगोश में लापता था उसकी काफी खोजबीन की गई , जिसके बाद भी अभी तक उसका कोई पता नहीं है। थाना प्रभारी राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि धारा की तेज प्रवाह के चलते उक्त व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है और हम लोग अभी तक भी खोज में में जुटे हैं तथा मैं केतार थाना प्रभारी को सूचना भी दे दिया हूं। साथ ही साथ उन्होंने कहा के अभी खोज भी समाप्त नहीं हुई है कल पुनः उक्त व्यक्ति की तलाश की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें