बिना सड़क बने लाभुक कर रहे निकासी ।
चंदन कुमार दुबे// (गढ़वा )खरौंदी :- गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड अंतर्गत चंदनी पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे तकरीबन सभी सड़क निर्माण का हालात काफी जर्जर बना हुआ है, जिस पर स्थानीय पदाधिकारी तथा प्रतिनिधियों का कोई ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है साथ ही साथ बताते चलें कि समाजसेवी राजीव कुमार दुबे ने कहा के हमारे पंचायत के सभी मनरेगा से निर्मित सड़क जिस पर केवल मिट्टी तथा मोरम का छिड़काव किया गया है। साथ ही साथ आपको बताते चलूं कि चंदनी पंचायत के विभिन्न सड़क जैसे कि पंचायत भवन से पीपरदाहा घाट तक सड़क काफी जर्जर स्थिति में है, वही पंचायत भवन से मगर रहा गोमती नदी होते सिलवटिया तक जाना भी मुश्किल सा हो गया है क्योंकि सड़क का हालात भी काफी दयनीय बना हुआ है। मैं आपको यह भी बता दूं कि मनरेगा सड़क निर्माण से पहले ही लाभुकों के द्वारा पैसे का निकासी कर लिया जा रहा है तो था जो गरीब परिवार से हैं उन्हें ब्लॉक परिसर में 4 दिन में 10 बार बुलाया जाता है।
मौके पर चंदनी पंचायत के स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें