टंडवा उद्योग नगरी का दुर्दशा पर जिम्मेवार कौन...?
एनटीपीसी बराज निर्माण के बाद टंडवा क्यूं बन रहा हैं टापू...?,,,,,,,
बराज निर्माण घनी आवादी ईलाके से दूरी पर निर्माण मांग पर क्यों नहीं सुना प्रबंधन व नेता...?,,,,
नीतेश कुमार //चतरा :- टंडवा एनटीपीसी द्वारा नवनिर्मित बराज का पानी रोके जाने से टंडवा के ग्रामीणों व व्यसाइयो पर कहर बन कर टूटा है। नदी का पानी टंडवा बाजार टांड़ में स्थित कई घरों व दुकानों में पानी घुस गया है। जिससे लाखों रुपए की क्षति हुई है। बाजार टाँड़ निवासी गोपाल कसेरा ,राजेन्द्र नायक,स्यामसुंदर नायक,तथा दर्जी मुहल्ला में भाजपा नेता मिथलेश गुप्ता समेत कई गरीब के आशियाने में जल जमाव हो गया है। पानी भरने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग एनटीपीसी प्रबंधन व स्थानीय नेताओ को कोष रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ स्थानीय नेताओं के कारण ही यह दुर्दशा हो रही है। नेताओं ने ठेकेदारी लेने के चक्कर मे एनटीपीसी के गोद जा बैठे है। लोगो ने बराज का फाटक खोलने की मांग किया है।
एनटीपीसी ईडी असिम गोश्वामि के बयान पर झामुमों जिला संयोजक मंडली का पलटवार
झामुमों के चतरा जिला संयोजक मंडली के संतोष नायक ने एनटीपीसी प्रबंधन के बयान पर पलटवार किया हैं। कहा कि पूर्व में कई बार सप्ताह भर के बारिश में किसी घरों व दुकानों में ना ही पानी घुसती थी,ना ही आवागमन में परेशानी होती थी। जब से बराज का निर्माण हुआ है तब से बरसात के मौसम में यह यह दुर्दशा हो रही हैं। साथ ही आसपास के लोग सदमे में हैं। एनटीपीसी स्थानीय दलाल को अपना गिरफ्त में लेकर टंडवा को टापू बनाने व ठेकेदारी का दुकानदारी चलाने को लेकर कुछ ही दूरी पर बराज का निर्माण करा दिया हैं। जिससे ग्रामीणों व व्यसाइयो पर कहर बन कर टूट रहा हैं। श्री नायक ने प्रबंधन से बारिश के मौसम में बराज के फाटक खोलने की मांग किया है।
सुभाष यादव ने एनटीपीसी से मुआवजे की मांग किया
राजद प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव ने एनटीपीसी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही दर्जनों घर व दुकानों में पानी घुस गया और काफी क्षति हुई है। जहा मौसम विभाग ने पूर्व में ही भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया था। इसके वावजूद प्रबंधन ने बराज का फाटक बंद किए रखा है। झामुमों के संयोजक मंडली और राजद प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने एनटीपीसी प्रबंधन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की मांग किया है उन्होंन जिला प्रशासन को भी मामले को संज्ञान लेने की अपील किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें