पांकी से दिनेश कुमार मेहता की रिपोर्ट
कहते हैं ना कि जब ठान ले कुछ करने का तो फिर कोई उसे रोक नहीं सकता ऐसा ही वाकया पांकी विधानसभा के विधायक के साथ हुआ उन्होंने पांकी डालटेनगंज पथ की मरम्मत के लिए बार- बार विभाग को आग्रह किया लेकिन उनकी अर्जी सुनने में लेट हो रही थी उनके बात को अनसुना किया जा रहा था जिसके बाद विधायक मेहता ने साफ शब्दों में कह दिया कि अगर विभाग इस रोड को नहीं बनाती है तो हम खुद के पैसे से इस रोड की मरम्मती किसी तरह करवाएंगे तो विभाग ने मजबूर होकर स्वीकृति दिया जहां
पलामू प्रमंडल के पाकी से डाल्टनगंज मुख्य पथ जो लोगों के लिए जीवनरेखा साबित होती है वह काफी जर्जर हो चुकी थी जिसके लिए विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता ने पांकी से डालटनगंज मुख्य पथ की मरमती कार्य की शुरुआत नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड के ग्राम कुन्दरी से पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पूजा अर्चना कर सड़क मरम्मति की शुरुआत किया
विधायक डॉ मेहता ने कहा कि पांकी डालटनगंज मुख्य पथ काफी जर्जर हो चुका था। जगह-जगह गड्ढे बन गए थे ।।
जर्जर सड़क होने के कारण राहगीर सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। औऱ कहा की जर्जर सड़क को देखते हुए पांकी से डालटनगंज तक सड़क मरम्मती का कार्य किया जा रहा है। सड़क मरम्मति कार्य होने से सड़क से आवागमन करने वाले राहगीरों में काफी खुशी की लहर है
उन्होंने मीडिया से बात करते हो यह भी बताया कि यह रोड मरम्मत का कार्य केवल 20 लाख रुपए का है जिसके बाद भी हमारे प्रयास से बहुत ही अच्छा मरम्मत करवाया जाएगा 2019 में इस रोड का मरम्मती कार्य के लिए लगभग ₹90 लाख की स्वीकृति विभाग के द्वारा दिया गया था जिसके बाद भी रोड का मरम्मत ना के बराबर हुआ था और आज 20 लाख रुपए में है यह रोड चलने लायक बना दिया जाएगा !अगर आप सभी का सहयोग रहा तो आने वाले दिनों में इस रोड का एनएच में जोड़ने के बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई है
उन्होंने इसकी स्वीकृति देने की बात भी मंजूर की है
आने वाले एक-दो साल में ढाई सौ करोड़ रूपया से हाइवे बनवाने का काम होगा !आज डॉक्टर मेहता के कार्य के आगे एक कहावत सही हुआ कि कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता एक बार तबियत से पत्थर तो उछालो यारो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें