सोमवार, 26 जुलाई 2021

विधायक के जिद्द के आगे विभाग मजबूर दिया सड़क मरम्मती का करने की स्वीकृति

विधायक के जिद्द के आगे विभाग मजबूर दिया सड़क मरम्मती का करने की स्वीकृति

पांकी से दिनेश कुमार मेहता की रिपोर्ट

कहते हैं ना कि जब ठान ले कुछ करने का तो फिर कोई उसे रोक नहीं सकता ऐसा ही वाकया पांकी विधानसभा के विधायक के साथ हुआ उन्होंने पांकी डालटेनगंज पथ की मरम्मत के लिए बार- बार विभाग को आग्रह किया लेकिन उनकी अर्जी सुनने में लेट हो रही थी उनके बात को अनसुना किया जा रहा था जिसके बाद विधायक मेहता ने साफ शब्दों में कह दिया कि अगर विभाग इस रोड को नहीं बनाती है तो हम खुद के पैसे से इस रोड की मरम्मती किसी तरह करवाएंगे तो विभाग ने मजबूर होकर स्वीकृति दिया जहां
पलामू प्रमंडल के पाकी से डाल्टनगंज मुख्य पथ जो लोगों के लिए जीवनरेखा साबित होती है वह काफी जर्जर हो चुकी थी जिसके लिए विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता ने पांकी से डालटनगंज मुख्य पथ की मरमती कार्य की शुरुआत नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड के ग्राम कुन्दरी से पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पूजा अर्चना कर सड़क मरम्मति की शुरुआत किया
 विधायक डॉ मेहता ने कहा कि पांकी डालटनगंज मुख्य पथ काफी जर्जर हो चुका था। जगह-जगह गड्ढे बन गए थे ।।
जर्जर सड़क होने के कारण राहगीर सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। औऱ कहा की जर्जर सड़क को देखते हुए पांकी से डालटनगंज तक सड़क मरम्मती का कार्य किया जा रहा है। सड़क मरम्मति कार्य होने से सड़क से आवागमन करने वाले राहगीरों में काफी खुशी की लहर है
उन्होंने मीडिया से बात करते हो यह भी बताया कि यह रोड मरम्मत का कार्य केवल 20 लाख रुपए का है जिसके बाद भी हमारे प्रयास से बहुत ही अच्छा मरम्मत करवाया जाएगा 2019 में इस रोड का मरम्मती कार्य के लिए लगभग ₹90 लाख की स्वीकृति विभाग के द्वारा दिया गया था जिसके बाद भी रोड का मरम्मत ना के बराबर हुआ था और आज 20 लाख रुपए में है यह रोड चलने लायक बना दिया जाएगा !अगर आप सभी का सहयोग रहा तो आने वाले दिनों में इस रोड का एनएच में जोड़ने के बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई है 
उन्होंने इसकी स्वीकृति देने की बात भी मंजूर की है 
आने वाले एक-दो साल में ढाई सौ करोड़ रूपया से हाइवे बनवाने का काम होगा !आज डॉक्टर मेहता के कार्य के आगे एक कहावत सही हुआ कि कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता एक बार तबियत से पत्थर तो उछालो यारो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...