पिछुलिया नाला एवं खैरी नदी खतरे के निशान से ऊपर
सराजुद्दीन अंसारी //पिपराटांड़ :- आप को बताते चलें डिजिटल इंडिया की बात करने वाला देश। पलामू में अभी भी ऐसा जगह है जहां किसान मजदूर जो सुदूरवर्ती इलाकों में लोग दिन चर्या कैसे बिताते हैं इसका कोई भी जनप्रतिनिधि शुद्ध तक नहीं लेते है!!
आपकों ज्ञात है पलामू जिले के पाकी प्रखंड अंतर्गत पिपराटांड़ थाना एवं तरहसी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर खैरी नदी स्थित है। जो उस पार बसे लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या है इस नदी के रास्ते बहेरा से इमामगंज वाया (चिड़ी, गौरवा , जसपुर ) आवागमन होता है इस नदी में पुल बनाना अतिआवश्यक है, आज व्यक्ति को मौत के मुंह से बचाया गया है , बारिश बहुत ही तेज थी मैं बारिश के वजह से न्युज रिकॉर्डिंग करने में परेशानी हुई बहते हुए व्यक्ति को बचाने में कैमरा कैच नहीं कर पाया।
बहेरा निवासी डॉ इमरोज़ आलम का घर हुआ छतिग्रस्त बाल बाल बचे डा० के परिजन, ऐसे में कई गांवों का संपर्क टूट चुका है बारिश रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं समाचार लिखे जाने तक दोनों नदियों में बारिश खतरे के निशान से ऊपर बह रही है
बारिश से किसानो को रोपाई किये हुए धान को काफी नुकसान हुआ है खेतों में पानी आवश्यकता से अधिक बह रहा है ऐसे में धान रोपाई बंद है!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें