गुरुवार, 19 अगस्त 2021

बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग का छापा JE संतोष मंडल ने किया 115 लोगों पर मुकदमा ,बिजली विभाग में पलामू के JE संतोष कुमार मंडल का बना एक देश भर में पहला रिकॉर्ड।।

बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग का छापा JE संतोष मंडल ने किया 115 लोगों पर मुकदमा

बिजली विभाग में पलामू के JE संतोष कुमार मंडल का बना एक देश भर में पहला रिकॉर्ड

 रिपोर्ट दिनेश कुमार मेहता //पलामू:- कर दिखाओ कुछ ऐसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा यह कहावत आज पलामू के एक जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार मंडल के द्वारा सही साबित कर दिया गया आपको बताते चलें कि
पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर गर्दा समेत अनेकों गांव में लोगों के द्वारा अवैध रूप बिजली चोरी करके लोग अपने घरों को उजाला कर रहे थे वही बिजली विभाग के जेई संतोष कुमार मंडल के द्वारा सघन छापेमारी कर 115 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई और सभी का कनेक्शन काटा गया ऐसा छापेमारी पूरे देशभर के इतिहास में पहली बार हुआ है जहां एक जूनियर इंजीनियर संतोष मंडल के द्वारा 115 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया और सभी लोगों पर बिजली विभाग के द्वारा लगभग साढे 26 लाख का जुर्माना लगाते हुए उनके कनेक्शन को काटा गया ऐसे में संतोष कुमार मंडल ने बताया कि बिजली चोरी अपराध है जिससे सभी को बचना चाहिए और सभी को अपने घरों में कनेक्शन करवा कर ही बिजली जलाना चाहिए हर घर में मीटर लगाकर मीटर के माध्यम से ही बिजली जलाएं ताकि सरकार को बिजली बिल लेने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े आपको बताते चलें कि झारखंड में लगभग ₹70 अरब की बकाया राशि के के कारण झारखंड सरकार को बिजली का बकाया देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार मंडल का गृह जिला दुमका में है और वह जूनियर इंजीनियर के पद पर डाल्टनगंज ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत हैं जिनका आज कार्य करने का तरीका से पूरा देश भर में एक रिकॉर्ड बना जो पहले किसी के द्वारा नहीं किया गया था आज पूरा बिजली विभाग को ऐसे जूनियर इंजीनियर पर नाज हो रहा है अगर इसी तरह के सच्चे और ईमानदार जूनियर इंजीनियर पूरे देश भर में हो जाएंगे तो बिजली विभाग पूरी तरह दुरुस्त हो जाएगा और कभी भी पूरे झारखंड समेत देश में भी बिजली को लेकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और लोगों को समय पर बिजली मिलती रहेगी जिससे सभी लोगों को गर्मी के मौसम में निजात मिलेगा और हर तरह की सुख सुविधा मिलेगी ऐसे भी केंद्र सरकार का नारा हैै।


 सबका साथ सबका विकास तो अगर सभी ग्रामीण और सभी समझदार लोग अपना बिजली भी उसका समय भरकर बिजली का सही उपयोग करेंगे तो आने वाले दिनों में बिजली की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा बहरहाल जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार मंडल ने बताया कि सभी लोगों को जिन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है वह अपना पैसा बिजली ऑफिस में जमा करके उचित कटवा करके फिर से बिजली जला सकते हैं उसके बाद उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा इस छापेमारी के बाद चैनपुर प्रखंड के लोग समेत पूरे झारखंड के लोग बिजली विभाग बिजली को लेकर कितनी सतर्कता बरतते हैं यह देखने वाली बात होगी इस पर हमारी नजर बनी रहेगी तब तक आप देखते रहिए न्यूज़ 40

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...