कोरोना वायरस संक्रमण के नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर झारखण्ड में भी अलर्ट जारी किया गया है। अगर अंतरराष्ट्रीय यात्री पॉजिटिव मिलेंगे, तो उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का आदेश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र और डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देश के अनुरूप झारखण्ड को भी अलर्ट पर रखा गया है। सभी जिलों के उपायुक्तों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश है।खासकर बाहर से आनेवाले यात्रियों पर नजर रखने को कहा गया है। राज्य सरकार ने विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। ऐसे में हाई रिस्क वाले देश या क्षेत्राें से आनेवाले लोगों पर नजर रखी जायेगी। यह निर्देश 01 दिसम्बर 2021 से पूरे राज्य में लागू हो जायेगा। वहीं उपायुक्तों काे कहा गया है कि वह अपने-अपने जिला में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराये। वहीं कोरोना के टीकाकरण में तेजी लाने और शतप्रतिशत टीकाकरण पर जोर दिया गया है। विभाग ने आदेश दिया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आनेवाले लोगों की RTPCR जांच करानी होगी। साथ ही विदेश से आनेवालों की कांटैक्ट ट्रेसिंग भी करनी है। जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जायेंगे, उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भी भेजा जायेगा।
मंगलवार, 30 नवंबर 2021
COVID19: कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' को लेकर सतर्क हुई झारखण्ड सरकार
COVID19: कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' को लेकर सतर्क हुई झारखण्ड सरकार
शुक्रवार, 19 नवंबर 2021
राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐलान, "संसद सत्र में वापस लिए जाएंगे तीनों कृषि कानून
राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐलान, "संसद सत्र में वापस लिए जाएंगे तीनों कृषि कानून
_राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के खास अवसर पर तीन नए विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी। आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है। ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है। आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आंदोलन पर बैठे लोगों को प्रकाश पर्व पर घर वापसी की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में अगले तीन से चार महीनों में विधानसभा चुनाव होना है।_
रविवार, 14 नवंबर 2021
गरीबों के मसीहा पूर्व मंत्री मधु सिंह की जयंती पांकी प्रखण्ड के ग्राम बांदुबार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में 14 नवम्बर को मनाई जाएगी।
गरीबों के मसीहा पूर्व मंत्री मधु सिंह की जयंती पांकी प्रखण्ड के ग्राम बांदुबार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में 14 नवम्बर को मनाई जाएगी।
Report by:- balisatar singh
पलामू जिला के पांकी प्रखण्ड के सुंड़ी पंचायत के बांदुबार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में 14 नवम्बर 2021 रविवार को सुबह 10 बजे झारखण्ड सरकार के पूर्व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री मधु सिंह की जयंती मनाई जाएगी। पूर्व मंत्री मधु सिंह के संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व मंत्री मधु सिंह त्याग और बलिदान के प्रतीक थे। इनके आंदोलन से ही पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता को शोषण से मुक्ति मिला।मधु सिंह ने अपने जीवन काल में गरीबों, शोषितों और वंचितों का मसीहा बनकर क्षेत्र में जन आंदोलन खड़ा करने का काम किया। मधु सिंह का जयंती समारोह कार्यक्रम में डालटनगंज विधानसभा के विधायक आलोक कुमार चौरसिया भी भाग लेंगे। पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक लाल सूरज ने कहा कि पूर्व मंत्री मधु सिंह के अरमानों को पूरा करना हम सबका कर्तव्य है इसलिए भाजपा नेता लाल सूरज ने पांकी विधानसभा के ग्रामीण जनता से अधिक से अधिक संख्या में बांदुबार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शामिल होने का अपील किए।_
गुरुवार, 11 नवंबर 2021
निचितपुर में एक आवास पर हमला,फायरिंग, कतरास पुलिस जाँच में जुटी
निचितपुर में एक आवास पर हमला,फायरिंग, कतरास पुलिस जाँच में जुटी
Report by :- Amit Kumar
कतरास थाना क्षेत्र के निचितपुर निवासी शंकर जायसवाल व रंजीत जायसवाल के घर तीस चालीस युवकों ने हमला कर दिया.घर में तोड़फोड़ कर कई राउंड फायरिंग की.सूचना मिलने पर कतरास थानेदार रास बिहारी लाल व अन्य पहुचे ओर मामले की छानबीन शुरू कर दी. क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी है.श्यामडीह पेट्रोल पंप के पास भी एक युवक की जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया गया है.घटना बुधवार की रात गांधी चौक में घटी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है.बताते चले की कतरास थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैँ और क्षेत्र में आए दिन उत्पात मचाते रहते हैँ.
मंगलवार, 9 नवंबर 2021
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!भगवान आदित्य देव एवं छठी मईया की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।
पूजा में प्रसाद तो होता ही है। मगर छठ पूजा का प्रसाद
1. संतान के सुख के लिए रखती हैं व्रत #छठ_पूजा_का_व्रत #महिलाएं_अपनी_संतान_की_रक्षा और पूरे परिवार की सुख शांति का वर मांगाने के लिए करती हैं। मान्यता अनुसार इस दिन निःसंतानों को संतान प्राप्ति का वरदान देती हैं छठ मैया। छठ के दौरान महिलाएं लगभग 36 घंटे का व्रत रखती हैं।
2. 36 #घंटे_का_निर्जला_उपवास : इस पर्व की शुरुआत नहाय खाये से होती है जिसमें साफ-सफाई और शुद्ध शाकाहारी भोजन सेवन का पालन किया जाता है। इसके बाद सूर्य और छठी मैया को घर में स्थापित कर उनका पूजा किया गया। दूसरे दिन खरना होता है। खरना में महिलाएं नित्यकर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनती हैं और नाक से माथे के मांग तक सिंदूर लगाती हैं। दिनभर व्रत रखने के बाद शाम के समय लकड़ी के चूल्हे पर साठी के चावल और गुड़ की खीर बनाकर प्रसाद तैयार करती हैं। पूजा के बाद उसे ही खाती है और घर के अन्य सदस्यों को प्रसाद रूप में इसे दिया जाता है। इस भोजन को ग्रहण करने के बाद ही व्रती महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है। मान्यता है कि खरना पूजा के बाद ही घर में देवी षष्ठी (छठी मइया) का आगमन हो जाता है। तब तीसरा दिन और चौथा दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है जिसे सांध्य और उषा अर्घ्य कहा जाता है।
3. #संध्या_अर्घ्य : षष्ठी के दिन ही छठ पूजा और पर्व रहता है। इस दिन संध्या अर्घ्य का महत्व है। इस दिन कार्तिक शुक्ल की षष्ठी होती है। संध्या षष्ठी को अर्घ्य अर्थात संध्या के समय सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है और विधिवत पूजन किया जाता है। इस समय सूर्य अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं। इसीलिए प्रत्यूषा को अर्घ्य देने का लाभ मिलता है। कहते हैं कि शाम के समय सूर्य की आराधना से जीवन में संपन्नता आती है। शाम को बांस की टोकरी में ठेकुआ, चावल के लड्डू और कुछ फल रखें जाते हैं और पूजा का सूप सजाया जाता है और तब सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसी दौरान सूर्य को जल एवं दूध चढ़ाकर प्रसाद भरे सूप से छठी मैया की पूजा भी की जाती है। बाद में रात्रि को छठी माता के गीत गाए जाते हैं और व्रत कथा सुनी जाती है।
4. #सूर्योदय_से पहले नदी के घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। षष्ठी के दूसरे दिन सप्तमी को उषाकाल में सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है जिसे पारण कहते हैं। अंतिम दिन सूर्य को वरुण वेला में अर्घ्य दिया जाता है। यह सूर्य की पत्नी उषा को दिया जाता है। इससे सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है। पूजा के बाद व्रति कच्चे दूध का शरबत पीकर और थोड़ा प्रसाद खाकर व्रत को पूरा करती हैं, जिसे पारण या परना कहा जाता है। यह छठ पर्व का समापन दिन होता है। यह मुख्य रूप से यह लोकपर्व है जो उत्तर भारत के राज्य पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग ही मनाते हैं। यहां के लोग देश में कहीं भी हो वे छठ पर्व की पूजा करते हैं।
आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई पूरे नगर वासियों को🙏🚩
🙏छठी मैया के महिमा अपरम्पार
🙏जय छठ मैया 🙏
Team :- NEWS 40 JHARKHAND
Advertisement👇👇
शनिवार, 6 नवंबर 2021
पूर्व विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया।।
पूर्व विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया।।
पूजा कमेटी के सदस्यों ने मौजूद आए सभी अतिथियों को चुनरी एवम् पगड़ी दे कर सम्मानित किया।
पलामू जिले के पाकी प्रखंड के पिपराटांड थाना क्षेत्र के ग्राम गोंगो मे लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर पांकी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने संस्कृतिक कार्यकर्म का फिता काट कर उद्घघाटन किया।
मौके पर बिट्टू सिंह ने पूजा कमिटी के सदस्यों सहित सभी समस्त क्षेत्रवासियों को काली पूजा की हार्दिक शुभकामना देते हुए, अपने भविष्य के आने वाले दिनों के बारे में चर्चा की और अपनी काम की विवेचना करते हुए लोगों को फिर से मौका देने की बात कही और उधर सांस्कृतिक कार्यक्रम टीम की ओर से आए हुए उमाशंकर मिश्रा के ग्रुप के द्वारा एक से एक गीत का प्रदर्शन कर दर्शकों को झुमाया।
मौके पर मंच संचालन कर रहे सतीश सिंह, पगार मुखिया पति रणधीर सिंह, जिला परिषद सदस्य राजू सिंह चौहान, नौडीहा पंचायत के भावी पचायत समिती प्रिंश सिंह उर्फ़ अविनाश सिंह, पूजा समिती अधयक्ष धीरेंद्र सिंह, बलराम सिंह, राजन सिंह, नवनीत सिंह, साथ कई गणमान्य लोग सहित दर्जनों दर्शक लोग मौजुद थे ।
न्यूज़ 40 से शुभम् की रिपोर्ट।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी
विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी Report by santosh kumar prajapati भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...
-
विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी Report by santosh kumar prajapati भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...
-
भवनाथपुर कांडी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक घायल।। ओस्ताज अंसारी की रिपोर्ट गढ़वा जिले के भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य मार्ग पर द...
-
खेतों में उतरे किसान समय पर मौसम हुआ बेईमान #पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी इलाकों में धान की...