पलामू जिले के पांकी प्रखंड में बिजली विभाग में हो रहे अनियमिता के खिलाफ इंकलाबी नौवाजन का 60 घंटा से धरना चल रहा था।धरना को समाप्त करते समय निम्लिखित मांगो पर पांकी कनियाभियन्ता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू द्वारा सहमति जताई गई।
1 बिजली कर्मचारी सुमन कुमार के द्वारा मीटर देने के नाम पर 1000 से 1500 रुपया प्रति व्यक्ति लिया गया है।
2 बिजली विभाग के कर्मचारी सुमंत कुमार द्वारा केस कर देने के नाम पर ग्रामीणों से 2000 से 5000 तक अवैध वसूली की खुली मांग किया जा रहा है जो साक्ष्य के रूप में रिकॉर्डिंग है।
3 बिजली विभाग में वसूली में संलिप्त कर्मचारी पर करवाई हो।
4 किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली मुहैया करो एवं अवैध बिजली वसूली पर रोक लगाओ।
5 ग्रामीणों को मुफ्त कनेक्शन के लिए हर पंचायत में कैंप लगाओ।
6 पाकी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 5:00 बजे से राते 12:00 बजे तक अनिवार्य रूप से बिजली देने की गारंटी करो।
7 क्षेत्र में जर्जर तारकोल को अविलंब बदल कर घटने वाली घटना पर रोक लगाओ।
प्रखंड के कई इलाके में एक ही व्यक्ति को दो दो कनेक्शन कर दिया है इसमें जांच कर एक किया जाए।
धरना समाप्त को संबोधित करते हुवे इंकलाबी नौजवान सभा के इजहार अली हैदर ने कहा कि अभी के समय में पांकी बिजली विभाग की हालत दैनीय हो गई है।अगर इन मांगों पर 1 सप्ताह के अंदर करवाए नही हुवी तो फिर से आंदोलन करेंगे। मौके पर भाकपा माले नेता बि एन सिंह ने कहा कि यहां के कर्मचारी बिजली बिल नाम पर अवैध वसूली करते रहते है और ग्रामीणों को परेशान करते रहते है।यहां के बहुत से ग्रामीणों को 2 कनेक्शन है जो जल्दी से एक कनेक्शन बिजली विभाग हटा दे।
भाकपा माले जिला सचिव आर एन सिंह ने कहा कि अगर पांकी बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं सुधरेंगे नौजवानो का आंदोलन तो अभी झांकी है अगर ये सभी मांग पर 1 सप्ताह के अंदर करवाए नही होगी तो आर वाय ए के साथ भाकपा माले भी उग्रआंदोलन करने को बाध्य होगी।जिसका जिमेदवार बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू होंगे।
मौके पर आइसा नेता त्रिलोकी नाथ, गुड्डू कुमार, अरुण कुमार प्रजापति, विजय कुमार, निरंजन कुमार पासवान, अजय कुमार सिंह ( गुरुजी ),संतोष कुमार, अरविंद कुमार, रानी देवी, मनोज कुमार सिंह, सन्नी कुमार सोनी, रौशन कुमार, पिंटू, उदय कुमार, प्रमोद भुइंया, छोटू, रोहित इत्यादि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें