गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

सिरोमणी संत गुरु रविदास व्यक्ति नहीं हमसभी मनुष्यों का विचार थे कन्हाईलाल।

सिरोमणी संत गुरु रविदास व्यक्ति नहीं हमसभी मनुष्यों का विचार थे कन्हाईलाल ।
 
Report by Dharmendra Kumar saw

पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के ग्राम कसमार अम्बेडकर महाला में कलश यात्रा के साथ धूम धाम से मनाया गया रविदास जयंती के मौके पर भाजयुमो तरहसी मंडल अध्यक्ष कन्हाई लाल सिंह ने कलश यात्रा में भाग लिया और लोगों को संबोधित करते कहा की गुरु रविदास जी संत परम्परा के महान संत व परम यानी थे, और जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक रविदास की का नाम रहेगा संत रविदास जी व्यक्ति नहीं हमसभी लोगों का विचार थे उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने अपना पूरा जीवन बिताए और उच्च नीच भेद भाव को मिटाने में अपना सम्पूर्ण जीवन लगाएं अपनी कवि के माध्यम से समाज को संदेश देने का काम किए इस लिए अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि गुरु रविदास जी की विचारों को पढ़ कर अपनी जीवन व समाज को अच्छा दिशा व दशा बदल सके।
 मौके पर उपस्थित गिरेंद्र सिंह,नागेन्द्र सिंह कमिटी के कमलेश रवि (शिक्षक), कृष्ण रवि, रामजी रवि,अखलेश रवि सिपाही, बिंदेश रवि,दिवाकर रवि,राजकुमार मेहरा ,सुरेन्द्र रवि राजेन्द्र,सकेंद्र, प्रभु, शुदर्षण रवि,मनु रवि पिंटू,अजय, उत्तम, गौतम, यशवंत, रमेश,कमेश,धनेश , चरणजीत,मिथलेश,अनिल, नीरज, विकाश,विनोद,आदि महिलाएं सहित अन्य रविदास परिवार के लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...