सहायक सूत्र// चतरा:- कल 10-02-2022 गिद्धौर प्रखंड के ग्राम सिंदुआरी कला में शिव मंदिर भव्य उद्घाटन कार्यक्रम एवं प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का आगाज हो गया साथी आज ग्राम सिंदुआरी कला के सैकड़ों शिव भक्तों ने जल यात्रा मे भाग लिया शिव कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने कलश लिया साथी विद्वान पंडितों के द्वारा विधिवत पूजा पाठ करा कर कलश को पूरे गांव में भ्रमण भक्ति संगीत के साथ हजारों शिव भक्तों के साथ किया गया,अगले 4 दिन तक चलने वाला यह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में कई प्रकार के भक्ति संगीत एवं प्रवचन कार्यक्रम रखा गया है, ग्रामीणों में काफी हर्ष और उत्साह देखी जा रही है क्योंकि पूरा गांव भक्तिमय हो चुका है,मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा एवं उद्घाटन करने के लिए प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान पंडित को बुलाए गए हैं,विजय कुमार दांगी के अध्यक्षता एवं निगरानी में शिव मंदिर कला के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, विजय कुमार दांगी ने बताया कि हमारे गांव के महिला पुरुष बच्चे एवं तमाम ग्रामीणों में काफी हर्ष और उत्साह है क्योंकि हमारे गांव में मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान एवं विधिवत तरीके से मंदिर के विद्वान पंडितों के द्वारा पूजा पाठ करते हुए मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि इस भव्य शिव मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के दरमियान कई प्रकार के भक्ति प्रवचन का भी कार्यक्रम रखा गया है एवं हमारे गांव के सुख शांति समृद्धि के लिए यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है साथ ही साथ पूरे गांव के सभी ग्रामीणों इस भव्य अनुष्ठान कार्यक्रम और धार्मिक भक्ति में सराबोर हो चुके हैं अध्यक्ष ने बताया कि हमारे गांव में शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ यह कार्यक्रम का संचालन हो रहा है,ग्राम सिंदुआरी कला मे भक्ति मय का माहौल देखा जा रहा है मंदिर के चारों तरफ सुंदर सजावट से इस कार्यक्रम का शोभा और बढ़ गया है, इस शिव मंदिर उद्घाटन समारोह एवं इसके प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम को देखने के लिए दूरदराज के गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ रही है,
शिव मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए अध्यक्ष विजय कुमार दांगी के नेतृत्व में गांव के सैकड़ों युवाओं को दायित्व देते हुए टीम का गठन किए हैं जो टीम पूरे कार्यक्रम का देखरेख एवं नेतृत्व करेंगे,।
आज के इस भव्य कार्यक्रम एवं शिव जल यात्रा मे विजय दांगी,बृजेश सिन्हा,चमारी प्रसाद दांगी,प्रयाग दांगी, गौतम दांगी,विकास कुमार, निरंजन दुबे,रजनीकांत चौबे, रवि कुमार चौबे,संजय तेवारी,कैलाश राणा,रवि प्रियदर्शी,सतीश कुमार दांगी, मनोज कुमार दांगी,राजू महतो,पिंटू कुमार दांगी,सोनू कुमार दांगी,प्रदीप कुमार दांगी,पवन कुमार दांगी, शंकर साव,विश्वनाथ राम, राजेंद्र यादव,मुकेश यादव, विक्रम कुमार दांगी,केदार दांगी,मनीष कुमार,DSS गिद्धौर मुख्य संयोजक प्रभारी भाई सत्येन्द्र कुमार दांगी साथ ही कई गणमान्य लोगो एवं विभिन्न समुदायों के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे,।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें