बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

बच्चे ही देश के भविष्य है :-अविनाश देव

बच्चे ही देश के भविष्य है :-अविनाश देव

Report by santosh kumar prajapati

 संत मरियम स्कूल विद्यालय परिसर में जूनियर बच्चों का बड़ी गर्मजोशी और पूरे सत्कार के साथ स्वागत किया गया l सर्वप्रथम सभी बच्चो को तिलक और कुमकुम ,चंदन लगाकर पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिषेक किया गया lलंबे अंतराल बाद स्कूल आने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नज़र आ रहा है l इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने कहा कि किसी भी देश के बेहतर निर्माण में बच्चों की भूमिका सर्वोपरि होता है l बच्चों के मुस्कान से ही घर परिवार और स्कूलों की शोभा बढ़ती है। लगभग 2 वर्षों से विरान पड़े स्कूलों में बच्चों के आने से मानो चारों तरफ खुशियां और इन बच्चों का प्यार का मौहाल नजर आ रहा है lऐसा कहा जाता है कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं अतःलंबे समय बाद बच्चों का अपने सहपाठियों के साथ मिलना,खुलकर हंसना बातें करना,बेहतर सामाजिक और शैक्षणिक माहौल का परिचायक हैl बच्चों के सर्वांगीण विकास में स्कूल और यहां के सामाजिक माहौल का अमूल्य योगदान होता है l लंबे समय से दोस्तो , शिक्षकों और शिक्षा से दूर बच्चे लंबे समय बाद स्कूल आकार काफी खुश है l सभी शिक्षक भी अपने नौनिहालों से मिलकर काफी प्रसन्न है । कार्यक्रम को सफल बनाने में ,प्राचार्य कुमार आर्दश , उप- प्राचार्य एस बी साहा, गीताली दत्ता, फरहीन खातून, मुमताज बेगम, पुष्पी तिवारी, प्रिया सिन्हा, स्मिता बाला, पूजा अग्रवाल, शीतल प्रिया, अंशु कुमारी अलीशा गोयल, अंजली कुमारी, रेखा सिन्हा, पल्लवी कुमारी, मधु टोप्पो, सोनाली कुमारी, रश्मि सिंह, नाजिया महबूब सुमित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...