शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

प्रखंड क्षेत्र के अलावा सदर प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई मां सरस्वती की पूजा।

प्रखंड क्षेत्र के अलावा सदर प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई मां सरस्वती की पूजा।

Report by Raju Kumar Raja 

पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना सतबरवा तथा आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा और भक्ति के साथ शुरू हुई। रविवार को मुर्ति विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कष्टों को हरने तथा विद्या, ज्ञान बुद्धि प्रदान करने का आराधना किया ।इस दौरान बालिका उच्च विद्यालय सतबरवा, सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा,उमवि लोहरा पोखरी हरिजन टोला ,पुराना बस स्टैंड के अलावा कई मंदिरों तथा सार्वजनिक स्थलों के अलावा कोचिंग संस्थानों में भी वीणा पुस्तक धारणी मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया। जबकि मेदनीनगर सदर प्रखंड क्षेत्र के लहलहे, पोलपोल, सिंदुरिया समेत कई गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें कई स्कूली बच्चों के अलावा कई श्रद्धालु भक्तों ने शामिल होकर पूजा अर्चना किया। हालांकि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकार के गाइडलाइन को हर हाल में पूजा के दौरान मानने की अपील किया है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। पुरोहित अक्षय वट नाथ पाठक ने बताया कि माता सरस्वती की आराधना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...