सोमवार, 26 जुलाई 2021

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुवा सम्पन।

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुवा सम्पन।

 #चतरा जिले के लावालौंग मंडल कार्यसमिति की बैठक आज न्यू डाक बंगला लावालौंग में हुई बैठक की अध्यक्षता लावालौंग मंडल अध्यक्ष शंकर साहू ने किया एवं मंच का संचालन लावालौंग मंडल महामंत्री चुरामन प्रसाद साहू ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नरेश सिंह एवं मण्डल प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र साहू जी पूर्व जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री नवीन शाह जी उपस्थित हुए।
 बैठक में वक्ताओं ने कहा भारतीय जनता पार्टी हर हर मोदी घर घर मोदी एवं पंचायत स्तरीय, बूथ स्तर तक की बैठक करने की 30 तारीख एवं 5 तारीख को बैठक रखा गया है। एवं वर्तमान में केंद्र सरकार फ्री में वैक्सीन गाँव गाँव पहुंचा रही है एवम नवंबर माह तक घर-घर राशन फ्री में दे रही है मोदी सरकार की हर योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इस पर भी विचार हुई। एवम संघटन को मजबूत करना हमारा बूथ सबसे मजबूत, वन बूथ टेन युथ का कार्य करना है। एवं लावालौंग मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सह जिला कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार सिंह जी ने मुख्य वक्ताओ को क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराये। वही दूसरी और मीडिया प्रभारी खगेसर साहू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया
बैठक में मुख्य रूप से जिला कार्यसमिति सदस्य गोविंद ठाकुर पूर्व मण्डल अध्यक्ष बैजनाथ साहू मीडिया प्रभारी खगेश्वर साहू महामंत्री बिहारी कुमार भारती भाजयुमो अध्यक्ष विवेक केशरी भाजयुमो महामंत्री बबलू ठाकुर अनिल सिंह , सोभनाथ यादव ,रंजीत केशरी, सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चन्दन कुमार की रिपोर्ट।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...