बुधवार, 25 अगस्त 2021

दाहसंस्कार मे शामिल हुए मुखिया पत्ति सह समाजसेवी

स्वः विर मधू सिंह के करीबी रहे 90 *वर्षिय रामलाल उरांव का हुआ आकस्मिक* *निधन पूरे पंचायत मे शोक की लहर है।
पांकी//मो०हसीब:- पांकी प्रखंड के पंचायत माड़न के लालाटोला निवासी लम्बी उरांव के पिता स्वः रामलाल उरांव का हुआ आकस्मिक निधन बताया जा रहा है। कि राजस्व भूमी सुधार मंत्री स्वः मधू सिंह के करीबी माने जाते थे। उरांव एक समाजिक व्यक्तिव विचार के थे।उनके 07 पुत्र मे से 02 पुत्र का निधन हो चूका है शोक की खबर सुनकर आहत हुए मौके पर पहूंचकर माड़न पंचायत की मुखिया पति सह समाजसेवी रफीक अंसारी स्वः रामलाल उरांव के दाह संस्कार मे शामिल होकर दिवंगत की आत्मा की शांन्ति के लिए प्रार्थणा भी किए एवं परिवार वालो को संतावना दिए और दुखः सुखः मे हमेशा शामिल होने के आश्वाशन भी दिए। मौके पर उपस्थित मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफीक अंसारी ,वार्ड पार्षद पत्ति विजय उरांव,गुरुजी चंन्देश्वर राम,धनेश्वर राम,समेत कमलेश उरांव,राजेश उरांव समेत गण्यमाण सैकडो़ लोग मौजूद थे

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग का छापा JE संतोष मंडल ने किया 115 लोगों पर मुकदमा ,बिजली विभाग में पलामू के JE संतोष कुमार मंडल का बना एक देश भर में पहला रिकॉर्ड।।

बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग का छापा JE संतोष मंडल ने किया 115 लोगों पर मुकदमा

बिजली विभाग में पलामू के JE संतोष कुमार मंडल का बना एक देश भर में पहला रिकॉर्ड

 रिपोर्ट दिनेश कुमार मेहता //पलामू:- कर दिखाओ कुछ ऐसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा यह कहावत आज पलामू के एक जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार मंडल के द्वारा सही साबित कर दिया गया आपको बताते चलें कि
पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर गर्दा समेत अनेकों गांव में लोगों के द्वारा अवैध रूप बिजली चोरी करके लोग अपने घरों को उजाला कर रहे थे वही बिजली विभाग के जेई संतोष कुमार मंडल के द्वारा सघन छापेमारी कर 115 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई और सभी का कनेक्शन काटा गया ऐसा छापेमारी पूरे देशभर के इतिहास में पहली बार हुआ है जहां एक जूनियर इंजीनियर संतोष मंडल के द्वारा 115 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया और सभी लोगों पर बिजली विभाग के द्वारा लगभग साढे 26 लाख का जुर्माना लगाते हुए उनके कनेक्शन को काटा गया ऐसे में संतोष कुमार मंडल ने बताया कि बिजली चोरी अपराध है जिससे सभी को बचना चाहिए और सभी को अपने घरों में कनेक्शन करवा कर ही बिजली जलाना चाहिए हर घर में मीटर लगाकर मीटर के माध्यम से ही बिजली जलाएं ताकि सरकार को बिजली बिल लेने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े आपको बताते चलें कि झारखंड में लगभग ₹70 अरब की बकाया राशि के के कारण झारखंड सरकार को बिजली का बकाया देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार मंडल का गृह जिला दुमका में है और वह जूनियर इंजीनियर के पद पर डाल्टनगंज ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत हैं जिनका आज कार्य करने का तरीका से पूरा देश भर में एक रिकॉर्ड बना जो पहले किसी के द्वारा नहीं किया गया था आज पूरा बिजली विभाग को ऐसे जूनियर इंजीनियर पर नाज हो रहा है अगर इसी तरह के सच्चे और ईमानदार जूनियर इंजीनियर पूरे देश भर में हो जाएंगे तो बिजली विभाग पूरी तरह दुरुस्त हो जाएगा और कभी भी पूरे झारखंड समेत देश में भी बिजली को लेकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और लोगों को समय पर बिजली मिलती रहेगी जिससे सभी लोगों को गर्मी के मौसम में निजात मिलेगा और हर तरह की सुख सुविधा मिलेगी ऐसे भी केंद्र सरकार का नारा हैै।


 सबका साथ सबका विकास तो अगर सभी ग्रामीण और सभी समझदार लोग अपना बिजली भी उसका समय भरकर बिजली का सही उपयोग करेंगे तो आने वाले दिनों में बिजली की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा बहरहाल जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार मंडल ने बताया कि सभी लोगों को जिन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है वह अपना पैसा बिजली ऑफिस में जमा करके उचित कटवा करके फिर से बिजली जला सकते हैं उसके बाद उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा इस छापेमारी के बाद चैनपुर प्रखंड के लोग समेत पूरे झारखंड के लोग बिजली विभाग बिजली को लेकर कितनी सतर्कता बरतते हैं यह देखने वाली बात होगी इस पर हमारी नजर बनी रहेगी तब तक आप देखते रहिए न्यूज़ 40

सोमवार, 2 अगस्त 2021

आरक्षण मिलने की खुशी में लोगों के बिच बटी मिठाइयां!!

YouTube
आरक्षण मिलने की खुशी में लोगों के बिच बटी मिठाइयां

नन्दन कुमार//पांकी:- पलामू जिले के पांकी बाजार मे ओबीसी मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता द्वारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पिछड़ा वर्ग को 27 % आरक्षण देने खुशी जाहिर किया। पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा पलामू जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के द्वारा पांकी बाजार क्षेत्र में लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई। उन्होंने कहा की बहुत दिनों से पिछड़ा समाज इस आरक्षण से वंचित था । प्रधानमंत्री ने पिछड़ा समाज को 27 % का आरक्षण देकर बहुत बड़ा कार्य किया है इसके लिए पलामू जिला सहित पूरे झारखंड के पिछड़ा समाज बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड में अविलंब ओबीसी को 27% आरक्षण लागू करने की मांग की है। प्रधानमंत्री के द्वारा आज इस अध्यादेश को पारित करने पर पलामू जिला पिछड़ा समाज ने प्रधानमंत्री को बधाई दी है । इधर प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों में जिला महामंत्री मनोज विश्वकर्मा ,विकास चौरसिया जिला कोषाध्यक्ष प्रभु विश्वकर्मा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेन्द्र गुप्ता, जिला मंत्री राजेंद्र यादव ,चंदन प्रजापति, जिला कार्यसमिति सदस्य संकटईश्वर सिंह, प्रकाश सिंह, शंकर गुप्ता ,अनूप गुप्ता, दिलीप ठाकुर सहित कई लोगों ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

सभी विभागों में दलाल नियुक्त कर रहे हैं पांकी विधायक :-रुद्र शुक्ला

YouTubeसभी विभागों में दलाल नियुक्त कर रहे हैं पांकी विधायक :-रुद्र शुक्ला

Panki Update :- पांकी विधानसभा के बीजेपी विधायक श्री डॉ शशिभूषण मेहता जी ने सभी विभागों में अपना प्रभारी दलाल के रूप में नियुक्त किया है जिससे सभी विभागों में बिचौलियागिरी हावी हो जाएगा और इनके माध्यम से अपने कार्यकर्ता की कमाई हो उसका जुगाड़ किया जिसका भुगतान पांकी विधानसभा के ग्रामीण जनता को चुकाना पड़ेगा जिससे पांकी विधानसभा की आम जनता की जूझना पड़े और पांकी विधायक शशिभूषण मेहता जी ने जीतने से पहले पांकी विधानसभा के जनता को विकास की नई गाथा लिखने की उम्मीद दिखाई थी जो पांकी विधानसभा में विकास कोसो दूर नही दिख रहा है और बंचित है और विकास हो रहा है तो उनके निजी परिवार और निजी कार्यकर्ता का विकास हो रहा है।
युवा नेता ने कहा कि आज वर्तमान विधायक ने थाना का अंचल के प्रतिनिधि बिजली विभाग जनवितरण प्रणाली आदि का प्रतिनिधि बनाया है क्या प्रतिनधि अब तय करेंगे कि थाना अंचल कैसे चलेगा ।
विभाग पर विचौलियों को हावी हम बिल्कुल नही होने देंगे ग्रामीण जनता का सीधा काम होगा ।। 
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर (प्रोफेशनल विंग) सह पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रुद्र शुक्ला ने कहा की पांकी विधायक श्री शशिभूषण मेहता जी ने जो पूरे बिधान सभा मे विभागीय प्रभारी नियुक्त कर रहे हैं।
 जो उनके अधिकार क्षेत्र में ही नहीं है वह कोई सरकार में है ना ही कोई मंत्री हैं जो अपना प्रभारी बना रहे हैं बस केवल वो दलाल नियुक्त कर पैसा उगाही करने का तंत्र अस्थापित कर रहे हैं और पांकी विधानसभा के जनता ने विधायक के रूप में श्री शशिभूषण मेहता जी को चुना है नहीं कि उनके दलालो को ।
कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज के रूप में इसका घोर विरोध करता है ।।

तीन दिनों इलाके में बिजली हुई गुल, बिजली विभाग मौन!!

तीन दिनों इलाके में बिजली हुई गुल बिजली विभाग मौन।।

सराजुद्दीनअंसारी//पांकी:- पलामू जिले के पिपरा टांड़ थाना क्षेत्र में बहेरा, नौडीहा, बहेरवाटांड़,कोटेया जैदु , इसलाम नगर आदि गांवों बिजली बाधीत है ऐसे इन गांव के लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है बरसात का मौसम है सांप बिच्छू डसने का खतरा बना हुआ है लाईन मैन से संपर्क करने की कोशिश कि तो लाईन मैन का भी मोबाइल बंद है। आपकों बताते चलें कि इन इलाकों में अक्सर बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती है उपरोक्त गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है लोगों मोबाइल सेवा बंद है ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही कहें या संयोग सामाचार लिखें जाने तक बिजली का कोई अता-पता नहीं था।।

रविवार, 1 अगस्त 2021

पूल धंस जाने से आवागमन बाधित!!

फैजी अहमद //पांकी :- पांकी प्रखंड के पंचायत माड़न में तीन दिनों से लागातार मूसलाधार वारिश होने से मेन रोड सुरजवन व चांपी के बिचो बिच माड़न मुख्य पथ पर पूल धंस जाने से आवागमन बाधित हो गया है। व पंचायत में कई जगहो पर मकान व पूल पुलिया धवस्त हो गई हैं। मौके पर मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफिक अंसारी पहुंच कर जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की आश्वासन दिए और उन्होने सरकार से मांग भी करने का भरोसा दिलाया मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार ,सरजू पासवान गौतय, मुन्ना प्रजापति, जितन विश्वकर्मा एवं कई ग्रामीण जनता मौजूद थे। 

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...