शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी  
   
   Report by santosh kumar prajapati
 
  भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के बच्चों को समुचित शिक्षा के लिए श्रेष्ठ योजना के तहत आवासीय सुविधा देकर निशुल्क पढ़ाने की जिम्मेवारी ली है l इसी क्रम में पलामू से संत मरियम स्कूल को ऐसे बच्चों की स्थिति को संवारने और सजाने के लिए चयनित किया गया है l विद्यालय चयन के पश्चात विभिन्न बच्चों का नामांकन किया गया l नामांकित बच्चों से मिलने के लिए पलामू डीसी शशि रंजन डीडीसी मेघा भारद्वाज प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल बीते दिन संत मरियम आवासीय विद्यालय पहुंचे l बच्चों ने एक सुसज्जित संस्कार का परिचय देते हुए पुष्प वर्षा करते हुए जिले के श्रेष्ठतम अधिकारियों का स्वागत किया और इसकी अगवानी विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने किया l बेहतरीन आवभगत से जिले के अधिकारी प्रसन्नचित दिखे l उनके चेहरे के भाव से यह स्पष्ट हो रहा था की वाकई संत मरियम स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ एक बेहतर संस्कार देने वाला पलामू का एकमात्र स्कूल है l
  श्रेष्ठतम अधिकारियों और विद्यालय के निदेशक श्री अविनाश देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की l इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा" हम होंगे कामयाब श्रृंखला" की शुरुआत की गई जो आने वाले समय में अनवरत जारी रहेगी l 
  सर्वप्रथम अपने संबोधन में प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है l आप अपने जीवन में बेहतर तरीके से सही रास्ते में सही दिशा के साथ बढ़ते जाएं तो आप जरूर सफल होंगे l आप सभी इस देश के भविष्य हैं अतः जीवन में जो भी बनना हो उसे पूरा करने के लिए आपको आपके वर्तमान पाठ्यपुस्तक को पूरी रुचि के साथ गहरा अध्ययन करने की आवश्यकता है l आज का आपका अध्ययन ही आपके भविष्य का निर्णय करेगा, आपके सपनों को पूरा करने में मदद करेगा l विभिन्न क्षेत्रों को चुनने के साथ-साथ उसकी प्राप्ति हेतु अपनी पूरी ऊर्जा पढ़ाई में लगाए निश्चित तौर पर आपका भविष्य उज्जवल होगा l 
अपने संबोधन में जिले की डीडीसी महोदया ने कहा कि वर्तमान समय की आपकी मेहनत ही आपको एक सफल इंसान बनाएगी l उन्होंने बेटियों को बेखौफ पढ़ने और आगे बढ़ने की नसीहत दी l उन्होंने कहा कि आज 21वीं सदी में भी समाज महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकता है लेकिन हमें रुकना नहीं है, इन समाज के रूढ़िवादी परंपराओं से लड़ते हुए उस बुलंदी तक पहुंचना है जहां लोगों को देखने के लिए नजर ऊंची करनी पड़े l माननीय डीडीसी महोदया , विभिन्न बच्चों के पूछे गए प्रश्नों के सरल और आसान शब्दों में उत्तर दी l
   मुख्य अतिथि सह जिले के शीर्ष अधिकारी, पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन ने बच्चों को बताया कि संघ लोक सेवा आयोग में चयन के लिऐ बहुत मेधावी होना जरूरी नहीं है सामान्य विद्यार्थी भी बहुत आसानी से पास कर सकते हैं बशर्ते बुनियादी पढ़ाई को विस्तार व गहराई से अध्ययन की आवश्यकता है फिर स्वाध्याय से ही काम चल जाएगा l स्वाध्याय एक ऐसा माध्यम है जहां आप खुद को केंद्रित करके पूरी आत्मीयता के साथ अध्ययन करके किसी भी कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं l 
  अपने अनुभवों को शेयर करते उन्होंने कहा कि मैं सामुद्रिक विज्ञान में स्नातक कर जल जहाज में 5 साल सेवारत रहा उसके बाद में मेरा चयन कमीशन में चयन हुआ l आज आप बहुत ही अच्छे विद्यालय में अध्ययनरत हैं और मुझे पूरा भरोसा है आप में से बैठे अधिकांश विद्यार्थी आने वाले भविष्य में ऊंचे ओहदे पर होंगे l स्कूल की प्रशंसा करते हुए डीसी महोदय ने कहा कि जब भारत सरकार का श्रेष्ठ योजना कार्यक्रम आया तो बच्चों को रखने के लिए जिले के कोई विद्यालय आगे नहीं आया बल्कि संत मरियम के चेयरमैन अविनाश देव स्वत्तः संज्ञान लेकर बच्चों को रखने के लिए हामी भरे l स्कूल के चेयरमैन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत को आपके जैसे शिक्षाविद की आवश्यकता है l बिना किसी हिचकिचाहट के बेझिझक समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को अपने विद्यालय में स्थान देकर आप ने साबित कर दिया की की बच्चों के पालने और पढ़ाकर उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचाने से बड़ा दुनिया की कोई सेवा नहीं हो सकती है l संत मरियम विद्यालय भारत सरकार के श्रेष्ठ योजना से श्रेष्ठ नहीं श्रेष्ठतम विद्यालय की श्रेणी में शुमार हो चुका है l आप सभी निश्चिंत होकर पूरी ऊर्जा के साथ पढ़े और हम होंगे कामयाब की सफलता के लिए कड़ी मेहनत एवं पूर्ण समर्पण के साथ लगे रहे निश्चित तौर पर आपको सफलता प्राप्त होगी l 
     अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने कहा कि सम्मानित शिक्षक ही इन बच्चों के भविष्य को बेहतर रूप से संवार सकते हैं अतः उन्हें शिक्षण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करना होगा l बच्चे ही कल के भविष्य है इसलिए बच्चो को बेहतर रूप में समझाते हुए तथा सभी बच्चों के पढाई से संबंधित व्यक्तिगत प्रत्येक समस्याओं को सुलझाते हुए, इन्हे गढ़ने में भारत के उज्जवल भविष्य हेतु पूरी तन्मयता के साथ लगना है तभी एक श्रेष्ठ और समृद्ध भारत की कल्पना संभव है l
इस अवसर पर प्राचार्य आदर्श कुमार उप प्राचार्य शशि भूषण शाह तथा अन्य शिक्षक सुधांशु दुबे, शशीकांत शाह, नंदन तिवारी, रोशन राज, अजय तिवारी ,सुनील मेहता, दीपक कुमार, रोहित सिंह ,मनीष सिंह, सतीश अग्रवाल ,नागेंद्र सिंह, जयप्रकाश प्रसाद ,शशांक शेखर
संगीत शिक्षक राम श्याम बंधु सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे l

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

डालटनगंज के टाऊन हॉल में रविदासिया धर्म संगठन के बैनर तले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 645 वीं जन्म जयंन्ति के अवसर पर जयंन्ति पखवाडा का कार्यक्रम मा0 गणेश रवि के द्वारा आयोजित किया गया।

डालटनगंज के टाऊन हॉल में रविदासिया धर्म संगठन के बैनर तले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 645 वीं जन्म जयंन्ति के अवसर पर जयंन्ति पखवाडा का कार्यक्रम मा0 गणेश रवि के द्वारा आयोजित किया गया।

Report by mongal kishor
आज दिनाँक 19 02 2022 को डालटनगंज के टाऊन हॉल में रविदासिया धर्म संगठन के बैनर तले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 645 वीं जन्म जयंन्ति के अवसर पर जयंन्ति पखवाडा का कार्यक्रम मा0 गणेश रवि के द्वारा आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में शहर एवं जिले के समानित बुद्धिजीवी साथी बड़ी संख्या में भाग लिए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत सुखदेव जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन बिशिष्ट अतिथि श्री राकेश टढ़ाऑस्ट्रिया राणा गुमटाला जी फ्रांस गुरुनाम सुमन इटली सम्मानित अतिथि श्री बिट्टलजवड़े श्री योगेंद्र पाल श्री अमुल बाघमारे तीनो महाराष्ट्र इसके अलावा और दो सम्मानित अतिथि इंग्लैंड के इस कार्यक्रम में भाग लिए।सभी आगन्तुकों ने संत शिरोमणि रैदास जी के बिचारो पर बिस्तार से प्रकाश डाले।इस अवसर पर मा0 डॉ0 बीरेंद्र कुमार मा0 संजय कुमार कृषि बैज्ञानिक मा0 राम प्रसाद बौद्ध प्रदेश संजोजक राष्ट्रीय बौद्ध महासभा माननीया शुष्मा बौद्ध प्रदेश संजोजक राष्ट्रीय बौद्ध महासभा महिला मोर्चा मा0 रवि पाल जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बौद्ध महासभा मा0जंगाली मेहता जिला संरक्षक राष्ट्रीय बौद्ध महासभा मा0 अशोक राम पूर्व जिला अध्यक्ष बी0 एस0 पी0 मा0 डॉ संजय कुमार मा0 शत्रुघ्न कुमार शत्रु केन्द्रीय अध्यक्ष झारखंड क्रांति मंच मा0 राम चन्द्र राम मा0 मुनि राम मा0 मंदीप बौद्ध मा0 अमित कुमार मा0इस्वरी मेहता मा0कुलदीप सिंह चेरो मा0मा0 विश्वनाथन राम माननीया निर्मला कुमारी मा बिनोद कुमार बी0 आर0 सी0 मा0डॉ अजय कुमार प्रभारी डॉ0 बाबा साहब अम्बेडकर छात्रावास पलामू सहित काफी संख्या में लोग सामिल हुए। मिशन गायक लालन भारती ब्यास एवं सुनील अम्बेडकर के टीम द्वारा मिशन गीत प्रस्तुत किया गया।

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

सिरोमणी संत गुरु रविदास व्यक्ति नहीं हमसभी मनुष्यों का विचार थे कन्हाईलाल।

सिरोमणी संत गुरु रविदास व्यक्ति नहीं हमसभी मनुष्यों का विचार थे कन्हाईलाल ।
 
Report by Dharmendra Kumar saw

पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के ग्राम कसमार अम्बेडकर महाला में कलश यात्रा के साथ धूम धाम से मनाया गया रविदास जयंती के मौके पर भाजयुमो तरहसी मंडल अध्यक्ष कन्हाई लाल सिंह ने कलश यात्रा में भाग लिया और लोगों को संबोधित करते कहा की गुरु रविदास जी संत परम्परा के महान संत व परम यानी थे, और जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक रविदास की का नाम रहेगा संत रविदास जी व्यक्ति नहीं हमसभी लोगों का विचार थे उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने अपना पूरा जीवन बिताए और उच्च नीच भेद भाव को मिटाने में अपना सम्पूर्ण जीवन लगाएं अपनी कवि के माध्यम से समाज को संदेश देने का काम किए इस लिए अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि गुरु रविदास जी की विचारों को पढ़ कर अपनी जीवन व समाज को अच्छा दिशा व दशा बदल सके।
 मौके पर उपस्थित गिरेंद्र सिंह,नागेन्द्र सिंह कमिटी के कमलेश रवि (शिक्षक), कृष्ण रवि, रामजी रवि,अखलेश रवि सिपाही, बिंदेश रवि,दिवाकर रवि,राजकुमार मेहरा ,सुरेन्द्र रवि राजेन्द्र,सकेंद्र, प्रभु, शुदर्षण रवि,मनु रवि पिंटू,अजय, उत्तम, गौतम, यशवंत, रमेश,कमेश,धनेश , चरणजीत,मिथलेश,अनिल, नीरज, विकाश,विनोद,आदि महिलाएं सहित अन्य रविदास परिवार के लोग उपस्थित थे।

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

बिजली विभाग के लापरवाहियों को ले कर चला 60 घंटा धरना प्रदर्शन।

इंकलाबी नौजवान सभा का धरना आज समाप्त 

पलामू जिले के पांकी प्रखंड में बिजली विभाग में हो रहे अनियमिता के खिलाफ इंकलाबी नौवाजन का 60 घंटा से धरना चल रहा था।धरना को समाप्त करते समय निम्लिखित मांगो पर पांकी कनियाभियन्ता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू द्वारा सहमति जताई गई।
1 बिजली कर्मचारी सुमन कुमार के द्वारा मीटर देने के नाम पर 1000 से 1500 रुपया प्रति व्यक्ति लिया गया है।

2 बिजली विभाग के कर्मचारी सुमंत कुमार द्वारा केस कर देने के नाम पर ग्रामीणों से 2000 से 5000 तक अवैध वसूली की खुली मांग किया जा रहा है जो साक्ष्य के रूप में रिकॉर्डिंग है।

3 बिजली विभाग में वसूली में संलिप्त कर्मचारी पर करवाई हो।

4 किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली मुहैया करो एवं अवैध बिजली वसूली पर रोक लगाओ।

5 ग्रामीणों को मुफ्त कनेक्शन के लिए हर पंचायत में कैंप लगाओ।

6 पाकी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 5:00 बजे से राते 12:00 बजे तक अनिवार्य रूप से बिजली देने की गारंटी करो।

7 क्षेत्र में जर्जर तारकोल को अविलंब बदल कर घटने वाली घटना पर रोक लगाओ।
प्रखंड के कई इलाके में एक ही व्यक्ति को दो दो कनेक्शन कर दिया है इसमें जांच कर एक किया जाए।
धरना समाप्त को संबोधित करते हुवे इंकलाबी नौजवान सभा के इजहार अली हैदर ने कहा कि अभी के समय में पांकी बिजली विभाग की हालत दैनीय हो गई है।अगर इन मांगों पर 1 सप्ताह के अंदर करवाए नही हुवी तो फिर से आंदोलन करेंगे। मौके पर भाकपा माले नेता बि एन सिंह ने कहा कि यहां के कर्मचारी बिजली बिल नाम पर अवैध वसूली करते रहते है और ग्रामीणों को परेशान करते रहते है।यहां के बहुत से ग्रामीणों को 2 कनेक्शन है जो जल्दी से एक कनेक्शन बिजली विभाग हटा दे।
 भाकपा माले जिला सचिव आर एन सिंह ने कहा कि अगर पांकी बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं सुधरेंगे नौजवानो का आंदोलन तो अभी झांकी है अगर ये सभी मांग पर 1 सप्ताह के अंदर करवाए नही होगी तो आर वाय ए के साथ भाकपा माले भी उग्रआंदोलन करने को बाध्य होगी।जिसका जिमेदवार बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू होंगे।
मौके पर आइसा नेता त्रिलोकी नाथ, गुड्डू कुमार, अरुण कुमार प्रजापति, विजय कुमार, निरंजन कुमार पासवान, अजय कुमार सिंह ( गुरुजी ),संतोष कुमार, अरविंद कुमार, रानी देवी, मनोज कुमार सिंह, सन्नी कुमार सोनी, रौशन कुमार, पिंटू, उदय कुमार, प्रमोद भुइंया, छोटू, रोहित इत्यादि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

मानव जनकल्याण फाउंडेशन के द्वारा गरीब असहाय बुजुर्गों महिला,बच्चों एवं पुरुष सभी को भोजन कराया गया :- भुनेश प्रजापति (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

मानव जनकल्याण फाउंडेशन के द्वारा गरीब असहाय बुजुर्गों महिला,बच्चों एवं पुरुष सभी को भोजन कराया गया :- भुनेश प्रजापति (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
 
Report by santosh kumar prajapati

पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत गांव बरवाखाड़ रानीताल में मानव जनकल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भुनेश प्रजापति जी का कहना है कि हम सभी संस्था मेंबर अपनी-अपनी जन्मदिन घर में ना मना कर प्रकृति के गोद में बैठ कर मनाएं जिससे शुद्ध वातावरण, सूर्य का प्रकाश एवं कई प्राकृतिक चीज की अनुभूति होगी ।
मानव जनकल्याण फाउंडेशन अपने टीम के सर्वे के अनुसार अत्यंत पिछड़े गांव, बरवाखाड़ , रानीताल टेमराई जगह को चयनित किया गया क्योंकि संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
मानव जनकल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार जी का नई सोच नई उमंग के साथ अपने जन्मदिन का यादगार पल मनाएं। इनका कहना है यदि हम जैसे लोग गरीब असहाय के बीच में जाकर अपनी जन्मदिन मनाते हैं तो सभा में सभी व्यक्ति जो उपस्थित होते हैं उन सभी वयक्ति की कण-कण में ऊर्जा प्रवाहित होने लगता है और जो बातें मंच की ओर से बताया जाता है वह बाते बहुत ध्यान से सुनते हैं और अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे l
मानव जनकल्याण फाउंडेशन के पलामू प्रमंडल संरक्षक जटाधारी गुरुजी एक से एक टिप्स बताएं जो शिक्षा और स्वास्थ्य का रामबाण साबित होगा सभा में उपस्थित संस्था के राष्ट्रीय महासचिव राजु कुमार प्रजापति संस्था मजबूत और संस्था से जुड़े रहने की कई प्रकार की बातें बताएं इनका कहना है की संगठन में जुड़े रहने से अकेलापन और गरीबी कभी महसूस नहीं होता है l
संस्था के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी राधेश्याम मंडल जी उपस्थित सभी बच्चों को अपने शब्दों में शिक्षा पर जोर दिया और कहा यदि बच्चों में लगन और उत्साह है और माता-पिता का सही निगरानी हो तो प्राइवेट स्कूल से ज्यादा सरकारी स्कूल में शिक्षा मिलेगा और बच्चा आगे चलकर जिला अधिकारी बनेगा l  
संस्था के महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष राजंती कच्छप जी* अपनी चंद शब्दों में महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को एक से एक टिप्स दि जिससे महिला संगठन मजबूत हो, और अपने शब्दों में कही महिला घूंघट में नहीं अब अपने पैरों पर खड़ा होने लगी है सभा में दिनेश सिंह शिक्षक, प्रज्ञा कुमारी, आदित्य आनंद ,अनुराग आंनद और कई सदस्य गण उपस्थित थे ।

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

Report by Raju Kumar Raja

पलामू जिले के सतबरवा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पांडेय प्रेम प्रकाश शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन बुनियादी विद्यालय के प्रशाल में शनिवार को किया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के तीन सहायक शिक्षक तथा एक सहायक अध्यापक को भी भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतबरवा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरेंद्र तिवारी ने किया जबकि संचालन बुनियादी विद्यालय पोलपोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार शुक्ला ने किया। वहीं इस कार्यक्रम में मेदिनीनगर सदर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बलराम पाठक , बी ई ई ओ रामानंद सिन्हा , अमरेंद्र पाठक समेत कई शिक्षा कर्मी के अलावा शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय मध्य विद्यालय दुलसुलमा के छात्राओं के द्वारा आदिवासी नृत्य संगीत के साथ स्वागत कर किया गया । इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि सरकारी सेवा में एक दिन सभी लोगों को सेवानिवृत्त होना पड़ता है। मगर सेवाकाल के दौरान कर्मनिष्ठाता को हमेशा याद किया जाता है।उन्होंने कहा कि सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के शिक्षा से जुड़े कर्मियों ने हमें हमेशा सहयोग तथा सम्मान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा ताकि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो सके। विदाई समारोह के दौरान श्री शर्मा को प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र, गीता, रामायण, सूटकेस आदि देकर विदाई दी गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने श्री शर्मा के बेदाग कार्यकाल को याद करते हुए अपना अपना उद्गार व्यक्त किया। वही प्रखंड क्षेत्र के सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक कन्हाई साहू ,राजेंद्र साहू, मो० समीमुल हक तथा सहायक अध्यापक बनौधी यादव को भी अंग वस्त्र के साथ रामायण और कुरान देकर विदाई दी गई। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार तिवारी, सुधीर कुमार दुबे, राजीव चौबे, विनय बिहारी पांडेय, राजीव रंजन, गोविंद प्रसाद, अर्पण कुमार गुप्ता, अभिषेक तिवारी,सुधीर कुमार मिश्र, विवेक सिन्हा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन सुषमा कुमारी, सहायक अध्यापक प्रखंड अध्यक्ष लल्लन साहू, मोहम्मद कैसर, अभिषेक उपाध्याय, मोहम्मद आरिफ, अर्जुन मेहता, अनीता भेंगड़ा, पल्लवी कुमारी समेत काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षा कर्मी उपस्थित थे।

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि

Report by santosh Kumar Prajapati

नवा बाजार मंडल के पंचायत कंडा में हाई स्कूल के प्रांगण में ए 11 फरवरी दिन शुक्रवार को प्रखर राष्ट्रवादी उत्कृष्ट संगठन करता अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर मंडल अध्यक्ष महादेव प्रसाद यादव ने कहा हमारे देश में व्यभिचारी अंग्रेजों को खदेड़ने में एकता और अखंडता का मिसाल ढांचा तैयार किया उस महान सहानुभूति को देश कभी नहीं भूलेगा( शत शत नमन) तथा पार्टी की मजबूती के लिए महादेव प्रसाद यादव ने 51 रुपैया राशि जमा के अजय चंद्रवंशी ₹10 निर्मल यादव ₹10 गौरी शंकर सिंह ₹10 गुड्डू चंद्रवंशी, अशोक साव रू10, ₹10 निर्मल यादव ₹10 ₹10 तथा दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर अपना अपना पैसा जमा किया और फूल और मालाएं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा महामंत्री पंकज चंद्रवंशी उपाध्यक्ष सविता देवी मंत्री मनोज कुमार गुप्ता ओबीसी मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष लोकेश मेहता निर्मल यादव तथा सैकड़ों, as कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित शामिल हुए निवेदक मंडल अध्यक्ष ,नवा बाजार ,महादेव प्रसाद यादव,मीडिया प्रभारी संजीत कुमार।

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...