शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

देशव्यापी किसान आन्दोलन को साथ दें 14नवम्बर को राजभवन रांची के समक्ष “मोदी हटाओ, देश बचाओ” जन आन्दोलन को सफल बनाने हेतु कामरेड डॉ बीएन सिंह आवास पर विचार विमर्श।

देशव्यापी किसान आन्दोलन को साथ दें 14नवम्बर को राजभवन रांची के समक्ष “मोदी हटाओ, देश बचाओ” जन आन्दोलन को सफल बनाने हेतु कामरेड डॉ बीएन सिंह आवास पर विचार विमर्श

सराजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट।

 अखिल भारतीय किसान महासभा के साथ जुड़ें देशव्यापी किसान आन्दोलन को साथ दें, अखिल भारतीय किसान महासभा के साथ जुड़ें।

झारखण्ड के किसान भाइयों-बहनों,
देशव्यापी किसान आन्दोलन ने मोदी सरकार की चूलें हिला दी है. बावजूद अडानी-अंबानी के हित में काम करनेवाली मोदी सरकार साम,दाम,दंड,भेद की नीति पर चलते हुए आन्दोलन के खिलाफ साजिशों पर साजिश रच रही है। महगांई-बेरोजगारी से त्रस्त देस व झारखण्ड की जनता तवाह हो गयी है. और ऊपर से मोदी सरकार झारखण्ड की खेती और जमीन को भी औने पौने दाम पर अपने अमीर मित्रों के हवाले करने पर आमादा है. किसी सरकार को इस बात की चिंता नहीं है कि झारखण्ड के खेतों को सिंचित बनायें, खेती में लागत कम करें, किसानो की उपज का लाभकारी दाम दें, गैर मजरुआ-सरकारी जमीने- वन भूमि पर गरीबों को अधिकार दें, विस्थापितों का पुनर्वास की गारंटी करें और भूमि पर कार्पोरेट कब्ज़ा पर रोक लगायें.
पुरे देस के किसान अपने अस्तित्व को बचाने और तीनो काले कृषि कानूनों को रद्द करने व एमएसपी का कानून बनाने के लिए सरकार से दो दो हाथ कर रहे हैं. झारखण्ड में भी इस आन्दोलन को हमें मजबूत करना है. अखिल भारतीय किसान महासभा किसानो के हित में लगातार आवाज बुलंद की है।संकट की इस घडी में और बड़ी एकता और आन्दोलन विकसित करने की जरुरत है. इस प्रक्रिया में हमने पुरे राज्य में 26अक्टूबर से 26नवम्बर तक देशव्यापी किसान आन्दोलन का साथ देने और किसान महासभा से जुड़ने का मुहिम संचालित किया है. इसी के तहत 14नवम्बर को राजभवन रांची के समक्ष “मोदी हटाओ, देश बचाओ” जन कन्वेंसन का आयोजन किया है।
आइये, इस मुहिम के साथ आप सभी किसान एक साथ आयें, हमारे कार्यक्रमों में भागीदारी निभाएं
झारखण्ड के खेतों को सिंचित बनायें, खेती में लागत कम करें, किसानो की उपज का लाभकारी दाम दें, गैर मजरुआ-सरकारी जमीने- वन भूमि पर गरीबों को अधिकार दें, विस्थापितों का पुनर्वास की गारंटी करें और भूमि पर कार्पोरेट कब्ज़ा पर रोक लगायें।
पुरे देस के किसान अपने अस्तित्व को बचाने और तीनो काले कृषि कानूनों को रद्द करने व एमएसपी का कानून बनाने के लिए सरकार से दो दो हाथ कर रहे हैं. झारखण्ड में भी इस आन्दोलन को हमें मजबूत करना है. अखिल भारतीय किसान महासभा किसानो के हित में लगातार आवाज बुलंद की है. संकट की इस घडी में और बड़ी एकता और आन्दोलन विकसित करने की जरुरत है. इस प्रक्रिया में हमने पुरे राज्य में 26अक्टूबर से 26नवम्ब हमारी मांग है!
1. तीनों काले कृषि कानून को रद्द करो, एमएसपी का कानून बनाओ.
2. जमीन-जंगल की कार्पोरेट लूट पर रोक लगाओ.
3. वन भूमि और सरकारी जमीन गरीबों में वितरित करो तथा गैर मजरुआ जमीन पर किसानो को पट्टा और अधिकार दो.
4. किसानों को मुफ्त बिजली और लागत सामग्रियों में पर्याप्त सब्सिडी मुहैय्या करो.
5. हर प्रखंड में मंडी,हर क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज और सब्जी उत्पादकों को लाभकारी मूल्य की व्यवस्था की जाये.
7. हर खेत को पानी के लिए क्षेत्र की स्थिति अनुकूल सामग्रिक सिंचाई परियोजना बनाओ.
7. डीजल-पेट्रोल-एलपीजी और सरसों तेल का दाम बढाकर लूट बंद करो, दामो पर नियंत्रण करो. 
8. जमीन का रजिस्टर-२ में ऑनलाइन पंजियन करने और रसीद काटने का पंचायत स्तर पर कैम्प लगाओ.
9. किसानो का पैक्स में वकाया राशि का सूद के साथ भुगतान करो. पैक्स में पंजियन की अनिवार्यता ख़त्म कर इस वर्ष धान खरीद में किसानो को प्रति क्विंटल 3000 रु मुहैय्या करो।
मौके पर उपस्थित कामरेड बीन सिंह ( पांकी विधानसभा पुर्व उमीदवार माले)
राजकुमार यादव किसान नेता पांकी प्रखंड, नारों सिंह किसान नेता उपाध्यक्ष पांकी सह लोहरसी प्रखंड संघर्ष समिति अध्यक्ष सजाद अंसारी, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, वकील मियां, सियारामदास, दशरथ बड़ाइक, और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

न्यूज 40 से सराजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट।

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

पंचायत भवन में ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास अभियान के आलोक में महा रोजगार दिवस आयोजन किया गया

👉SEE ON YOUTUBE👈


पगार पंचायत में ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास अभियान के आलोक में महा रोजगार दिवस आयोजन किया गया

संवादाता सिराजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट।।

पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत सचिवालयों में, झारखंड सरकार सह पंचायती राज्य मंत्री के निर्देशानुसार ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास के तहत एक दिवसीय महारोजगार दिवस के रूप में आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत पगार खुर्द मुखिया पति श्री रणधीर सिंह के द्वारा किया गया।
 आम सभा में मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों के विकास हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई साथ ही पाकी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग पदाधिकारी द्वारा करोना टीका भी लगाए गए।
श्री रणधीर सिंह ने लोगों को बताया मनरेगा के तहत जॉब कार्ड संबंधित रोजगार मुहैया कराने हेतु कहीं पर किसी प्रकार की गड़बड़ी या कमी महसूस हो तो संबंधित मुखिया से मिले और मनरेगा में रोजगार पाए।
मौके पर सतीश सिंह वार्ड सदस्य रफीक अंसारी मनोज राम विजय सिंह जिंदल सिंह मुकेश सिंह पंचायत समिति सदस्य भावी उम्मीदवार नाजो नियां मनीर मियां प्रखंड से आए हुए स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण जनता मौजूद रहे।।
हमसे जुड़ें : - 📱6287638140

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

पूर्व विधायक प्रत्याशी लुवन्तिदेवी ने लिया कोरोना वैक्सीन

पूर्व विधायक प्रत्याशी लुवन्तिदेवी ने लिया कोरोना वैक्सीन

दिनेश कुमार मेहता की रिपोर्ट।

पाकी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी लुवन्ति देवी  ने आज करुणा का वैक्सीन लिया और साथ में उनके प्रति सरवन कुमार सिंह युवा समाजसेवी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित या साथ ही उनके साथ 50 लोगों ने और फैक्स मिलिया मौके पर युवा समाजसेवी सरवन कुमार सिंह ने बताया कि करो ना एक खतरनाक बीमारी है जो कभी भी किसी को हो सकता है इसलिए इससे बचने के लिए सभी लोग कोविड-19 का टीका जरूर ले तीसरी लहर की आशंका पूरे देश में लग रही थी लेकिन अभी तक झारखंड सुरक्षित है अभी तक तीसरी लहर की कोई सुगबुगाहट नहीं है इसलिए समाजसेवी ने कहा कि आप सब तीसरी लहराने से पहले अपने आप को कोरोनावायरस का टिका लगा कर सुरक्षित हो जाएं और अपने और अपनों का ख्याल रखें घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाए सेनीटाइजर का प्रयोग करें और 2 गज दूरी मास्क है जरूरी को याद रखें!!

स्थाई सीओ ने किया पदभार ग्रहण। बोले सभी अंचल संबंधित अधूरे कार्यों का जल्द होगा निपटारा।

स्थाई सीओ ने किया पदभार ग्रहण। बोले सभी अंचल संबंधित अधूरे कार्यों का जल्द होगा निपटारा।

   गढ़वा जिला के प्रखंड मुख्यालय , खरौंधी में नए अंचल अधिकार अजीत मींज ने स्थाई पदभार ग्रहण किया , तथा उन्होंने कहा कि अभी तक बहुत सारे अंचल संबंधित कार्य अधूरे पड़े हैं, जिसका मैं अविलंब निष्पादन करूंगा। वहीं अंचलाधिकारी अजीत मींज ने बताया कि अभी वर्तमान में 500 से अधिक कार्य जोकि अधूरे पड़े हैं उनका निष्पादन करना मेरी पहली प्राथमिकता है। वहीं उन्होंने बताया कि बहुत सारे कार्य जैसे भूमि प्रतिवेदन, आय प्रमाण पत्र, जाति, प्रमाण पत्र , भूमि संबंधित कार्य सहित अन्य अंचल संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। जिस को मध्य नजर रखते हुए मैं पेंडिंग में पड़े हुए अंचल कार्य को जल्द से जल्द निष्पादन करना तथा प्रखंड के सभी गरीब - गुरबा लोगों की मैं तत्परता पूर्वक उनके बातों को सुनूंगा तथा तथ्य को समझ कर यदि सही पाया गया तथ्य तो अभिलंब कार्यवाही की जाएगी।
साथ हीं साथ उन्होंने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक व्यक्ति मेरे पास अपनी समस्या लेकर आए तथा बेहिचक समस्या को रखें मैं उसका अविलंब निष्पादन करूंगा। मौके पर सभी अंचल कर्मी उपस्थित थे।
न्यूज 40 से चन्दन कुमार दूबे की रिपोर्ट

शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

राजनीति में हो महिलाओं की अधिक भागीदारी, मौका मिले तो महिलाएं करेंगी पंचायत का सर्वांगीण विकास: मनीता सिंह

राजनीति में हो महिलाओं की अधिक भागीदारी, मौका मिले तो महिलाएं करेंगी पंचायत का सर्वांगीण विकास: मनीता सिंह

बालिस्टरसिंह // पांकी :- पलामू जिला के पांकी प्रखण्ड के सुंड़ी पंचायत के बांदुबार गांव निवासी समाजसेवी मनीता सिंह ने कहा कि समाज में कंधे से कंधा मिला कर साथ दे रही महिलाएं राजनीति में भी आगे आना चाहती हैं। महिलाएं समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं। समाज में नारी की स्थिति मजबूत होगी तो समाज मजबूत होगा। अगर महिलाओं को पंचायत क्षेत्र में ज्यादा मौका मिले तो महिलाएं पंचायत का भ्रष्टाचार को खत्म करके सर्वांगीण विकास करके दिखा देंगी। मनीता सिंह सुंड़ी पंचायत के समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार सिंह की पत्नी हैं, जो बहुत ही मृदुल स्वभाव, मिलनसार और हमेशा गरीबों, पीड़ितों की सेवा करती हैं। झारखण्ड पंचायत चुनाव 2021 में पांकी प्रखण्ड के सुंड़ी पंचायत के मुखिया चुनाव में भावी उम्मीदवार के रूप में आम जनता से समर्थन मांग रही हैं। उन्होंने सुंड़ी पंचायत के मतदाताओं और समाज के सभी लोगों से समर्थन करने की अपील की हैं।समाज आज राजनीति को अछूत जैसी नजर से देखता है। आज अपने घर में बच्चों को लोग पढ़ाते हैं और उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनाने की बात करते हैं। कोई भी अभिभावक या परिवार अपने बच्चे को यह नहीं कहता कि मेहनत से पढ़ो तुम्हें राजनीति करना है। समाज को यह धारणा बदलनी होगी। राजनीति से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए अच्छे लोगों का आना जरूरी है।_

बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

Advanta seeds कम्पनी द्वारा लातेहार ज़िले के होसिर गाँव में पीएसी 807 प्लस धान पर फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया।

Advanta seeds कम्पनी द्वारा लातेहार ज़िले के होसिर गाँव में पीएसी 807 प्लस धान पर फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया

नितेश कुमार की रिर्पोट।
  सम्मेलन में आये Advanta सीड्स कम्पनी के कृषि विशेसज्ञ श्री सूरज सिंह , द्वारा किसान भाइयों को कम लागत व कम समय में अधिक मुनाफ़ा को लेकर वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की जानकारी दी गयी,
साथ ही पीएसी 807 प्लस कम समय में भी कैसे बेहतर उपज देता है उन सभी बिंदुओ पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया 
फसल कटाई दिवस सम्मेलन में आये हुए आये सभी किसान भाइयों ने कम समय में पीएसी 807 प्लस की अच्छी पैदावार को देखते हुए काफ़ी ख़ुशी ज़ाहिर की एवं Advanta seeds कम्पनी को धन्यवाद भी दिया।

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

विधायक से भूषण मेहता ने विधानसभा में उठाई आवाज विभाग की ओर से मिली स्वीकृति

विधायक से भूषण मेहता ने विधानसभा में उठाई आवाज विभाग की ओर से मिली स्वीकृति

पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र के लेस्लीगंज प्रखंड के शाहद में अमानत नदी पर बने पुल का अधूरे कार्यो के कारण लगातार दुर्घटना हो रही थी। जिसे लेकर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने संज्ञान में लेते हुवे मानसून सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा में आवाज उठाई थी जो आज परिणाम है की इस योजना को स्वीकृति दिलाया और विभाग को आवंटन भी प्राप्त हो चुका है। विभाग द्वारा बताया जा रहा है की दो दिन कार्य चालू कर दिया जायेगा। इसे लेकर पांकी विधानसभा क्षेत्र जनता ने विधायक डॉ मेहता को धन्यवाद कहा लोगों ने इस बात की सराहना किया कि इस तरह का कार्य अगर सही समय पूरा हो जाएगा तो आने वाले दिनों में लोगों को सभी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और सभी लोग आसानी पूर्वक अपना सारा काम कर सकते हैं इस पुल के बन जाने से कई गांवों का संपर्क बना रहेगा और लोग अपना व्यापार और आने जाने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि भले कार्य में देर होगा लेकिन अंधेर कभी नहीं होगा जो भी हमने जनता से वादा किया है उसको जरूर पूरा करेंगे उसके लिए चाहे हमें जितना भी मेहनत करना पड़े कभी पीछे नहीं हटेंगे।।

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

पिपराटांड क्षेत्र में वेसिनेशन कार्य हुआ संपन्न।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाकर लोगों को दिया गया कोरोना वैक्सीन

सिराजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट

पलामू जिले के पाकी प्रखंड अंतर्गत पिपरा टांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा के पिछुलिया टोला में दिन सोमवार को कैंप लगाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया जिसमें इस टोले नौजवानों ने बढ़ चढ़ कर टीका लगवाया वहीं दूसरी ओर दूसरी खुराक वाले लोगों ने कैम्प में पहुंचकर टीका लगाया ।आए हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया 84 दिन बाद पुनः प्रथम खुराक वाले को दुसरा का टीका लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के पगार निवासी अनुग्रह सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर कोरोना वैक्सीन लगवाया वहीं वैक्सीन के फायदे के बारे में बताया और यह भी बताया कि आप लोग बेहिचक करोना का टीका लगवाएं इसमें किसी तरह का कोई परेशानी नहीं है ऐसे में न्यूज़ 40 झारखंड परिवार भी आप सभी से आग्रह करता है कि आप कोरोना वैक्सीन का डोज जरूर लें और आने वाले थर्ड वेब से अपने आप को सुरक्षित रखें अपना और अपनों का ख्याल रखें समाजिक दूरी बना कर रहे मास्क का हमेशा उपयोग करें याद रखें जान है तो जहान है।
मौके पर उपस्थित :- वार्ड सदस्य रफीक अंसारी, md गुलशन - अंजुमन सेक्रेटरी नौडीहा बहेरा, आलम अंसारी, हसीबुल्लाह अंसारी, रहुप मियां, संजय गुप्ता मुनिज मियां मनिर मियां इंताफ आदि लोग मौजूद रहे।

 

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

ब्राह्मभोज मे शामिल हुए।मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफिक अंसारी


रिपोर्ट:- मो हसीब 
पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पंचायत माड़न के गुरहा निवासी स्वः गंगेश्वर उरांव की ब्राह्मभोज मे मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफिक अंसारी ने शामिल होकर दिवंगत की आत्मा की शांन्ति के लिए कामना किए व परिवार वालों को सुखः दुखःमे हमेशा शामिल होने की आश्वाशन दिए बताया जा रहा है।
की राजास्व भूमी सुधार मंत्री स्वः मधू सिंह के करीबी माने जाते है। दिवंगत एक समाजीक व्यक्ति थे।उनको निधन हो जाने से पंचायत में आज भी शोक की लहर है। उपस्थित जनो को दिवंगत की पुत्र की अहम भूमीका रही मौके पर ब्राह्मभोज मे उपस्थित मुखिया पत्ति सह समाजसेवी गरीबो का मसिहा रफिक अंसारी,जी एल ए काॅलेज का प्रोफेसर डाॅ० कैलाश उरांव,प्रेम उरांव,रामबेलाश उरांव,विजय साव,बसंत रजक,दिलिप गुरुजी,रामोतार उरांव,सुरेश उरांव,डाॅ० गोल्डन उर्फ तौहिद आलम व क ई गण्यमान बंधूओ मौजूद थे।


   

महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती। सभी बीजेपी कार्यकर्ता रहे उपस्थित।

महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती। सभी बीजेपी कार्यकर्ता रहे उपस्थित।

रिपोर्ट:- चंदन कुमार दुबे 

  गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित बीजेपी कार्यालय में आज महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री का धूमधाम से जयंती मनाया गया जिसमें प्रखंड के सभी वरिष्ठ एवं गणमान्य भाजपाई उपस्थित थे।
बताते चलें कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था वह एक अहिंसा वादी नेता थे जिन्होंने देश के हित में लोगों के प्रति तीन बातें कहीं हैं जिसमें उन्होंंने कहा कि बूरा मत देखो,बूरा मत बोलो तथा बूरा मत सुनो। बताते चलें कि महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहन दास करमचंद गांधी था। साथ ही साथ आपको बताते चलें कि सबसे सर्वप्रथम विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास मंडल अध्यक्ष संध्या कर विश्वकर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता बसंत कुमार यादव सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री का जयंती बड़े ही धूम धाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बताते चलें कि आज महात्मा गांधी के साथ-साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी आज जयंती खरौंधी भाजपा कार्यालय में मनाया गया जिसमें सबसे पहले माल्यार्पण का कार्य किया गया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जिवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की महात्मा गांधी ब्रिटिश काल में सर्जेंट मेजर के रूप में भी योगदान दिए थे। आज का दिन हमलोगों के लिए तथा तमाम भारतीय जनता पार्टी के लोगों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। बताते चलें कि लाल बहादुर शास्त्री का जन्म2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में हुआ था।
मौके पर मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष ललित सिंह उर्फ मंटू सिंह, अवध मेहता, इगनाशिश बड़ा सहित सैकड़ों भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


पांकी थाना परिषर मेंगांधी जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न

पांकी थाना परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न।

रिपोर्ट;- दिनेश कुमार मेहता।

पलामू जिले के पांकी प्रखंड में पर्यावरण संरक्षण अध्यक्ष सह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रखंड महामंत्री जितेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में गांधी जयंती के अवसर पर पांकी थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न।
 जिसमे पांकी jso एवम पांकी पुलिस पदाधिकारी, एवम Dr HN झा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के सद्स्य रंजीत बिश्वकर्मा, Dr छोटू सिंह, सतवान कुमार,रोकी सिंह, राहुल यादव , अरुनिष् कुमार, यशवंत कुमार सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
 मौके पर जितेश कुमार गुप्ता बताया की पेड़ है धरती की शान है पेड़ पौधें इनके बिना जीवन है सुनसान।।

हम सभी को पेड़ पौधा लगाने के साथ साथ उसका संरक्षण भी करना जरूरी है।


शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

फुटबॉल खेल कार्यक्रम का फीता काटकर किया गया शुभारंभ।

पलामू जिले के  पाकी प्रखंड के पंचायत करार शंकर मुखिया व माड़न पंचायत मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफिक अंसारी के उपस्थिति मे पुरषोतमपुर व माड़न के समीप गारजियन सम्मान अजिमुद्दीन साहब के द्वारा फिता काट कर उद्घाटन किया गया ।
मौके पर खिलाडि़यो को बेहतर प्रदर्शन करने एवं अच्छे शारीरिक व मांसिक स्वास्थ्य मे खेलो का अहम योगदान है।
फुटबाॅल भी ऐसा खेल है जो हमे शारीरिक रुप से तंदुरुस्त रखता है। उक्त बातें माड़न पंचायत मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफिक आंसारी ने कही साथ ही साथ शंकर मुखिया ने कहा की इस आधुनिक युग मे भी विश्व का सबसे प्रसिद्ध खेल है,व अजिमुद्दीन अंसारी ने कहा यह बहुत ही रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण खेल है।फुटबाॅल खेल एक अच्छा शारीरिक व्ययाम है।
मौके पर उपस्थित मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफिक अंसारी ,शंकर मुखिया, अजीमुद्दीन अंसारी,मंतू शर्मा, नरेश महतो, डाॅ ०अब्बास आलम व दिलशाद समेत हजारो की संख्या मे खिलाडी़यो समेत दर्शक मौजूद थे।

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

सत्य, अहिंसा और त्याग की मूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन!
न्यूज40 परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया

रिपोर्ट :- सराजुद्दीन अंसारी

पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत पंचायत पगार खुर्द पंचायत भवन में में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सबका योजना सब का विकास- जल जंगल जमीन के तहत आज दिनांक 02/10/2021 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया श्री मति संजु देवी के द्वारा किया गया।
माहात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं महात्मा गांधी के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर सभा का आगाज किया गया।
इस आम सभा में रोजगार सेवक सहित सभी विभाग के लोगों ने अपने अपने मंतव्य दिया. रोजगार सेवक ने मनरेगा के तहत लाभ के बारे में बताएं एवं सब की योजना सबका विकास के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दिए इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी बातें बताई गई वही पंचायत के मुखिया संजू देवी ने लोगों को बताया कि वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दिए और यह भी बताया हमारे पंचायत के अंतर्गत ऐसे व्यक्तियों को सूचित करता हूं जो पंचायती लाभों से अभी तक वंचित है मैं सभी लोगों को आगाह करती हूं आप लोग किसी भी प्रकार का मामला हो हमसे निसंकोच रात्रि के बारह बजे हमें याद करें हम आपके सामने हर संभव आपके कार्यों में उत्पन्न बाधाओं को निवारण हेतु पहुंचने की कोशिश करेंगे वहीं पंचायत मुखिया पति सह समाजसेवी श्री रणधीर सिंह ने पंचायत को पांकी प्रखंड के पच्चीस पंचायत से अव्वल दर्जे पर रखने की बात कहें।
मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी अनुग्रह नारायण उप मुखिया महेंद्र मिस्त्री वार्ड सदस्य रफीक अंसारी इंसाफ अंसारी इम्तियाज अंसारी मुकेश सिंह वार्ड सदस्य विजय सिंह माले सिंह ज्ञानू सिंह हरिनंदन सिंह एवं गांव के सम्मानित महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।

श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत्-शत् नमन !

भारतीय राजनीति के पुरोधा, अक्षुण्ण रोहिणी के सेनापति और मातृभूमि के सच्चे सिपाही लाल बहादुर शास्त्री जी ने भारतीय चरणरज की मिट्टी को अपने दूरदर्शिता से जिस तरह से सुदूर देशों में फैलाया वह अमूल्य है।
भारतीय न्याय‌ के सशक्त हस्ताक्षर, हमारे मातृ गौरव और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत्-शत् नमन !

    शुभम् सिंह
6287638140

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...