मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

चना के बीज नहीं मिलने से किसान परेशान!

चना के बीज नहीं मिलने से किसान परेशान

 Report by Raju Kumar
झारखंड सरकार के कृषि विभाग के द्वारा किसानों के बीच वितरण की जाने वाले चना के बीज नहीं मिलने से किसान परेशान हैं चना के बीज लेने पहुंचे एकता गांव के किसान शीला देवी, शिवानंद सिंह, अखिलेश यादव, अमृत यादव, सावित्री देवी ,सकुंती देवी समेत कई लोगों ने बताया कि चना के बीज वितरण करने के नाम पर कई दिनों से हम लोगों को प्रखंड कार्यालय बुलाया जा रहा है मगर यहां आने के बाद विभाग के लोग देने में आनाकानी कर रहे हैं जिसके कारण हम लोग करीब एक सप्ताह से परेशान हैं। किसानों ने इन समस्या को देखते हुए सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद से मिलकर अपनी समस्या को रखा तथा जल्द से जल्द बीज दिलाने का आग्रह किया। कई किसानों का कहना है कि एटीएम प्रियंका कुमारी कागजात तथा भूमि जांच करवाने की बात कर रहे हैं जो सरासर गलत है। किसानों ने बताया कि चना बोने का समय बीता जा रहा है और विभाग के लोग उदासीनता दिखा रहे हैं जिसके वजह से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर अपना सारा काम धंधा छोड़ कर आने को विवस है और निराशा हाथ लग रही। विभागीय लोगों की मंशा ठीक नहीं लग रही है।

रविवार, 26 दिसंबर 2021

जूही और रिशु को किया गया इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित :--अविनाश

जूही और रिशु को किया गया इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित :--अविनाश


Report by Dharmendra Saw

पलामू जिले के तरहसी प्रखंड अंतर्गत कसमार हाई स्कूल के छात्रा जूही रानी एवं रिशु कुमारी का नाम इंस्पायर अवार्ड में चयनित होने पर अभिभावकों एवं शिक्षकों के चेहरे पर खुशी का लहर व्याप्त है। नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि जूही और रिशु ने गांव का नाम रोशन किया है उसके लिए हमारे तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!


गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

आइसा छात्र संगठन का सम्मेलन पांकी के तेतराई में संपन्न हुआ।

आइसा छात्र संगठन का सम्मेलन पांकी के तेतराई में संपन्न हुआ।
----------------------------------------
भगत सिंह और अम्बेडकर के सपनो की रक्षा की संकल्प लिया
.......................................
मो० हसीब की रिपोर्ट
----------------------------------------
पांकी पलामू :- पांकी प्रखण्ड अन्तर्गत तेतराई में सम्मेलन की शुरूवात आइसा राज्य कमेटी सदस्य मो शाहिद जी और गुड्डू जी के उद्घाटन वक्तव्य के साथ शूरू हुआ।
सम्मेलन में सस्ती शिक्षा, गुणवतपूर्ण शिक्षा तथा रोजगार की गारंटी के लिए. भगत सिंह और अंबेडकर के सपनों का भारत बनने और लोकतंत्र संविधान धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के संकल्प के साथ सम्मेलन सपन्न हुआ सर्वसहमति से अध्यक्ष मिन्नत परवीन,सचिव यस राज को बनाया गया।
सम्मेलन में 21 सद्स्य कमिटी गठित किया गया।
 कार्यक्रम के समापन वक्तय में ,अमित जी, सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातों को रखा।
मौके पर गौतम कुमार,मो जावेद,मो जमशेद पवन कुमार विनय कुमार अजीत कुमार आरिफ़ अंसारी मो कैफ अमन कुमार पाण्डेय सत्यम पाण्डेय निकु कुमार अंकित कुमार अल्कमा खातून मिन्नत परवीन फिजा परवीन साब्बा परवीन रौशनी खातून ब्यूटी कुमारी खुशी गुड़िया प्रियंका कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे ,

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

ब्रह्मभोज में शामिल हुए मुखिया पत्ति सह समाजसेवी व अतिथिगण।

ब्रह्मभोज में शामिल हुए मुखिया पत्ति सह समाजसेवी व अतिथिगण
........................................
मो० हसीब की रिपोर्ट
----------------------------------------
पांकी पलामू :- पांकी प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत माड़न में सुदेश गुरुजी की माता जी की ब्रह्मभोज में शामिल हुए मुखिया पत्ति सह समाजसेवी व अतिथिगण रफीक अंसारी, मंतू शर्मा, बिनोद साव,प्रमोद कुमार मुना सिन्हा, सुदेश यादव, इश्वरी यादव, अजय यादव, असर्फी यादव, सोहराय यादव अदेश यादव, योगेन्द्र उरांव, सरजू मांझी समेत सैकड़ों गण्यामान शामिल हुए।

दाह शंस्कार में सैकडो़ लोग व क ई जनप्रतिनिधी शामिल हुए.........

दाह शंस्कार में सैकडो़ लोग व क ई जनप्रतिनिधी शामिल हुए
........................................
शोकाकुल परिवार वालों से मिलकर दुखः दुखः मे हर संभव मदद करने की भरोसा दिलाया
........................................
शोक की खबर सुनते ही परिजनो से मुलाकात करते गरीबो का मसिहा समाजसेवी सह मुखिया पत्ति रफीक अंसारी* *व मुखिया हफिजुल्लाह अंसारी
........................................
 मो० हसीब की रिपोर्ट
----------------------------------------
*पांकी:- पांकी प्रखंड अन्तर्गत पंचायत माड़न मे 100 वर्षियें वृद्ध महिला गाजो मति का आक्शमिक निधन हुआ बताते चले की सुदेश यादव उर्फ गुरुजी की माँ थी जो सप्ताह के अंदर से ही तबियत मे गड़बडी़ चल रही थी की अचानक चलते फिरते करीब शाम करीब 05:00 बजे आक्समिक निधन हो गया शोक की खबर सुनकर परिवार व रिश्तेदारो को रो रो कर बुरा हाल है कहते है।मौत तो एक दिन सब को आनी है पर जो गुजर गया वो दिन नही आएगी मिली जानकारी के अनुसार गुरुजी का पिता जी दो तीन वर्ष पहले ही निधन हो गया था खबर सुनते ही मौके पर माड़न मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफिक अंसारी व सकलदिपा मुखिया हफिजुल्ला अंसारी पहुंचकर शमसान घाट नदी मे दाह संस्कार मे शामिल होकर आत्मा की शांन्ति के प्रार्थना किए मौके पर असरफी यादव,सोहराय यादव,आदेश यादव,सुदेश यादव उर्फ गुरुजी,कामेश्वर यादव,विनेश्वर यादव, नईमुद्दीन साहब सेठ जी,मंतू शर्मा,इनरदेव यादव समेत सैकडो़ की संख्या मे शामिल थे।

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

पारा शिक्षकों के चेहरों पर आई मुस्कान, राज्य के पारा शिक्षक अब सहायक अध्यापक के नाम से जाने जाएंगे।

पारा शिक्षकों के चेहरों पर आई मुस्कान, राज्य के पारा शिक्षक अब सहायक अध्यापक के नाम से जाने जाएंगे

सहायक सूत्र :- झारखंड//रांची

राज्य के पारा शिक्षकों के लंबित मांगों पर सकारात्मक विचार किए जाने को लेकर झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सहृदय धन्यवाद दिया। मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने वहां उपस्थित राज्य के शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो को भी धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पारा शिक्षकों को 60 वर्ष का सेवा स्थायीकरण, TET पारा शिक्षकों को 50% तथा NON TET पारा शिक्षकों को 40% मानदेय वृद्धि, आकलन परीक्षा पास करने के बाद 10% मानदेय बृद्धि बोनस के रूप में मिलने, प्रतिवर्ष 4% का वेतन बढ़ोतरी, पारा शिक्षकों का नाम अब सहायक अध्यापक किए जाने के निर्णय के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा मानदेय भुगतान हेतु फंड नही दिए जाने पर भी राज्य सरकार के योजना मद से नियमित मानदेय भुगतान किए जाने संबंधी राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत झारखंड राज्य प्रशिक्षत पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने किया है। मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत कई वर्षों से पारा शिक्षकों के मांगों पर विचार नहीं किया जा सका था, परंतु हमारी सरकार ने पारा शिक्षकों के दर्द और समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मांगों को लेकर एक सकारात्मक रास्ता ढूंढने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमसभी लोग साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। सभी के साथ न्याय हो, इसी सोच के साथ हमारी सरकार कार्य कर रही है। आप सभी पारा शिक्षक आने वाली पीढ़ी को दिशा देने का काम करने वाले लोग हैं। राज्य के सर्वांगीण विकास में आपकी भूमिका अहम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय सीमित संसाधनों के साथ आपसी समन्वय बनाकर आगे बढ़ने का है। आदरणीय गुरुजी के विचार के साथ चलकर समृद्ध झारखंड का सपना साकार करना है। गुरुजी सदैव पदाधिकारियों से कहते थे कि आपका काम जनता की सेवा करना है न कि शासक बनना। हमारी सरकार 20 वर्षों के टेढ़े-मेढ़े रास्ते को सीधा करने का कार्य कर रही है। एक-एक राज्यवासी हमारे परिवार के अंग हैं। कोई अलग नहीं है, सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी प्रकार की नियुक्तियों में 75% स्थानीय लोग शामिल हो यह कानून बना रही है। हमारी सोच है कि झारखंड को अपने पैरों पर खड़ा करें। यहां के लोग सम्मान के साथ जीवन यापन करें इस निमित्त कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। आज आप सभी पारा शिक्षकों के चेहरे पर थोड़ी खुशी देखकर मुझे भी अच्छा लग रहा है। राज्य के पारा शिक्षक अब सहायक अध्यापक कहलाएंगे यह हर्ष का विषय है। विश्वास है कि आगे भी हमसभी लोग अपना सुख-दु:ख को बांटते हुए राज्य को नई दिशा देंगे।
मौके पर विधायक श्री सुदिव्य सोनू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री सिद्दीक शेख, महासचिव श्री विकास चौधरी, प्रधान सचिव श्री सुमन कुमार, एकीकृत मोर्चा के संयोजक श्री विनोद बिहारी महतो, सदस्य श्री ऋषिकेश पाठक, श्री संजय दुबे, श्री सिंटू सिंह, श्री मोहन मंडल, एवं दशरथ ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

मां चंद्रावती पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन।

मां चंद्रावती पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन

पांकी से नन्दन कुमार की रिपोर्ट।।।

पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ पर जरही चौक के समीप बहुप्रतीक्षित मां चंद्रावती पेट्रोल पंप का उद्घाटन पूजन के बाद प्रोपराइटर नंदन कुमार के पिता बिरेंद्र प्रसाद के द्वारा फीता काटकर किया गया। वही प्रोपराइटर नंदन कुमार ने कहा कि पंप के खुलने से पांकी प्रखंड के लोगों में काफी खुशी है वही पहले पेट्रोल पंप से तेल लेने के लिए 4 किलोमीटर दूर तेल खर्च कर जाना पड़ता था जो कि अब लोगों को आसानी से पेट्रोल पंप पर तेल मिल जाएगा। जिससे व्यवसाईयो,किसानों, वाहन चालकों को अतिरिक्त खर्च से भी बचेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पंप पर तेल के अलावा प्रदूषण जांच व फ्री हवा भरने की भी सुविधा उपलब्ध है। वही इस पंप पर आए ग्राहकों का विशेष ख्याल रखा जाएगा। 
साथ ही उद्घाटन के मौके पर पहुंचे लोगों ने पंप के खुलने से काफी खुश थे। उद्घाटन समारोह में मौके पर संजीव कुमार, विंध्याचल प्रसाद, चंदन कुमार, जनक प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, आभास कुमार, पांकी पूर्वी पंचायत मुखिया शंकर प्रसाद गुप्ता, पांकी प्रमुख उर्मिला देवी, सुनील सिंह,अमलेश ठाकुर, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


17 वाहनों से वसूला गया ₹26500 का जुर्माना।

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रांची
📧 ranchidpro.iprd@gmail.com
☎️ 0651-2213250
=========================
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक- 13 दिसंबर 2021
=========================
Report by: osataj ansari
=========================
अनाधिकृत रूप से नेम प्लेट लगाने वाले वाहनों के खिलाफ जांच अभियान

जिला परिवहन पदाधिकारी, एसपी ट्रैफिक ने चलाया संयुक्त जांच अभियान

सैकड़ों वाहनों की हुई जांच

जांच ऑन द स्पॉट उतरवाया गया नेम प्लेट

कागजात नहीं होने पर कई वाहनों पर लगाया गया जुर्माना

17 वाहनों से वसूला गया ₹26500 का जुर्माना
====================================
आज दिनांक 13 दिसंबर 2021 को जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची श्री प्रवीण कुमार प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), राँची श्री जीतवाहन उराँव एवं ट्रैफिक विभाग द्वारा कचहरी चौक में संयुक्त जाँच अभियान चलाया गया। जिसमें अनाधिकृत रूप से सूचक बोर्ड/पट्ट (नेम प्लेट) का उपयोग कर रहे वाहनों के विरूद्ध फिर से जांच अभियान चलाया गया। साथ ही वाहन संबंधी अन्य कागजातों जैसे बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना बीमा, बिना लाईंसेंस इत्यादि को लेकर लगभग सैकड़ों वाहनों की जाँच की गई। 

जांच अभियान में दर्जनों वाहनों को अनाधिकृत रूप से नेम प्लेट का उपयोग कर रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ऐसे वाहनों से जाँच स्थल पर ही नेम प्लेट उतरवाया गया एवं मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 179 के तहत् दण्ड शुल्क वसूल किया गया। कुल 17 वाहनों से 26500.00 रूपये दण्ड शुल्क वसूल किया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार प्रकाश उन ने बताया कि विभिन्न प्रकार के निजी/व्यवसायिक वाहनों में कई प्रकार के विशिष्ट सूचक बोर्ड/पट्ट अग्र एवं पार्श्व भाग में लगाये जा रहे हैं। विभिन्न रंगों में लिखे रहने से लोग के बीच वाहनों के विशिष्ट होने का संदेह उत्पन्न होता है एवं यातायात परिचालन प्रभावित होता है। कई अवसरों पर एम्बुलेंस जैसे वरीयता प्राप्त वाहनों को भी आवागमन में बाधा का सामना करना पड़ता है एवं परिवहन कर रहे रोगियों को परेशानियों होती है, साथ ही कई मामलों में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों में वृद्धि होती है।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जांच अभियान समय-समय पर नियमित रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सभी मोटरवाहन चालक/मालिक सरकारी अधिसूचना का अनुपालन करें।
जांच अभियान के दौरान रोड सेफ्टी मैनेजर जमाल एवं गौरव ने भी सुरक्षा से संबंधित निर्देश वाहन चालकों/ मालिकों को दिया।
=========================
➡️ कोविड-19 का 💉अवश्य लें
➡️ अफवाहों से ↔️ रहें
➡️ कोविड-19 वैक्सीन ✅ है
➡️ 😷 का इस्तेमाल करें
➡️ कोरोना नियमों का पालन करें
➡️ 🤒 खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो 👨🏻‍⚕️ से संपर्क करें
➡️ सफाई भी, 💊भी, कड़ाई भी-जीतेंगे कोरोना से 🥊 भी
=========================
#RanchiFightsCorona
#TeamPrdRanchi

झारखण्ड में आज से बढ़ेगा ठंड, जानिए हर रोज कितना गिरेगा तापमान।

झारखण्ड में आज से बढ़ेगा ठंड, जानिए हर रोज कितना गिरेगा तापमान

सहायक सूत्र : झारखंड // ठंडक धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है। सुबह-सुबह कोहरा छा रहा है और रात में ठंड बढ़ रही है। रविवार सुबह धनबाद शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा दिखा। पड़ोसी जिले बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा और संताल के सभी जिलों में कमोबेस माैसम धनबाद जैसा ही है। शनिवार को सुबह देर तक कोहरा छाया रहा और शाम ढलने के बाद ठंड ने भी तेवर दिखाए। अगले कई दिनों तक सुबह कोहरा और या धुंध छाने और शाम ढलने के बाद तापमान में गिरावट को लेकर मौसम विभाग ने संकेत दे दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान रात के तापमान में 2से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है।
15 दिसंबर तक गिरेगा तापमान

15 दिसंबर तक हर रोज एक डिग्री तामपान गिरेगा। उसके बाद अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। शनिवार को रात का तापमान 14 डिग्री पर रहा। रविवार को इसके 13 डिग्री पर जाने की संभावना है। इसके बाद अगले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री पर रह सकता है।
हिमालय से आने वाली हवाएं बढ़ा रही ठंड

मौसम में ठंडक बढ़ने की वजह हिमालय से आने वाली सर्द हवाएं हैं। तमिलनाडु में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से उस ओर से आने वाले बादल और हिमालय की ओर से आने वाली ठंडी हवा के मिलने से कोहरे और धुंध की स्थिति बन रही है। मानसून के अध्ययनकर्ता डा एसपी यादव का कहना है कि तमिलनाडु में साइक्लोनिक सरकुलेशन बने रहने तक धनबाद का मौसम बदलता रहेगा। उस ओर जाने वाले बादल यहां हिमालय से आने वाली सर्द हवा से मिलेंगे। इससे ठंड का असर कम रहेगा। मौसम की यह स्थिति 20 नवंबर तक बने रहने की संभावना है।

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

अवैध पत्थर लोड करने के दौरान वन विभाग ने ट्रैक्टर को किया जप्त।

अवैध पत्थर लोड करने के दौरान वन विभाग ने ट्रैक्टर को किया जप्त।
 संवाददाता ओस्ताज अंसारी का रिपोर्ट

भवनाथपुर गढ़वा बनसानी सुरक्षित वन क्षेत्र के बरवारी पहाड़ से अवैध रूप से पत्थर लोड करते एक ट्रेक्टर को भवनाथपुर वनकर्मियों के द्वारा देखा गया।
जैसे ही वनकर्मियों पर ट्रेक्टर ड्राइवर की नजर पड़ी वैसे ही ट्रेक्टर ड्राइवर पत्थर अनलोड कर भाग गया।वनकर्मियों द्वारा ट्रेक्टर को घटनास्थल पर जब्त कर क्षेत्र कार्यालय परिसर ले आया गया।इसट्रेक्टर मालिक मनोज कुमार यादव पिता स्व.बालमुकुंद यादव ग्राम बनसानी थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा पर भारतीय वन अधिनियम 1927 के सुसंगत धाराओं के तहत वनवाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। कार्रवाई में वन क्षेत्र पदाधिकारी के अलावा अनिल कुमार गिरी प्रभारी वनपाल,ओम प्रकाश उरांव प्रभारी वनपाल,सचित कच्छप वनरक्षी, दयाशंकर सिंह वनरक्षी एवं निशांत कुमार पप्पू वनरक्षी थाना के ए एस आई फिलिप्स टोपनो शामिल थे।

रविवार, 12 दिसंबर 2021

पारा शिक्षक-शिक्षा मंत्री बैठक: वार्ता असफल, वेतनमान से मुकरी झारखण्ड सरकार!


पारा शिक्षक-शिक्षा मंत्री बैठक: वार्ता असफल, वेतनमान से मुकरी झारखण्ड सरकार!

वरीय संवाददाता//न्यूज 40

पारा शिक्षक-शिक्षा मंत्री बैठक में झारखण्ड सरकार पारा शिक्षकों को वेतनमान से मुकर गई है। झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ पारा शिक्षकों के संगठन एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक के बाद ये फैसला हुआ है।जिसके बाद एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेता झारखण्ड सरकार के रुख पर नाराजगी जताई है। पारा शिक्षकों का कहना है कि वे झारखण्ड सरकार के रुख पर जिला स्तर पर बैठक कर आगे की रणनीति का फैसला लेंगे।एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्य संजय दुबे ने झारखण्ड सरकार के रुख पर अफसोस जताते हुए कहा कि शिक्षा विभाग और सरकार पारा शिक्षकों के मुख्य मांग वेतनमान से अब मुकर रही है। बैठक में जो जानकारी विभाग की ओर से दी गयी उसके अनुसार वेतनमान की जगह मानदेय में बढ़ोतरी कर नियमावली बनाना चाह रही है, सरकार की ओर से जो प्रस्ताव दिए गए हैं उसके अनुसार टेट पास पारा शिक्षकों के लिए 50% मानदेय बढ़ोतरी और प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए 40% मानदेय बढ़ोतरी का प्रस्ताव के साथ नियमावली बनाना है।



पारा शिक्षकों से संबंधित सरकार का ड्राफट.....

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

JAC परीक्षा का रास्ता साफ, पढ़िए पूरी ख़बर।

JAC Board - Academic परीक्षा का रास्ता साफ
इस वक्त राजधानी रांची से आ रही बड़ी ख़बर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने JAC के अध्यक्ष के रूप रांची विश्वविद्यालय के गणित विभाग के सेवानिवृति प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार महतो को अध्यक्ष और केसीबी कॉलेज Bedo के प्रभारी प्राचार्य विनोद सिंह को बनाया उपाध्याक्ष।
उल्लेखनीय है कि JAC से आयोजित होने वाली मैट्रिक, इंटर परीक्षा में लगभग सात लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति के पश्चात परीक्षा कार्यक्रम 20 दिसंबर तक जारी हो सक्ता है।

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

बिजली के तार के चपेट में आने पुआल हुआ जलकर खाक

बिजली के तार के चपेट में आने पुआल हुआ जलकर खाक

संवादाता दिनेश कुमार मेहता 

पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत लोहरसी से गांव के नहर किनारे बिजली के तार के चपेट में आने से लगभग 200 बोझा धान का पुवाल जलकर मिनटों में खाक हो गया आप तस्वीरो में देख सकते हैं कि किस तरह से राख का ढेर लगा हुआ है और भुक्तभोगी गायत्री देवी ने बताया कि हब्बा डब्बा मशीन से धान कट रहा था और बिजली का तार 11000 वोल्ट का काफी नजदीक से गुजारा गया है। जिसकी वजह से हवा चलने के बाद अचानक पुवाल में सट गया और पुआल जलकर खाक हो गया जिससे उनके माल मवेशी को खाने के लाले पड़ गए सब सालों भर अपने माल मवेशियों को कहां से भोजन उपलब्ध कराएंगे ।
एक तरफ जहां बिजली विभाग के द्वारा कॉन्टैक्टर के माध्यम से हर घर बिजली पहुंचाने का वादा तो आधा अधूरा करके छोड़ दिया गया आप तस्वीरों में साथ देख सकते हैं, कि किस तरह से कितने नजदीक से 11000 वोल्ट का तार गुजारा गया है आने वाले दिनों में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और जानमाल की क्षति पहुंचाने पड़ेगी जिसकी अनेकों बर सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों को अब तक कान में जूं नहीं रहेंगी।उन्होंने कांट्रेक्टर के माध्यम से अपना काम नहीं करवाया अब इस खबर के बाद देखते हैं कि क्या असर होता है आखिर कब तक गरीबों का नुकसान होता रहेगा कब तक बिजली विभाग के पदाधिकारी मौन रहकर यह तमाशा देखते रहेंगे हर देखने वाली बात होगी तब तक हमारी नजर बनी रहेगी तब आप जुड़ें  रहिए न्यूज़ 40 के साथ।


मुख्यमंत्री हेमंत मेदिनीनगर में आपके अधिकार - आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 8 अरब 59 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां बांटी

मुख्यमंत्री हेमंत मेदिनीनगर में आपके अधिकार - आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 8 अरब 59 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां बांटी
 मुख्यमंत्री ने पलामू , गढ़वा व लातेहार जिले के 11 लाख 29 हज़ार 982 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां बांटी, नव नियुक्त कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र

 मुख्यमंत्री ने कहा - ग्रामीण व्यवस्था मजबूत बनाने के मकसद से बनाई जा रही योजनाएं

 मुख्यमंत्री का ऐलान- किसानों को राइस मिलों की मिलेगी सौगात, 29 दिसम्बर को रखी जाएगी आधारशिला

आपको आपका हक और अधिकार देने आपके द्वार पहुंच रही सरकार

 लोगों को मान- सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीविकोपार्जन का अवसर दे रहे हैं

  सरकार की योजनाओं में आपकी सहभागिता राज्य के विकास को गति देगी

 पलामू प्रमंडल में 5 हजार करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का बिछेगा जाल : मुख्यमंत्री

वरिष्ठ संवाददाता पलामू संजय कुमार सिंह

पलामू // मेदिनीनगर :- ग्रामीण व्यवस्था की मजबूती सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीबों, जरूरतमंदों, आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों , महिलाओं, बुजुर्गों और नौजवानों समेत समाज के सभी वर्ग और तबके को केंद्र में रखकर पूरे होमवर्क के साथ कार्य योजनाएं बनाकर उसे धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। ये योजनाएं ग्रामीणों की दशा और दिशा को तय करेंगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज मेदिनीनगर में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत पलामू प्रमंडल स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीविकोपार्जन का अवसर दे रहे हैं। क्योंकि, इसी की बदौलत राज्य में विकास को गति मिलेगी ।
 आप सभी की सहभागिता और सहयोग से ही योजनाएं सफल होंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में कई ऐसे जटिल इलाके हैं। ऐसे में वहां सरकार की योजनाएं कैसे पहुंचेगी यह सहज ही समझा जा सकता है । वहीं, सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड अथवा जिला मुख्यालय आना पड़ता है । लेकिन, यहां काम कराने में कई कठिनाइयां पैदा होती है। अगर एक -दो प्रयास में भी उनके कार्य नहीं होते हैं तो फिर वे योजनाओं से जुड़ने की बात सोचना छोड़ देते हैं। इसी को ध्यान में रखकर आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आपको योजनाओं की जानकारी देने के साथ योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है । इसके लिए सरकार आपके द्वार पर आ रही है। आपसे आग्रह है कि आप अपना सहयोग और सहभागिता सुनिश्चित करें ।

 कार्यक्रम को मिल रही व्यापक सफलता

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविरों में जिस तरह लोग आ रहे हैं, वह यह बताने के लिए काफी है कि पूरे राज्य में यह कार्यक्रम बेहद सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल में लगभग डेढ़ लाख शिकायतें मिल चुकी है। इसमे लगभग 1.30 लाख समस्याओं का निष्पादन किया जा चुका है।

 ग्रामीणों का खेत -खलिहान और पशुधन ही उनकी पूंजी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के पास ना घर में और ना ही बैंक में पैसा होता है। उनका खेत- खलिहान और पशुधन उनकी पूंजी है। इसी वजह से सरकार किसानों और पशुपालकों के लिए कई योजनाएं शुरू की है, ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी और ग्रामीण इलाकों में समृद्धि आ सके ।

 बेहतर प्रबंधन और आपके सहयोग से कोरोना को काबू में किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से सारी दुनिया की व्यवस्थाएं ठप्प हो गई थी । झारखंड भी इससे अछूता नहीं था। लेकिन, हमारी सरकार ने कोरोना और लॉकडाउन में भी जीवन और जीविका पर आफत नहीं आने दिया। एक ऐसी व्यवस्था बनाई, जहां किसी तरह की अफरा-तफरी देखने को नहीं मिली । दूसरे राज्यों से मरीजों ने यहां इलाज कराया । वहीं, पूरे देश को झारखंड ने ऑक्सीजन उपलब्ध कराया । लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों की वापसी हुई । इस दौरान महिला मंडलों ने अपनी जान की चिंता किए बगैर लोगों को मुफ्त में भोजन कराया । इसके लिए उन्हें सलाम करते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में सावधान और सतर्क रहें।

रोजगार सृजन पर विशेष फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष जोर है । एक ओर नियुक्ति नियमावली बनाकर बड़े पैमाने पर खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, राज्य में अवस्थित निजी संस्थानों और उत्पादक कंपनियों में 75 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देने का भी प्रावधान किया गया है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है । दुकान, होटल, सैलून, वाहन और उत्पादन यूनिट खोलने के साथ कई अन्य कार्यों के लिए भी सब्सिडी आधारित 25 लाख रुपए तक की पूंजी सरकार उपलब्ध करा रही है । मुख्यमंत्री ने हड़िया- दारू बेचकर जीविकोपार्जन करने वाली महिलाओं से कहा कि वे इसे छोड़ कर आजीविका का दूसरा साधन अपनाएं । उन्हें फूलो झानो आशीर्वाद योजना के अंतर्गत आजीविका उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने महिला मंडलों द्वारा निर्मित उत्पादों को पलाश ब्रांड के जरिए बाजार उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया।  

 पेंशन के लिए अब लाभुकों की कोई संख्या सीमा की बाध्यता नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सार्वभौमिक पेंशन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पेंशन के लिए एपीएल और बीपीएल कार्ड धारी होगा अनिवार्य नहीं है । लाभुकों की संख्या सीमा की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है । 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों के अलावा दिव्यांगों, विधवाओं और एकल महिला को पेंशन मिलेगा। 
पलामू प्रमंडल का होगा सर्वांगीण विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पलामू प्रमंडल के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है। यहां अगले 2 सालों में पांच हज़ार करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का जाल बिछेगा। सिंचाई योजनाओं के लिए 800 करोड़ रुपए का डीपीआर बनकर तैयार है । इसके अलावा पेयजल समेत अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए भी राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी । मुख्यमंत्री ने इस मौके पर घोषणा की कि झारखंड में राइस मिलों की आधारशिला 29 दिसंबर को रखी जाएगी।
जीवन के साथ लोगों को जीविका देने का काम कर रही सरकार: मिथिलेश ठाकुर
कायर्क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इस कायर्क्रम का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को मिल रहा है। सरकार ने जीवन के साथ लोगों को जिविका देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में मुख्यमंत्री का पलामू प्रमंडल में यह तीसरा दौरा है। यह उनकी सकारात्मक सोच को दशार्ता है। उन्होंने कहा कि नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना, रोजगार सृजन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान सहित विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। 
सरकार के काम और इमानदारी का हो रहा गुणगाण: सत्यानंद भोक्ता

श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर लोगों को लाभान्वित कर रही है। सरकार के काम और इमानदारी का चहुंओर गुणगाण हो रहा है। सरकार बुजूगोर्ं की लाठी एवं युवा की साथ है। कायर्क्रम के माध्यम से सरकार घर-घर पहुंच रही है। योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है और राज्य का विकास हो रहा है। 

विकास की राह पर पलामू प्रमंडल अग्रसर: आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चैधरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं विषय प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि विकास की राह पर पलामू प्रमंडल अग्रसर है। बंजर एवं अनुपयुक्त भूमि पर रसदार फलों की खेती से पलामू के किसान समृद्ध होंगे। यहां उपजने वाले रसदार फल जैसे संतरा, नींबू, मौसम्बी इत्यादि की गुणवता एवं स्वाद महाराष्ट्र के रसदार फलों से बेहतर है। किसानों को प्रसंस्करण तकनीक सहित माकेर्ट लिंकेज उपलब्ध कराने की कोशिश है। वनोपजों पर आश्रित लोगों को आथिर्क रूप् से आत्मनिभर्र बनाने हेतु पलाश, लाह, आदि के उत्पादों का मूल्य संवर्द्धन किया जा रहा है। पलामू के किसान तुलसी, ड्रैगन फ्रुट, थाई वेराईटी के अमरूद, काला धान, काला गेहूं, स्ट्राॅबेरी, नाशपाती, ब्राॅकली, मशरूम, औषधीय पौधों आदि की खेती में भी आगे आए हैं। तुलसी पिपरमिंट, पामा रोजा एवं लेमन ग्रास के ऐस्ट्रैक्शन प्लांट भी लगाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन इन क्षेत्रों के उद्यमियों को हर संभव सहायता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए मजबूत आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की पहुंच हर आदमी तक हो, इसके लिए मिशन मोड में काम हो रहा है। सरकार की फ्लैग्शीप स्कीमों के कायार्न्वयन की दिशा में सतत प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ लाख आवेदनों में से एक लाख से अधिक का निष्पादन किया जा चुका है। जिन आवेदनों का आन स्पाॅट निष्पादन नहीं हो सका हो, उनका व्यक्तिगत संज्ञान लेते हुए समयसीमा के अंदर निष्पादन सुनिश्चित किया जा रहा है। 

11 लाख से ज्यादा लाभुकों को मिली सौगात

 समारोह में पलामू प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों के 11 लाख 29 हज़ार 982 लाभुकों के बीच 8 अरब 58 करोड़ 90 लाख 07 हज़ार 666 रुपए की परिसंपत्ति बांटी गई । इसमें मेदिनीनगर जिले के 5 लाख 63 हज़ार 678 लाभुकों के बीच 5 अरब 61 करोड़ 52 लाख 94 हज़ार 42 रुपए, गढ़वा जिले के 5 लाख 48 हज़ार 209 लाभुकों के बीच 2 अरब 53 करोड़ 92 लाख 50 हज़ार 324 रुपए और लातेहार जिले के 18 हज़ार 95 लाभुकों के बीच 43 करोड़ 44 लाख 63 हज़ार 300 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। साथ ही कायर्क्रम को लेकर कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आपूर्ति विभाग, सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर आमजनों की समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त की गयी। निष्पादन योग्य मामनों का त्वरित निष्पादन किया गया। इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से फोटो प्रदशर्नी भी लगाया गया। 
इन्होंने किया संबोधित:
कायर्क्रम में पांकी विधायक कुशवाहा डाॅ0 शशिभूषण मेहता, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, डालटनगंज विधायक आलोक चैरसिया, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह चेरो, लातेहार विधायक वैजनाथ राम ने भी संबोधित किया। कायर्क्रम का संचालन राजश्री ने की। वहीं धन्यवाद ज्ञापन पलामू उपायुक्त शशिरंजन ने किया। 
पुस्तक का हुआ विमोचन:
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और अन्य अतिथि गणों द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पलामू द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकों का विमोचन किया गया। इसमें पलामू : विकास की राह पर और पलामू प्रमंडल में आपकी सरकार -आपके द्वार पुस्तक शामिल है । साथ ही कायर्क्रम से संबंधित वीडियो फिल्म का विमोचन किया गया। 
कायर्क्रम में इनकी रही उपस्थिति

मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव सह आपके अधिकार आपकी सरकार, आपके द्वार कायर्क्रम के पलामू, गढ़वा के नोडल पदाधिकारी कृपानंद झा, पथ निमार्ण विभाग के सचिव सुनील कुमार, पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा, गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, लातेहार उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, एएसपी सह एसडीपीओ के. विजय शंकर, पलामू के उप विकास मेद्या भारद्वाज, गढ़वा के उप विकास आयुक्त सत्येन्द्र नारायण उपाध्याय, लातेहार के उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, उप निदेशक जनसंपकर् आनंद, नजारत उप समाहतार् शैलेश कुमार सिंह सहित पलामू प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, लातेहार एवं गढ़वा के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कमर्चारी, लाभुक एवं आमजन उपस्थित थे।

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...