शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

डालटनगंज में जन्म जयंन्ति का कार्यक्रम सम्पन्न

आज दिनाँक 27 01 2022 को जननायक कर्पूरी ठाकुरजी के जन्म जयंन्ति पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम बजराहा डालटनगंज में जन्म जयंन्ति का कार्यक्रम मा0 रवि पाल जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के अध्यछता में किया गया। इस कार्यक्रम में मा0 विरजु राम मा0अशोक राम मा0 दिलकेश्वर राम मेहता मा0 जंगाली मेहता मा0 रमेश पाल मा0 जटाधारी प्रजापति मा0 एड0 मनीष मेहता मा0 मंदीप बौद्ध मा0 अमित कुमार मा0 बलराम उराँव मा0बिहारी साहू मा0 बिगन मेहता मा0 लालमन पाल मा0 प्यारी महतो मा0 राम प्रसाद बौद्ध मा0 डॉ0 बीरेंद्र कुमार के साथ साथ डालटनगंज शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिए । और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जीवनी एवं उनके द्वारा समाज हित मे किये गए कार्यों पर प्रकाश डाले। इसके बाद उपस्थित सभी बुद्धिजीवी साथियों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि ग्राम बजराहा में हीं एक अस्पताल जिसका नाम माता रमाबाई अस्पताल होगा एक ट्रस्ट बनाकर जान सहयोग से 10 बेड का अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए जमीन 10 डिसमिस अपना निजी जमीन मा0 रवि पाल ट्रस्ट के नाम से डोनेट करेंगे ।इस अस्पताल में   कम से कम ख़र्च में लोगों को अच्छा से अच्छा इलाज किया जाएगा। ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन जल्द कराया जाएगा।इस कार्य के लिए सर्वसम्मति से सदस्यों का चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष मा0 डॉ0 बीरेंद्र कुमार । सचिव मा0 रबी पाल । कोषाध्यक्ष मा0 एड0 मनीष मेहता । उप सचिव मा0रमेश। पाल संरक्षक मा0 जटाधारी प्रजापति । को चुना गया। कार्यकारिणी सह संस्थापक सदस्य मा0 राम प्यारी महतो। मा0 मो0 इस्लाम अंसारी। मा0बिगन महतो। मा0 राम प्रसाद बौद्ध । मा0 दिलकेश्वर राम मेहता। मा0 निरंजन राम उर्फ अशोक राम। मा0 अजित पाल। मा0 संजय कुमार कृषि बैज्ञानिक। मा0 मधुकांत लाल बौद्ध। मा0 लालमन पाल हैं। ट्रस्ट का नाम माता रमाबाई वेलफेयर ट्रस्ट तथा अस्पताल का नाम माता रमाबाई अस्पताल होगा अस्पताल का शिलान्यास दिनाँक 07 फरवरी 2022 तथा अस्पताल का उद्घाटन दिनाँक 27 मई 2022 को होगा

शनिवार, 22 जनवरी 2022

DSS के सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि अपने ग्रामीण क्षेत्रों के आवश्यक जनसमस्याओं को एकत्रित करें।

DSS के सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि अपने ग्रामीण क्षेत्रों के आवश्यक जनसमस्याओं को एकत्रित करें


गिद्धौर प्रखंड के तमाम DSS डीएसएस कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि आप अपने ग्रामीण क्षेत्रों के आवश्यक जनसमस्याओं को एकत्रित करें।
  जल्द ही गिद्धौर प्रखंड DSS प्रतिनिधित्व मंडल प्रखंड के तमाम पंचायतों एवं गांव के जन समस्या को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं मंत्रियों से मुलाकात कर अपने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के जनसमस्याओं जैसे-सड़क समस्या,पेजल समस्या, शौचालय समस्या,शिक्षा समस्या,कृषि समस्या, स्वास्थ्य समस्या,बेरोजगार समस्या,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,राशन(जन वितरण) समस्या,आवास समस्या एवं लंबे समय से सरकारी लाभ ना मिलने साथ ही साथ अन्य जनसमस्याओं के बारे में अवगत कराएंगे साथ ही साथ DSS गिद्धौर प्रखण्ड प्रतिनिधित्व मंडल कई विभागीय मंत्री एवं अपने चतरा जिला के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात कर अपने क्षेत्र के जनसमस्याओं से अवगत कराने वाले है,
DSS दुर्गा सोरेन सेना क्षेत्र के विकास और लोगों के हक के लिए बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका यदा करती रहती है, DSS यह एक सामाजिक संगठन है जो लोगों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ती है,
अगर आपके क्षेत्र में भी किसी प्रकार के जनसमस्या है तो आप जल्द से जल्द गिद्धौर प्रखंड के DSS मुख्य संयोजक प्रभारी से संपर्क करें,

 DSS गिद्धौर प्रखण्ड मुख्य संयोजक प्रभारी
           सत्येंद्र कुमार/9334927951
    

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

बिज गुणन प्रक्षेत्र कृषी फार्म में 86मजदुरो का पांच माह का मजदुरी बाकी मजदुरो ने किया हंगामा ।।

बिज गुणन प्रक्षेत्र कृषी फार्म में 86मजदुरो का पांच माह का मजदुरी बाकी मजदुरो ने किया हंगामा 

Report by Ostaj ansari 

भवनाथपुर बनसानी पंचायत के कच्छरवा गाँव स्थित बीज गुणन प्रक्षेत्र कृषि फार्म में काम कर चुके 66 महिला व 20 पुरुष मजदूरो का पिछले पांच माह का लगभग 60 हजार रूपये का मजदूरी बकाया है। मजदूरी भुगतान को लेकर मंगलवार को कृषि फार्म पर मजदूरो ने जमकर हंगामा किया। मौके पर उपस्थित मजदूर मालती देवी, चिंता कुंवर, सिम्पा देवी, सुचिता कुमारी, अमृत पासवान, सुरजबास देवी, छठनी देवी, पुनीता देवी, रिंकू देवी, चंद्रवती देवी, भृगुण भुंइया, सबिता कुमारी, कबिता देवी, किशा देवी समेत अन्य लोगो ने बताया कि हमसभी को कृषि विभाग की तरफ से मजदूरी हेतु कृषि फार्म पर लगाया गया था, लेकिन कार्य पूर्ण होने के पांच माह बीत जाने के बावजूद अभी तक हमलोगो का मजदूरी भुगतान नही किया गया है।विभाग द्वारा ससमय मजदूरी भुगतान नही किये जाने के चलते हमसभी मजदूर दाने दाने को तरस रहे है। जबकि कृषि फार्म के संचालक सुदीप कुमार ने बताया कि फार्म में काम करने वाले मजदूरो का मजदूरी भुगतान के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करा चूका हूँ, इसके बाद भी इन सभी मजदूरो का भुगतान नही किया जा रहा है। मजदूरी भुगतान में हो देरी से मुझे बार बार मजदूरो का कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। 
इस संबंध में पूछे जाने पर बीटीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कृषि फार्म में काम करने वाले मजदूरो की मजदूरी भुगतान हेतु सभी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। अगले 20 दिनो के अंदर उक्त सभी मजदूरो के पैसा का भुगतान कर दिया जायेगा।

सोमवार, 17 जनवरी 2022

सांगठनिक ताक़त ही राजनीतिक ऊंचाई प्रदान करेगा-देवनारायण प्रजापत्ति।।

 सांगठनिक ताक़त ही राजनीतिक ऊंचाई प्रदान करेगा-देवनारायण प्रजापत्ति

Report by: santosh kumar prajapati
 Palamu: डाल्टेनगंज-झारखण्ड प्रजापत्ति(कुम्हार) महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापत्ति के सांगठनिक कार्यकुशलता के बदौलत आज भाजपा जैसी बड़ी पार्टी के ओ बी सी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पलामू जिला प्रवास के दौरान अविनाशदेव सदस्य झारखण्ड माटीकला बोर्ड झारखण्ड सरकार के पारिवारिक अतिथि रात्रि विश्राम किये। पलामू जिला कमिटी के सदस्य आतिथ्य सत्कार किये,झारखण्ड माटीकला बोर्ड के प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर में एक सादे समारोह आयोजित कर अपने समाज के अध्यक्ष व उच्च पदों पर आसीन होने के नाते संगठन के संरक्षक जटाधारी गुरुजी ने पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र एवं सामुहिक रूप से फूल माला देकर भब्य स्वागत किये। पलामू जिला कोर कमिटी को संबोधित करते देवनारायण प्रजापत्ति ने कहा अविनाशदेव उगते हुए समाज का सूर्य है जिसका रौशनी पूरे समाज को मिलेगा और वर्षो वर्ष तक यह दबा कुचल वंचित वर्ग लाभान्वित होगा। शर्त सिर्फ एक है निजी स्वार्थ निजी नुकसान व दिलेरी से अपना घटा को बर्दाश्त करते सार्वजनिक हित में चट्टानी एकता के साथ अपने नेता के एक आवाज पर दौड़ पड़ना होगा। पलामू आज अग्रणी भूमिका निभा रहा है कुछ अराजकतावादी लोग ईर्ष्यावश मसलने पर पड़े हैं किंतु अविनाशदेव फ़ौलाद का नाम है जो धरती के फाड़ कर इस्पात के गहरा सुर्ख लाल गुलाब का फूल खिलायेगा। सामाजिक संगठन का अंतिम रूपांतरण राजनीति है जहां से सभी रास्ते निकलते हैं और मंजिल मिलती है।जबतक हमारा समाज राजनीति का दामन नहीं थामहेगा बेशकीमती शहादत नहीं देगा सदियों तक ग़ुलामी के जंजीर में जकड़ा रहेगा जिसका खामियाजा सदियों भुगतना पड़ेगा। सांगठनिक ताक़त ही राजनीतिक ऊंचाई प्रदान करेगा इसलिए अपने नेता के हाथों को मजबूत करें और समाज बदलने में अपनी महती भूमिका निभाएं।
राष्ट्रीय नेता देवनारायण जी के ओजस्वी वक्तव्यों को जिन्होंने आत्मसात किया वे हैं सर्वश्री शंकर प्रजापत्ति, संजय प्रजापत्ति, सत्येंद्र प्रजापत्ति,अनूप प्रजापत्ति, अमरेश प्रजापत्ति,कमलेश प्रजापत्ति, कमलेश गुरुजी,प्रभा देवी,चंदन गुरुजी,राजमुनि प्रजापत्ति,कार्तिक प्रजापत्ति,अरविंद प्रजापत्ति सहित अन्य युवा जो एकमुश्त करतल ध्वनि से अविनाशदेव को विधानसभा में ग़रीबों के मुखर आवाज़ के वास्ते समर्थन करते संकल्प लिये और नारा दिये-जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है!!

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

अंचल निरीक्षक के उपस्थिति में हुई लोहरसी में जमीन की मापी

अंचल निरीक्षक के उपस्थिति में हुई लोहरसी में जमीन की मापी 

Report by Dinesh Kumar mehata 


पलामू जिले के पांकी प्रखंड के लोहरसी गांव में बिगा बड़ाईक के नाम दर्ज 2 एकड़ 2 डिसमिल भूमि का मापी अंचल निरीक्षक महावीर प्रसाद के उपस्थित में सीमांकन सम्पन्न किया गया।
अंचल कार्यालय के द्वारा अंचल निरीक्षक को मजिस्ट्रेट नियुक्त करके मापी कराया गया जहाँ पिपरा टांड थाना पुलिस के सहयोग से मापी शांति पूर्वक करा दिया गया खाता 1 प्लॉट 999 का नक्शा के हिसाब से से सम्पूर्ण रकबा 2 एकड़ 2 डिसमिल है लेकिन सीमांकन मापी के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि 999 प्लाट के भूमि में कुछ लोंगो के द्वारा अतिक्रमण भी किया गया है जबकि बिलोती बड़ाईक के द्वारा निर्माण किए जा रहे भूमि में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है उक्त जमीन 999 प्लाट के सीमा के अंदर ही आता है वह अतिक्रमण क्षेत्र से बाहर से वहाँ बिगा बड़ाईक के पूर्वज के द्वारा निर्माण कार्य किया जा सकता है

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

मृतक आश्रितों को पांच पांच लाख रुपए दे सरकार :- बीएन सिंह।

मृतक आश्रितों को पांच पांच लाख रुपए दे सरकार :- बीएन सिंह

Report by:- Dharmendra saw
पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत जिरो बघमरी के छः मजदूरों की मौत पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई,
जिसमें माले नेता बीएन सिंह, भीम आर्मी नेता बिरेंद्र राना आर एन सिंह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

सोमवार, 3 जनवरी 2022

नव वर्ष 2022 के आगमन पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

नव वर्ष 2022 के आगमन पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

संतोष कुमार प्रजापति की रिपोर्ट 

पलामू जिला के डाल्टेनगंज मे संत मरियम विघायल में नव वर्ष 2022 आगमन पर केक काट कर स्वागत करते हुए अविनाश देव जी ने और इस मौके पर बोले कि पर्व हो की त्योहार छात्रावास के बच्चों से मधुर व्यवहार मिलता है बच्चों के जिद्द के आगे ईश्वर को भी झुकना पड़ता है। किशोरावस्था के ख़ुराफ़ात दिमाग़ परमाणु से भी घातक है उसे डिफ्यूज करना खतरों से खाली जोखिम भरा कार्य है। जहाँ बच्चों किशोरों का ही जमघट है वहाँ आलम क्या होगा प्रकृति ही समझे, इसीलिए छात्रावास चलना आम शिक्षकों के बस की बात नहीं बल्कि टेढ़ी खीर है। किंतु पलामू प्रमण्डल के एकलौता व झारखण्ड के टॉप फ़ाइव हॉस्टल में शुमार संत मरियम विद्यालय के छात्रावास शामिल है। जहाँ अभिभावकों को पहली पसंद है अपने बच्चों को रखना। जो बच्चा एक बार हॉस्टल में प्रवेश कर गया उसे लाख कोशिश कर लें बच्चा घर जाने से साफ़ इंकार कर जाता है बेटियां अपने घर से भी ज्यादा सुरक्षित महशुश करती है। कारण है विशुद्ध भयमुक्त वातावरण,उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन के छः बार ब्यवस्था,शीर्ष विद्वानों द्वारा संस्कारशाला के आयोजन में उत्प्रेरणा,उच्चतम जीवन स्तर में नित्य नए प्रयोग। सबसे बड़ी बात हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट, प्रिंसिपल, चेयरमैन द्वारा सशरीर अपने हाथों से खास देखभाल लोक ब्यवहार में कुशलता। पर्वत्योहार में घर से सौगुनी बेहतर मनोरंजन का आयोजन,मनमुताबि फ़्रीडम आज नववर्ष 2022 के आगमन पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रावास के बच्चों को मनोरंजन व उत्साहवर्धन किया गया। साल 2021 के विदाई,साल 2022 को केक काट कर शानदार स्वागत करते एक दूसरे को नए साल के मुबारकवाद दिये,फिर मिठाई बांटा गया। बच्चों ने डांस गान से भरपूर आनंद उठाया नए साल में नए जोश नई जुनून नई जज़्बा के साथ बेहतर करने की बच्चों ने दृढ़ संकल्प लिया। विद्यालय के चेयरमैन अविनाशदेव ने बच्चों को नए साल के हार्दिक शुभकामनाएं दी।

रविवार, 2 जनवरी 2022

सेवा भाव समूह के द्वारा जरूरतमंद परिवार को श्राद्ध हेतु सामग्री उपलब्ध कराई गई

सेवा भाव समूह के द्वारा जरूरतमंद परिवार को श्राद्ध हेतु सामग्री उपलब्ध कराई गई

 चंदन कुमार की रिपोर्ट

चतरा जिले के कुंदा प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव निवासी लखन बैगा जिनकी मृत्यु आज से कुछ दिन पहले इलाज करवाने के दरमियान हो गया था परंतु उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से नहीं पहुंच पाया मृत्यु के सूचना प्राप्त होने के बाद इस परिवार को लखन बैगा जी के श्राद्ध कर्म करने हेतु आर्थिक दुर्बलता के कारण बहुत बड़ी परेशानी बन रही थी जिसके बारे में सेवा भाव समूह को प्रभात खबर में छपी न्यूज़ के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ। जिसके बाद सेवा भाव समूह के द्वारा लखन बैगा के परिवार वालों को उनके श्राद्ध कर्म हेतु जरूरत के सामग्री (आटा, चावल , आलू, रिफाइन, सरसों तेल, नमक ,हल्दी, मिर्च एवं मसाले ) एवं इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए कंबल उपलब्ध कराया गया। जिससे कि इनके अंतिम क्रिया कर्म श्राद्ध किया जा सके और उन्हें भगवान के श्री चरणों में स्थान प्राप्त हो लखन भैया जी के परिवार से मिलने के बाद सेवाभाव समूह के संस्थापक जितेंद्र पांडे जी के द्वारा उनके बच्चे को शिक्षा हेतु चतरा सामर्थ आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाने की बात कही गई जिससे कि बच्चे की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो और वह अपने परिवार और अपने जीवन को सुदृढ़ तरीके से आगे चला सके। सेवा भाव समूह के द्वारा आगे भी किसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने की बात कही गई। इस निमित्त सेवा भाव समूह के सदस्य बिट्टू कुमार, शिव कुमार वर्मा, रूपेश कुमार ,तीर्थंकर पासवान, बंटी ठाकुर ,विवेक मिश्रा ,गोपी यादव एवं प्रभात खबर के रिपोर्टर धर्मेंद्र गुप्ता समाजसेवी मनोज कुमार साव, जितेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।


भवनाथपुर कांडी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक घायल।।

भवनाथपुर कांडी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक घायल।।

 ओस्ताज अंसारी की रिपोर्ट 

गढ़वा जिले के भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य मार्ग पर दुल्हर पुल के समीप रविवार को बाईक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का नाम पलामू के जपला निवासी धरमन चौहान बताया जा रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा उसे ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में बताया जा है, कि धरमन चौहान अपनी नई बाईक की पूजा कराकर भवनाथपुर से टाउनशिप की तरफ जा रहे थे, तभी दुल्हर पुल से चंद कदम आगे मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रहे एक अज्ञात बाईक सवार ने उनके बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे धरमन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीँ धक्का मारने के बाद बाईक सवार फरार हो गया।

शनिवार, 1 जनवरी 2022

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻

नया वर्ष अपने साथ आपके और परिवार के लिए इतनी खुशियां लेकर आये की आप उससे सराबोर हो जाएं।
 नये वर्ष में आपके सारे सपने सच हो।
 ईश्वर से हमारी यही कामना है कि आप मुस्कुराते रहे।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻


न्यूज 40 झारखण्ड
  

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...