शनिवार, 31 जुलाई 2021

बारिश से हुआ जनजीवन अस्त व्यस्त किसानों को निकलना हुआ मुश्किल !!

बारिश से हुआ जनजीवन अस्त व्यस्त किसानों को निकलना हुआ मुश्किल 
पिछुलिया नाला एवं खैरी नदी खतरे के निशान से ऊपर

सराजुद्दीन अंसारी //पिपराटांड़ :- आप को बताते चलें डिजिटल इंडिया की बात करने वाला देश। पलामू में अभी भी ऐसा जगह है जहां किसान मजदूर जो सुदूरवर्ती इलाकों में लोग दिन चर्या कैसे बिताते हैं इसका कोई भी जनप्रतिनिधि शुद्ध तक नहीं लेते है!!
 आपकों ज्ञात है पलामू जिले के पाकी प्रखंड अंतर्गत पिपराटांड़ थाना एवं तरहसी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर खैरी नदी स्थित है। जो उस पार बसे लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या है इस नदी के रास्ते बहेरा से इमामगंज वाया (चिड़ी, गौरवा , जसपुर ) आवागमन होता है इस नदी में पुल बनाना अतिआवश्यक है, आज व्यक्ति को मौत के मुंह से बचाया गया है , बारिश बहुत ही तेज थी मैं बारिश के वजह से न्युज रिकॉर्डिंग करने में परेशानी हुई बहते हुए व्यक्ति को बचाने में कैमरा कैच नहीं कर पाया।
बहेरा निवासी डॉ इमरोज़ आलम का घर हुआ छतिग्रस्त बाल बाल बचे डा० के परिजन, ऐसे में कई गांवों का संपर्क टूट चुका है बारिश रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं समाचार लिखे जाने तक दोनों नदियों में बारिश खतरे के निशान से ऊपर बह रही है
   बारिश से किसानो को रोपाई किये हुए धान को काफी नुकसान हुआ है खेतों में पानी आवश्यकता से अधिक बह रहा है ऐसे में धान रोपाई बंद है!!!

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

बिना सड़क बने लाभुक कर रहे निकासी ।

मनरेगा के कार्य में बढ़ती जा रही अनियमितता ।
बिना सड़क बने लाभुक कर रहे निकासी ।


 चंदन कुमार दुबे// (गढ़वा )खरौंदी :- गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड अंतर्गत चंदनी पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे तकरीबन सभी सड़क निर्माण का हालात काफी जर्जर बना हुआ है, जिस पर स्थानीय पदाधिकारी तथा प्रतिनिधियों का कोई ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है साथ ही साथ बताते चलें कि समाजसेवी राजीव कुमार दुबे ने कहा के हमारे पंचायत के सभी मनरेगा से निर्मित सड़क जिस पर केवल मिट्टी तथा मोरम का छिड़काव किया गया है। साथ ही साथ आपको बताते चलूं कि चंदनी पंचायत के विभिन्न सड़क जैसे कि पंचायत भवन से पीपरदाहा घाट तक सड़क काफी जर्जर स्थिति में है, वही पंचायत भवन से मगर रहा गोमती नदी होते सिलवटिया तक जाना भी मुश्किल सा हो गया है क्योंकि सड़क का हालात भी काफी दयनीय बना हुआ है। मैं आपको यह भी बता दूं कि मनरेगा सड़क निर्माण से पहले ही लाभुकों के द्वारा पैसे का निकासी कर लिया जा रहा है तो था जो गरीब परिवार से हैं उन्हें ब्लॉक परिसर में 4 दिन में 10 बार बुलाया जाता है।
मौके पर चंदनी पंचायत के स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

नदी में एक व्यक्ति तेज बहाव में हुआ लापता।घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस।

  पंडा नदी में एक व्यक्ति तेज बहाव में हुआ लापता।
घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस।

 चंदन कुमार दुबे की रिपोर्ट //खरौंधी:- मैं आपको बताते चलूं कि खरौंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत अरंगी पंचायत स्थित पंडा नदी में आई भयंकर बाढ़ के चलते एक स्थानीय व्यक्ति भरी सिंह उम्र तकरीबन 55 वर्ष धारा की तेज़ आगोश में लापता हो गया। बताते चलें कि मंगलवार से हीं हो रही मूसलाधार बारिश से तकरीबन सभी नदियां उफान पर हैं। इसी बीच अरंगी पंचायत के स्थाई निवासी भरी सिंह नामक व्यक्ति जो नदी को पार कर रहा था, उसी दरमियान कुछ पेड़ की डाली तथा टहनियों में उलझ कर बहता चला गया , वहीं जब स्थानीय लोगों को पता चला तो उन्होंने काफी कड़ी मशक्कत की लेकिन उनकी मेहनत विफल हुई, उक्त व्यक्ति का कहीं सुराग नहीं मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने खरौंधी थाना प्रभारी राहुल कुमार मिश्रा को दूरभाष के जरिए उक्त बातों से अवगत कराया जिसके बाद स्थानीय थाना प्रभारी ने अपने सभी दल बल के साथ घटनास्थल पर जाकर घटना का मुआयना किया , तथा भरी सिंह नामक व्यक्ति जो धारा की तेज आगोश में लापता था उसकी काफी खोजबीन की गई , जिसके बाद भी अभी तक उसका कोई पता नहीं है। थाना प्रभारी राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि धारा की तेज प्रवाह के चलते उक्त व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है और हम लोग अभी तक भी खोज में में जुटे हैं तथा मैं केतार थाना प्रभारी को सूचना भी दे दिया हूं। साथ ही साथ उन्होंने कहा के अभी खोज भी समाप्त नहीं हुई है कल पुनः उक्त व्यक्ति की तलाश की जाएगी।
मौके पर स्थानीय ग्रामीण एवं सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।

चतरा जिले में एक युवक को करंट लगने से हुई मौत!!

बिजली विभाग की लापारवाही लोगों को पड़ गई भारी

 चन्दन कुमार//चतरा :-जिला के बरैनी पंचायत के अंतर्गत ग्राम कदले में बिजली कैरेट लगने से एक युवक को दर्दनाक मौत,
साहू परिवार के महानायक श्री विदेशी प्रसाद साहू के प्रिय पुत्र सूरज कुमार साव आज इस दुनिया को छोड़ कर चले गए,
ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, तथा उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें,
कुछ दिन पहले ही बिजली कैरेंट से काफी जख्मी होने के कारण सादर अस्पताल चतरा से रेफर करने बाद, बेहतर इलाज के लिए रांची लें गया, इलाज के दौरान मौत हो गई,।

टंडवा उद्योग नगरी का दुर्दशा पर जिम्मेवार कौन??

एनटीपीसी द्वारा बराज का फाटक बंद किए जाने से दर्जनों घर व दुकानों में घुसा पानी,लाखो की क्षति,,,,

टंडवा उद्योग नगरी का दुर्दशा पर जिम्मेवार कौन...?

एनटीपीसी बराज निर्माण के बाद टंडवा क्यूं बन रहा हैं टापू...?,,,,,,,

बराज निर्माण घनी आवादी ईलाके से दूरी पर निर्माण मांग पर क्यों नहीं सुना प्रबंधन व नेता...?,,,,

 नीतेश कुमार //चतरा :- टंडवा एनटीपीसी द्वारा नवनिर्मित बराज का पानी रोके जाने से टंडवा के ग्रामीणों व व्यसाइयो पर कहर बन कर टूटा है। नदी का पानी टंडवा बाजार टांड़ में स्थित कई घरों व दुकानों में पानी घुस गया है। जिससे लाखों रुपए की क्षति हुई है। बाजार टाँड़ निवासी गोपाल कसेरा ,राजेन्द्र नायक,स्यामसुंदर नायक,तथा दर्जी मुहल्ला में भाजपा नेता मिथलेश गुप्ता समेत कई गरीब के आशियाने में जल जमाव हो गया है। पानी भरने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग एनटीपीसी प्रबंधन व स्थानीय नेताओ को कोष रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ स्थानीय नेताओं के कारण ही यह दुर्दशा हो रही है। नेताओं ने ठेकेदारी लेने के चक्कर मे एनटीपीसी के गोद जा बैठे है। लोगो ने बराज का फाटक खोलने की मांग किया है।

एनटीपीसी ईडी असिम गोश्वामि के बयान पर झामुमों जिला संयोजक मंडली का पलटवा
झामुमों के चतरा जिला संयोजक मंडली के संतोष नायक ने एनटीपीसी प्रबंधन के बयान पर पलटवार किया हैं। कहा कि पूर्व में कई बार सप्ताह भर के बारिश में किसी घरों व दुकानों में ना ही पानी घुसती थी,ना ही आवागमन में परेशानी होती थी। जब से बराज का निर्माण हुआ है तब से बरसात के मौसम में यह यह दुर्दशा हो रही हैं। साथ ही आसपास के लोग सदमे में हैं। एनटीपीसी स्थानीय दलाल को अपना गिरफ्त में लेकर टंडवा को टापू बनाने व ठेकेदारी का दुकानदारी चलाने को लेकर कुछ ही दूरी पर बराज का निर्माण करा दिया हैं। जिससे ग्रामीणों व व्यसाइयो पर कहर बन कर टूट रहा हैं। श्री नायक ने प्रबंधन से बारिश के मौसम में बराज के फाटक खोलने की मांग किया है।

सुभाष यादव ने एनटीपीसी से मुआवजे की मांग किया

राजद प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव ने एनटीपीसी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही दर्जनों घर व दुकानों में पानी घुस गया और काफी क्षति हुई है। जहा मौसम विभाग ने पूर्व में ही भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया था। इसके वावजूद प्रबंधन ने बराज का फाटक बंद किए रखा है। झामुमों के संयोजक मंडली और राजद प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने एनटीपीसी प्रबंधन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की मांग किया है उन्होंन जिला प्रशासन को भी मामले को संज्ञान लेने की अपील किया है।

सोमवार, 26 जुलाई 2021

विधायक के जिद्द के आगे विभाग मजबूर दिया सड़क मरम्मती का करने की स्वीकृति

विधायक के जिद्द के आगे विभाग मजबूर दिया सड़क मरम्मती का करने की स्वीकृति

पांकी से दिनेश कुमार मेहता की रिपोर्ट

कहते हैं ना कि जब ठान ले कुछ करने का तो फिर कोई उसे रोक नहीं सकता ऐसा ही वाकया पांकी विधानसभा के विधायक के साथ हुआ उन्होंने पांकी डालटेनगंज पथ की मरम्मत के लिए बार- बार विभाग को आग्रह किया लेकिन उनकी अर्जी सुनने में लेट हो रही थी उनके बात को अनसुना किया जा रहा था जिसके बाद विधायक मेहता ने साफ शब्दों में कह दिया कि अगर विभाग इस रोड को नहीं बनाती है तो हम खुद के पैसे से इस रोड की मरम्मती किसी तरह करवाएंगे तो विभाग ने मजबूर होकर स्वीकृति दिया जहां
पलामू प्रमंडल के पाकी से डाल्टनगंज मुख्य पथ जो लोगों के लिए जीवनरेखा साबित होती है वह काफी जर्जर हो चुकी थी जिसके लिए विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता ने पांकी से डालटनगंज मुख्य पथ की मरमती कार्य की शुरुआत नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड के ग्राम कुन्दरी से पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पूजा अर्चना कर सड़क मरम्मति की शुरुआत किया
 विधायक डॉ मेहता ने कहा कि पांकी डालटनगंज मुख्य पथ काफी जर्जर हो चुका था। जगह-जगह गड्ढे बन गए थे ।।
जर्जर सड़क होने के कारण राहगीर सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। औऱ कहा की जर्जर सड़क को देखते हुए पांकी से डालटनगंज तक सड़क मरम्मती का कार्य किया जा रहा है। सड़क मरम्मति कार्य होने से सड़क से आवागमन करने वाले राहगीरों में काफी खुशी की लहर है
उन्होंने मीडिया से बात करते हो यह भी बताया कि यह रोड मरम्मत का कार्य केवल 20 लाख रुपए का है जिसके बाद भी हमारे प्रयास से बहुत ही अच्छा मरम्मत करवाया जाएगा 2019 में इस रोड का मरम्मती कार्य के लिए लगभग ₹90 लाख की स्वीकृति विभाग के द्वारा दिया गया था जिसके बाद भी रोड का मरम्मत ना के बराबर हुआ था और आज 20 लाख रुपए में है यह रोड चलने लायक बना दिया जाएगा !अगर आप सभी का सहयोग रहा तो आने वाले दिनों में इस रोड का एनएच में जोड़ने के बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई है 
उन्होंने इसकी स्वीकृति देने की बात भी मंजूर की है 
आने वाले एक-दो साल में ढाई सौ करोड़ रूपया से हाइवे बनवाने का काम होगा !आज डॉक्टर मेहता के कार्य के आगे एक कहावत सही हुआ कि कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता एक बार तबियत से पत्थर तो उछालो यारो।

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुवा सम्पन।

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुवा सम्पन।

 #चतरा जिले के लावालौंग मंडल कार्यसमिति की बैठक आज न्यू डाक बंगला लावालौंग में हुई बैठक की अध्यक्षता लावालौंग मंडल अध्यक्ष शंकर साहू ने किया एवं मंच का संचालन लावालौंग मंडल महामंत्री चुरामन प्रसाद साहू ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नरेश सिंह एवं मण्डल प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र साहू जी पूर्व जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री नवीन शाह जी उपस्थित हुए।
 बैठक में वक्ताओं ने कहा भारतीय जनता पार्टी हर हर मोदी घर घर मोदी एवं पंचायत स्तरीय, बूथ स्तर तक की बैठक करने की 30 तारीख एवं 5 तारीख को बैठक रखा गया है। एवं वर्तमान में केंद्र सरकार फ्री में वैक्सीन गाँव गाँव पहुंचा रही है एवम नवंबर माह तक घर-घर राशन फ्री में दे रही है मोदी सरकार की हर योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इस पर भी विचार हुई। एवम संघटन को मजबूत करना हमारा बूथ सबसे मजबूत, वन बूथ टेन युथ का कार्य करना है। एवं लावालौंग मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सह जिला कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार सिंह जी ने मुख्य वक्ताओ को क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराये। वही दूसरी और मीडिया प्रभारी खगेसर साहू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया
बैठक में मुख्य रूप से जिला कार्यसमिति सदस्य गोविंद ठाकुर पूर्व मण्डल अध्यक्ष बैजनाथ साहू मीडिया प्रभारी खगेश्वर साहू महामंत्री बिहारी कुमार भारती भाजयुमो अध्यक्ष विवेक केशरी भाजयुमो महामंत्री बबलू ठाकुर अनिल सिंह , सोभनाथ यादव ,रंजीत केशरी, सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चन्दन कुमार की रिपोर्ट।।

कोरोना वैक्सीन से डरे नहीं यह पूरी तरह सुरक्षित है - मुखिया निहोरा सिंह

कोरोना वैक्सीन से डरे नहीं यह पूरी तरह सुरक्षित है - मुखिया निहोरा सिंह

#पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के कसमार पंचायत में कोरोना का वैक्सीन दिया गया।
जहा नेहरू युवा केन्द्र पलामू राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रखंड तरहसी अविनाश कुमार एवम् कसमार पंचायत के मुखिया निहोरा सिंह ने प्रथम डोज लिया ।
कोरोना का पहला डोज लेने के बाद मुखिया निहोरा सिंह व अविनाश कुमार ने लोगों से अपील किया कि कि हमने तो प्रथम रोज ले लिया आप सभी भी सही समय vaccine le ले।
डरे नहीं वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। 
करोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है जिसका थर्ड स्टेज अभी आना बाकी है जिसके लिए सरकार ने तमाम तैयारियां कर ली है आप भी खुद को तैयार रखें और करोणा से लड़ने के लिए वैक्सीन जरूर ले ,क्योंकि यह वैक्सीन करोना से लड़ने में 90% तक कारगर है अगर आप करोना का वैक्सीन लिए हुए रहेंगे तो आपको करोना से मौत नहीं होगी और आप सुरक्षित अपना जीवन जी सकेंगें
मौक़े पर कसमार पंचायत के मुखिया श्री राम निहोरा सिंह, कसमार पंचायत के रोजगार शेवक नवल किशोर पांडे, डीलर अजय कुमार सिंह, किसान मित्र मुकेश कुमार,धर्मीजित यादव, सहित कई लोग मौजूद थे।

रीपोर्ट नवीन कुमार सिंह की✍️✍️✍️✍️

अन्नदाता हैं मायूस, निहार रहे खुले आसमान।

खेतों में उतरे किसान समय पर मौसम हुआ बेईमान

#पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी इलाकों में धान की रोपाई जोर शोर से चल रहा है ऐसे में किसान अपने खेतों को कोड़ी कुदाल धान रोपाई के लगे हुए हमारे किसान बंधु पानी की आस में जैसे तैसे अपने खेतों को तैयार कर रहे हैं
समय पर बारिश नहीं हो रही है,जीवन यापन के लिए सबसे महत्वपूर्ण श्रेणी में आने वाले अन्नदाता के पास सिंचाई की बहुत परेशानी है ! जिसके लिए किसान के पास पर्याप्त सुविधा नहीं है
सरकार को चाहिए किसान एक तरफ महंगाई की मार और दूसरी तरफ मौसम की मार झेल रहे है खेतों में भरपूर पानी नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं किसान किसी भी तरीके से अपने खेतों के जल्द से जल्द धान के विछड़ो सजाने के लिए बेताब है लेकिन किसान पानी के लिए बार-बार सुबह शाम आसमान को निहार रहे हैं कहीं-कहीं कुछ पानी की व्यवस्था है भी बिजली और केरोसिन तेल सही समय पर नहीं मिल पा रहे हैं। किसानों को अब सरकार भगवान के भरोसे रहना पड़ रहा है देखना है की सरकार बिजली व्यवस्था करके इनकी समस्या दूर करती है या फिर भगवान भरपूर बारिश देकर खेत को लहलहाते हैं इस पर हमारी नजर बनी रहेगी तब तक आप देखते रहिए न्यूज़ 40!!

न्यूज़ 40 से रिपोर्ट सराजुद्दीन अंसारी की।।✍️✍️

सत्संग आश्रम में पुजा अर्चना हुई सम्पन्य।

सत्संग आश्रम में पुजा अर्चना हुई सम्पन्य।

 संवाददाता सिराजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट।

पलामू जिले पांकी प्रखंड के पिपराटांड थाना क्षेत्र के ग्राम विदारा में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सत्संग आश्रम में एक विशाल सत्संग का आयोजीत हुई एवं पूजा अर्चना की गई।
जिसमें अनेकों श्रद्धालुओं के साथ ही कई गुरु भाई बहने उपस्थित रहे।
आश्रम के बाहर से एक से एक कई बड़े विद्वान बाबाओं ने जिवन को संवारने हेतु मुख्य बातो पर ध्यान केंद्रित कराने के लिए लोगों की मन को मोह लिया।
मौक़े पर आश्रम संचालक श्री विशेश्वर सिंह और उनके सहयोगी श्री लक्ष्मी नारायण सिंह, रविंदर सिंह, गोपाल सिंह, त्रिवेणी सिंह, रामचंद्र ठाकुर, प्रेम सिंह, सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...