पिछले 48 घंटे से जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने पिछले एक दशक का रिकार्ड तोड़ दिया। बारिश से जिले भर में दर्जनों मिट्टी के घर जमींदोज हो गए।
रिपोर्ट :- अमित कुमार की।।
जब हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष आमिर नदीम अंसारी अपने टीम के साथ इस मुसलाधर बारिश में कतरास के कई जगह भृमण किया तो लगभग 15 से 20 घर तबाही के चपेट में आगया। जो इस प्रकार हैं। मोहम्मद फ़िरोज , छाताबाद भण्डारीडीह , उमर कुरैशी छाताबाद भण्डारीडीह , आज़ाद अंसारी छाताबाद कैलूडीह , तथा महतो पट्टी कैलूडी आकाशकिनारे कतरास में इन लोगों को घर गिरा जो इस प्रकार हैं । रविन्द्र यादव , विजय यादव , गणेश यादव , इंद्रदेव यादव , गणेश यादव , फ़िरोज यादव , जोगिंदर यादव , बबलू बावरी , राजेन्द्र भुयाँ , मिंटू यादव ,अजय कुमार , जनार्दन यादव ।
आमिर ने कहा की इस परेशानी को देखते हुए आपलोगों को सरकारी मदद जरूर मिलनी चाहिए उनका जो प्रॉसेस है वो बताया गया तथा हेल्पिंग ह्यूमन कतरास टीम इस परेशानी को बाघमारा ब्लॉक तक पत्र के माध्यम से उजागर करेगी ताकि सरकारी मदद इन सभी को जल्द से जल्द मिले।