गुरुवार, 30 सितंबर 2021

बारिश से तबाही, कई घर गिरे, मोहल्लों में भरा पानीं।


पिछले 48 घंटे से जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने पिछले एक दशक का रिकार्ड तोड़ दिया। बारिश से जिले भर में दर्जनों मिट्टी के घर जमींदोज हो गए। 

रिपोर्ट :- अमित कुमार की।।

जब हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष आमिर नदीम अंसारी अपने टीम के साथ इस मुसलाधर बारिश में कतरास के कई जगह भृमण किया तो लगभग 15 से 20 घर तबाही के चपेट में आगया। जो इस प्रकार हैं। मोहम्मद फ़िरोज , छाताबाद भण्डारीडीह , उमर कुरैशी छाताबाद भण्डारीडीह , आज़ाद अंसारी छाताबाद कैलूडीह , तथा महतो पट्टी कैलूडी आकाशकिनारे कतरास में इन लोगों को घर गिरा जो इस प्रकार हैं । रविन्द्र यादव , विजय यादव , गणेश यादव , इंद्रदेव यादव , गणेश यादव , फ़िरोज यादव , जोगिंदर यादव , बबलू बावरी , राजेन्द्र भुयाँ , मिंटू यादव ,अजय कुमार , जनार्दन यादव ।
आमिर ने कहा की इस परेशानी को देखते हुए आपलोगों को सरकारी मदद जरूर मिलनी चाहिए उनका जो प्रॉसेस है वो बताया गया तथा हेल्पिंग ह्यूमन कतरास टीम इस परेशानी को बाघमारा ब्लॉक तक पत्र के माध्यम से उजागर करेगी ताकि सरकारी मदद इन सभी को जल्द से जल्द मिले।

मजदूर किसान महाविद्यालय में आज 18 कैडेट का हुआ चयन ।।


आज दिनांक 29/09/2021 को मजदूर किसान महाविद्यालय में 44 JH BN NCC के तहत सत्र 2021-24 के छात्र/छात्रा को NCC में 18 कैडेट को चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में रनिंग 1600 मीटर, पुशअप 30, सेटअप 30 , बीम 8 और लिखित परीक्षा के तहत चयन किया गया। चयन करने के लिए 44 JH BN NCC DALTONGANJ से PI स्टाफ सूबेदार जोखिम एक्का, हवलदार महिम कुमार झा के द्वारा किया गया।।जिसमे पांकी के स्वस्थ विभाग के पूरी टीम किसी अप्रिय दुर्घटना से निपटने के मदद के लिए छात्र हित में अहम भूमिका निभाए।
जिसमे मजदूर किसान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०प्रेमचंद महतो, परुषोत्तम सिंह, NCC पदाधिकारी बंशीधर सिंह, NCC सीनियर अमित कुमार और मजदूर किसान के कैडेट उपस्थित थे।

अज्ञात चोरों ने छत के अल्वेस्टर सीट को तोड़ कर नगदी सहित लगभग दो लाख की संपत्ति चोरी कर चंपत हो गए।

भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा अस्पताल मोड़ के समीप माही डिजिटल गैलरी साइबर कैफे की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने छत के अल्वेस्टर सीट को तोड़ कर नगदी सहित लगभग दो लाख की संपत्ति चोरी कर चंपत हो गए। 

रिपोर्ट:- अमित कुमार की

धनबाद जिले की बड़ी खबर :- इस संबंध में दुकान संचालक पप्पू कुमार ने बताया कि मंगलवार को हम अपनी दुकान रात्रि करीब 8:30 बजे बंद कर अपने घर चले गए थे आज सुबह 8:00 बजे जब हमने अपनी दुकान खोला तो मैं आश्चर्यचकित रहा क्योंकि मैंने देखा कि दुकान का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है वही अज्ञात अपराधियों ने छत का अल्वेस्टर तोड़कर बारह हजार नगद के साथ दो कीमती कैमरा , प्रिंटर के साथ कुछ अन्य सामान चोरी कर चोर ले गए हैं जिसकी कुल कीमत लगभग दो लाख रुपए होगी ।
दुकानदार ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की समस्या में लगातार वृद्धि हुई है चोरो का हौसला काफी बुलंद है किसी का भी दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर आराम से चलते बनते हैं जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि अविलंब इस मामले का उद्भेदन किया जाए ताकि हम दुकानदार आराम से अपनी दुकान चला सके वहीं इस घटना की सूचना भौंरा ओपी को दे दिया सूचना पाकर भौंरा ओपी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। तथा बगल के दुकानदारों एवं लोगों से पूछताछ कर रही हैँ

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

जितिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।।

जितिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।।
आज है नहाय-खाय 💙
जीवित्पुत्रिका व्रत यानी जिउतिया पर्व या जितिया पर्व । 

स्पेशल मरुआ का रोटी,नूनी का साग,झिगनी का सब्जी आदि खाया जाता इस पर्व में । कहीं कहीं छोटकी मछरी (मछली) भी खाने की परंपरा है । 

घियुरा के पत्ता पर दही,चुरा,करुआ तेल का भोग लगाया जाता है । इसे पुत्र की लंबी आयु के लिए किया जाता है. कई विवाहित महिलाएं इसे पुत्र प्राप्ति के लिए भी करती हैं...

जितिया एक त्योहार है जिसमें निर्जला (बिना पानी के) उपवास पूरे दिन किया जाता है और माताओं द्वारा अपने बच्चों की भलाई के लिए मनाया जाता है। बिक्रम संवत के आश्विन माह में कृष्ण-पक्ष के सातवें से नौवें चंद्र दिवस तक तीन-दिवसीय त्योहार मनाया जाता है। यह मुख्य रूप से नेपाल एवम मिथिलांचल तथा भारतीय राज्यों बिहार , झारखंड , उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है।
इस व्रत को महिलाएं अपनी संतान की मंगल कामना लंबी उम्र और तरक्की के लिए करती हैं। यह व्रत 3 दिनों का होता है। सबसे खास बात ये है कि इस व्रत पूरी तरह से निर्जला होता है। इसमें पानी भी निषेध होता है। यहां तक की मुंह में पानी तक ले नहीं सकते हैं। यह व्रत अश्विन महीने की सप्तमी से नवमी तक किया जाता है।व्रत का पहला दिन यानि की नहाय-खाय
इस व्रत के पहले दिन नहाय-खाय होता है। इस दिन महिलएं सुबह उठकर पूजा-पाठ करती हैं। साथ ही दिन में एक बार भोजन करती हैं और फिर पूरे दिन कुछ भी नहीं खाती हैं। खाना भी अरवा होता है। प्याज, लहसुन और अन्य तरह की चीजों को इस भोजन में शामिल नहीं किया जाता है। इस भोजन के बाद से ही व्रत की शुरुआत होती है।इस व्रत को करने वाले व्रत शुरू करने से पहले सूर्योदय से पहले कुछ खा पी सकते हैं लेकिन सूर्योदय के बाद कुछ भी खाना-पीना मना हो जाता है। इसके बाद कुछ भी नहीं खा सकते हैं, यहां तक की पानी पीना भी वर्जित माना गया है। सूर्योदय से पहले जो आप खाना ग्रहण करेंगे उसमें सिर्फ मीठा होना चाहिए। खट्टा या तिखा खाना बिलकुल माना होता है। पारण के वक्त ही आप खा सकते हैं। पारण के बाद ये व्रत खत्म होता है। 


पांकी सहित पूरे प्रखंड में केंद्र के कृषि क़ानून के विरोध में किसानों का जोरदार प्रदर्शन,व सर्वदलीय बंदी का असर दिखा।

पांकी सहित पूरे प्रखंड में केंद्र के कृषि क़ानून के विरोध में किसानों का जोरदार प्रदर्शन,व सर्वदलीय बंदी का असर दिखा....

 रिपोर्टर:- मो हसीब की।।

पलामू के पांकी प्रखंड में भाकपा माले नेता डॉक्टर बी एन सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष तौकीर आलम, नारो सिंह झामुमो, प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा सहित कई कार्यकर्ताओं ने 27 सितंबर को केंद्र के कृषि क़ानून के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। विभिन्न संगठन के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से मिलकर पांकी के कर्पूरी ठाकुर चौक को जाम कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनके साथ में सैकड़ों की संख्या में किसान महिला- पुरुष मौजूद थे।
 ने एक स्वर में कहा कि जब किसान इस कानून से खुश नहीं है तो फिर यह कानून तत्काल रद्द कर देना चाहिए। कांग्रेस नेता रुद्र शुक्ला ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार अपने उद्योगपति मित्रों के लिए यह कानून ले कर आई है। यदि सरकार इतनी ही किसानों की हितकारी है तो फिर एमएसपी की लिखित गारंटी दे। सोमवार को इस बंद का असर पूरे पलामू जिले में देखने को मिला।

सोमवार, 27 सितंबर 2021

पत्रकार चंदन हजारी के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पत्रकार समाज करेगा चरणबद्ध आंदोलन।

पत्रकार चंदन हजारी के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पत्रकार समाज करेगा चरणबद्ध आंदोलन।

रिपोर्टर:- अमित कुमार।।

धनबाद कतरास नदी किनारे स्थित निर्माणाधीन प्रेस क्लब के परिसर मे पत्रकारो की एक बैठक सोमवार को हुई . जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब के संरक्षक दिलीप बर्मा संचालन महासचिव बिनोद रजक ने किया . बैठक मे टीबी चैनल के पत्रकार चंदन हजारी के ऊपर दिनॉक 26 /9/ 2021 को किये हमले कि निंदा किया गया . साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यादि कतरास पुलिस हमलवारो को जल्द ही गिरफतार नही करती है तो पत्रकार समाज चरण बद्ध आन्दोलन करेगा . बैठक को संबोधित करते हुऐ अध्यक्षता कर रहे दिलीप बर्मा , संरक्षक राजकुमार मधु तथा उमेशा श्री वास्तव ने कहा कि पत्रकार पर हमले कि जितनी भी निंदा कि जाऐ वो कम होगा।
कहा पुलिस एैसे असमाजिक तत्वो को अबिलम्ब गिरफतार उन्हे जेल भेजने का काम करे .ताकि पत्रकार भयमुक्त होकर अपने दायित्वो को पुरा कर सके . प्रेस क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने कहा कि पत्रकार पर हमला चौथे स्तंभ पर हमला है . कहा कि लगातार पत्रकारो पर किसी ना किसी समाचार को लेकर हमला हो रहा है जो काफी शर्मनाक है . पत्रकार अपनी जान को जोखिम मे डालकर समाज कि सेवा करते है . एैसे परिस्थति मे इस समाज पर हमला होना पुलिस के लिए चुनौती है . इसलिए झारखंड सरकार अबिल्मब पत्रकार सुरक्षा कानुन को राज्य मे सख्ती के साथ लागु करे . नही तो पत्रकारित से जुडे सभी वर्ग के लोग आन्दोलन करने पर बिवश होगा . क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष राम पांडे , महासचिव बिनोद रजक तथा सचिव अजय तिवारी ने जिला प्रशसान से मॉग किया कि चंदन हजारी के हमलावारो को पुलिस तत्काल गिरफतार करे . साथ ही कोयला तस्करी पर अंकुश लगाऐ . कहा कि पत्रकार एक आईना होता है .और आईना कभी झुठ नही बोलता है . बैठक मे मुख्य रूप से शंकर प्रसाद साव , सुधिर सिंह , जितेन्द्र पासवान , दिपक गुप्ता , सोहन बिशवकर्मा , मो अब्दुल गफ्फुर , पिंटु शर्मा , सतेन्द्र तिवारी , सुनील बर्मन , अशोक कुमार , मनोज कुमार महतो , धंनजी यादव , सुरजदेव मॉझी , मुन्ना कुमार , बिनय बर्मा , संतोष दास , सुमन कुमार सिंह , प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जितु सहित अन्य पत्रकार मौजुद थे ।

चाऊमीन बेचने वाला गोपाल रातों रात बना लखपति, ड्रीम इलेवन में 57 लाख की लगी लॉटरी!!

चाऊमीन बेचने वाला गोपाल रातों रात बना लखपति, ड्रीम इलेवन में 57 लाख की लगी लॉटरी!!

सहायक सूत्र:- लातेहार जिले के थाना चौक पर स्थित चाऊमीन बेचने वाले युवक गोपाल प्रसाद की किस्मत इस तरह बदल जाएगी इसका अंदाजा शायद उसे भी नहीं था। इस युवक को ड्रीम इलेवन में 57 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। जैसे ही उसे यह खबर मिली पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है।

जानकारी के अनुसार गोपाल प्रसाद थाना चौक स्थित अपने घर में चाऊमीन व चिल्ली बेचकर घर परिवार चलाता था। ड्रीम इलेवन में 57 लाख रुपए की लॉटरी जीती है। इतनी बड़ी रकम पाकर गोपाल और उनका पूरा परिवार काफी खुश है। क्योंकि, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस तरह एक दिन उनकी किस्मत बदल जाएगी।
गोपाल ने बताया कि ड्रीम इलेवन ऑनलाइन बेटिंग एप में आईपीएल में खेलने वाले टीमों की संभावना के आधार पर चयन किया था, खेल के रिजल्ट आते ही मेरे खाते में 57 लाख पुरुस्कार अर्जित हुए है।

उन्होंने कहा कि आईपीएल में खेलने वाले टीमों का संभावना के आधार पर चयन करना रहता है और एक ग्रुप उस चयन पर अपनी पॉइंट देते हैं और उस टीम के खेल के आधार पर पॉइंट तय होता है।

इधर, ड्रीम इलेवन में 57 लाख की लॉटरी लगने के बाद लातेहार सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने गोपाल को सम्मानित किया है।

बीजेपी के कार्यकर्ता ने सुनी मन की बात

बीजेपी के कार्यकर्ता ने सुनी मन की बात

रिपोर्टर:- दिनेश कुमार मेहता।

पलामू जिले के पाकी प्रखंड स्थित P. H. N Girl's High school बूथ 294 पर सुना और उनकी बातों को अपने सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का प्रेरणा लिया मन की बात सुनने समय पांकी मुखिया, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता जिला परिषद सदस्यता महिला मोर्चा प्रवक्ता लवली गुप्ता एवम् बीजेपी के लोग शामिल हुए।
 आपको बताते चलें कि हर महीने के अंतिम रविवार के दिन प्रधानमंत्री मोदी का मन का बात पूरे भारतवर्ष में एक साथ बीजेपी कार्यकर्ता अपने अपने बुथों से सुनते हैं और पार्टी में किस तरह कार्य करना है और संगठन को किस तरह मजबूत बनाना है इस पर विचार विमर्श करते हैं और देश में विकास के काम में भाजपा के कार्यकर्ता कैसे शामिल होकर उसे धरातल पर लाएंगे इस पर भी चर्चा की जाती है

आजादी के अमृत महोत्सव पर पलामू में हुआ फ्रीडम रन फॉर इंडिया का कार्यक्रम।।।

आजादी के अमृत महोत्सव पर पलामू में हुआ फ्रीडम रन फॉर इंडिया का कार्यक्रम।

पलामू जिले में युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निर्देशित के तत्वाधान में दिनांक 25 सितम्बर2021 समय 7:00 बजे सुबह में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ नीलाम्बर -पीताम्बर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर पलामू ओर नेहरू युवा केन्द्र पलामू के द्वारा संययुक्त रूप से किया गया,इस जागरूकता अभियान में लगभग 200 स्वयंसेवक सेविकाओं ने भाग लिया।
जिसमे 44 JH BN NCC DALTONGANJ के कैडेट भी शामिल थे। मुख्यातिथि के रूप में माननीय संसद बी0डी राम,जिला उपायुक्त, शहर उप महापौर, माननीय कुलपति डॉ राम लखन सिंह नीलाम्बर -पिताम्बर विश्वविद्यालय, प्रतिकुलपति डॉ दीपनारायण यादव उपस्थिति थे। जहां सभी लोगों ने दौड़ लगाकर रन 4 फ्रीडम 2.0 का शुरुआत किया
इस जागरूकता अभियान में मज़दूर किसान महाविद्यालय के कैडेट।।
1. अंडर ऑफिसर अमित कुमार
2. कैडेट रौशन कुमार तिवारी
3 कैडेट बिपिन कुमार
4. कैडेट अंजली कुमारी
5. कैडेट एकता कुमारी समेत अनेक लोग मौजूद थे

पांकी प्रखंड कार्यालय में लगाया गया में मेगा कैंप।


रिपोर्टर:- दिनेश मोहनिया मेहता।।
पलामू जिले पांकी प्रखंड में कार्यालय में आज पेंशन और राशन कार्ड समेत अनेक मामलों को लेकर कैंप का आयोजन किया गया जहां व प्रखंड विकास पदाधिकारी सांसद अधिकारी निर्भय कुमार के निर्देशानुसार सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे हैं। 
अनेकों तरह के कार्य इससे आम जनों का फायदा हो इस तरह का कार्यक्रम चलाया गया।
विभिन्न मामले का  निस्पादन किया गया जिसमें पेंसन सहित समस्या पर ध्यान दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - पलामू cjm, पांकी bdo, पांकी पूर्वी जिला सह महिला मोर्चा परवक्ता  श्री मति लवली गुप्ता, प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विमलेश कुमार उप प्रमुख, मुखिया एवम बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

भारत बंद को लेकर किसानों ने निकाला मशाल जुलूस।।




रिपोर्टर :- धमेंद्र साव।

पलामू जिले के प्रखंड अंतर्गत कसमार पसहर गांव में किसानों के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया जिसमें भाकपा माले प्रखंड सचिव बिराज सिंह माले नेता विनोद सिंह नागेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने इंकलाब जिंदाबाद, किसान बिल वापस लो, कृषि कानून वापस लो जैसे नारे भी लगाए और कल पूरे भारत बंद का आह्वान भी किया। 
माले नेता विराज सिंह ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है भाजपा सरकार कृषि कानून के जरिए किसानों को मजदूर बनाना चाहती है और अपने काले कानून किसानों पर थोपना चाहती है जिसे हम हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर किसी कानून वापस नहीं होगा तो हम लोग इससे भी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे अब देखना दिलचस्प होगा कि किसानों का यह भारत बंद और आंदोलन कितना हद तक सफल होता है इस पर हमारी नजर बनी रहेगी जब तक आप देखते रहिए हमारे चैनल न्यूज़ 40को।

पांकी बिजली ऑफिस में लगेगा एक बार फिर से सूद माफी कैंप।

पांकी बिजली ऑफिस में लगेगा एक बार फिर से सूद माफी कैंप

रिपोर्ट :- दिनेश कुमार मेहता को।।।
पलामू जिले में पांकी प्रखंड वासियों के लिए एक बार फिर से खुशखबरी बिजली विभाग के द्वारा दिया जा रहा है जहां पर लोगों को डीपीएस यानी सुद का पैसा माफ करके आप अपना बिजली बिल भर सकते हैं और भविष्य में बिजली के समस्याओं से दूर रह सकते हैं तो देर न करें और 27, 28, 29, 30 सितंबर को अपने पाकी प्रखंड के बिजली ऑफिस में जाकर अपना बिजली बिल जमा करें और इस ऑफर का लाभ उठाएं इसकी जानकारी बिजली विभाग के स्कूटीब इंजीनियर सरस्वती चंद्र मिश्रा के द्वारा दिया गया।
 क्योंकि यह मौका बिजली विभाग के द्वारा अंतिम बार दिया जा रहा हैं इसके बाद आप पर बिजली बिल बकाया रहने पर कार्रवाई भी हो सकती है तो आप देर ना करें निर्धारित तिथि को आकर अपना बिजली बिल बकाया जरूर भरें न्यूज़ 40 झारखंड द्वारा जनहित में जारी


रविवार, 26 सितंबर 2021

बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
👩🏻‍🌾👩‍💼👰🏻‍♀👩🏻‍🌾👩‍💼👰🏻‍♀
भारत में बेटियों को अलग महत्त्व दिया जाता है। बीते जमाने में बेटियों का बचपन में ही हाथ पीले कर दूसरे घर भेज दिया जाता था। उनकी भूमिका सिर्फ रसोई घर तक सीमित रह जाती थी। देश में आज भी कई स्थानों पर आंशिक रूप से यह कुप्रथा जारी है, लेकिन एक बड़े तबके की सोच बदल चुकी है, इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी बेटी दिवस का काफी महत्व है।हर साल के सितम्बर महीने के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे यानी बिटिया दिवस मनाया जाता है।
 इस वर्ष 26 सितम्बर 2021 को Daughter's Day मनाया जाएगा। बिटिया दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य है बेटियों को भी बेटे के समान ही महत्व व सम्मान दिया जाए। इस खास दिन पर बेटियों को उनकी उपलब्धियों और उनके महत्व के बारे में बताया जाता है। साथ ही बेटियों को यह अहसास कराया जाता है कि वह बेटों से किसी भी तरह कम नहीं है। जिन परिवारों में बेटियां होती है, उन्हें माता-पिता कोई उपहार देते हैं। उनके साथ जश्न मनाते हैं।
खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटियां,
बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां,
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब,
हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती बेटियां।

शनिवार, 25 सितंबर 2021

एक्सीलेंट कंपटीशन प्वाइंट के एक विद्यार्थी को आर्मी में मिली नौकरी

एक्सीलेंट कंपटीशन प्वाइंट के एक विद्यार्थी को आर्मी में मिली नौकरी 

रिपोर्ट:- नवीन कुमार सिंह 

पलामू जिले के पांकी प्रखंड स्थित एक्सीडेंट कोचिंग सेंटर के एक विद्यार्थी कुमार ने आर्मी में सफलता प्राप्त की और आज कोचिंग संस्थान में आकर इस कोचिंग के पढ़ाई के बारे में प्रशंसा की और यहां के डायरेक्टर प्रमोद सर को धन्यवाद दिया उन्होंने बताया कि मैं अलग अलग शहरों रांची डालटेनगंज में जाकर पढ़ाई किया था ।
लेकिन हमें सबसे अच्छा मार्गदर्शन हमें एक्सीलेंट कंपटीशन पॉइंट से मिला और इसके बाद में सफलता प्राप्त हुई आप सभी लोग अगर अच्छी लगन से मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर आपके पास आएगी कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और आपको कभी नहीं सोचना है कि बड़े शहरों में कुछ अच्छी पढ़ाई होती है और हम छोटे जगह पर रहकर तैयारी कैसे कर सकते हैं तैयारी करने के लिए पिक्चर के मार्गदर्शन के बाद आपको सेल्फ स्टडी करना काफी जरूरत है जिसके बाद ही आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं इस मौके पर कोचिंग के डायरेक्टर प्रमोद सिंह ने काफी खुशी जाहिर की और उनकी भविष्य की सफलता के कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया मौके पर कोचिंग के अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद थे!

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

पितृपक्ष यानी पितरों की पूजा का श्राद्ध कर्म 21 सितम्बर से शुरू

पितृपक्ष यानी पितरों की पूजा का श्राद्ध कर्म 21 सितम्बर से शुरू
पितृपक्ष यानी पितरों की पूजा का पक्ष 21 सितम्बर 2021 से शुरू हो चुके हैं। पितृपक्ष में पितरों का ध्यान और तर्पण विधि की जाती है, जिनकी वजह से हम इस दुनिया में हैं। गरुड़ पुराण में बताया गया है कि पितृगण देवताओं के समान ही आशीर्वाद और श्राप देने की क्षमता रखते हैं। इनकी प्रसन्नता से परिवार में उन्नति और सफलता आती है और नाराजगी से परिवार में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है। पितृ पक्ष का अंतिम श्राद्ध 6 अक्‍टूबर 2021 को होगा। इसमें किसी भी पक्ष में जिस तिथि को व्यक्ति की मृत्यु हुई हो, उनके नाम से श्राद्ध और ब्राह्मण भोज करवाया जाता है, जबकि पूरे पितृपक्ष में उनके नाम का जल दिया जाता है।

जियत पिता से दंगम दंगा, मरे पिता पहुचाये गंगा,
जियत पिता की न पूछी बात,मरे पिता को खीर और भात,
जियत पिता को घूंसे लात,मरे पिता को श्राद्ध करात,
जियत पिता को डंडा लठिया, मरे पिता को तोसक तकिया,
जियत पिता को कछु न मान, मरत पिता की पिंडा दान।।
माटी का एक नाग बना के, पुजे लोग लुगाया,
जिंदा नाग जब घर में निकले, ले लाठी धमकाया,
जिंदा बाप कोई न पूजे, मरे बाद पुजवाया,
मुठ्ठीभर चावल ले के कौवे को बाप बनाया,
यह दुनिया कितनी बावरी है, जो पत्थर पूजे जाए,
घर की चकिया कोई न पूजे, जिसका पीसा खाए.

सोमवार, 20 सितंबर 2021

पत्थलगडा में रेस वैक्सीनेशन कार्य।

पत्थलगड़ा प्रखण्ड अंर्तगत लगाया गया कोरोना वेक्सिन।

रिपोर्ट सुमन कुमार की।✍️✍️✍️

चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है सभी लोग वैक्सीन लगाकर कोरोनावायरस सुरक्षित हो रहे हैं और आने वाले दिनों में कोरोणा से लड़ने की शक्ति सभी के शरीर में वैकसीन के रूप में दी जा रही है इस वैकसीनेशन कार्यक्रम में लोग जगह से चल कर आ रहे हैं और गांव से आए लोग बढ़ चढ़कर इसमें सहयोग ले रहे हैं और अपने आप को करो ना सर सुरक्षित कर रहे हैंं।
हालांकि अभी पूरे देश में तीसरी लहर की आशंका है कहीं-कहीं राज्यों में तीसरा लहर का आगमन हो चुका है लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं लेकिन अभी झारखंड में तीसरी लहर की कोई सुगबुगाहट नहीं है तब तक सभी लोग वैक्सीन लेकर सुरक्षित हो जाएंगे अब देखना होगा झारखंड में तीसरी लहर आती हैं या नहीं या क्योंकि करोना की तीसरी लहर को झारखंड पहले से मार भगाने को तैयार है करोणा में वैक्सीन कितना कारगर होगा इस पर हम आपको हर खबरों से रूबरू कराते रहेंगे तब तक आप देखते रहिए हमारे चैनल न्यूज़ 40 करो ना अभी खत्म नहीं हुआ है आप अपने आप में सुरक्षित रहें 2 गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन करते हुए बार बार साबुन से हाथ धोएं मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें।।

शनिवार, 18 सितंबर 2021

सामाजिक समरसता की संस्कृति को दें गति÷ कन्हाई लाल सिंह।

सामाजिक समरसता की संस्कृति को दें गति÷ कन्हाई लाल सिंह।

नवीन कुमार सिंह की रिर्पोट।।

पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के ग्राम कसमार में श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजन हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, पहुंचे बिहार से भोजपुरी गायक कलाकार पंकज प्रेमी और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
 मौके पर भाजयुमो तरहसी मंडल अध्यक्ष सह समाजसेवी श्री कन्हाई लाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा व कर्मा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक समरसता की संस्कृति को दें गति और धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र में समरसता व आपसी भाईचार होता है बरकरार। और समाज को बेहतर निर्माण में युवाओं की भागीदारी जरूरी होगा समाज की चौमुखी विकाश। मौके पर विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर साव, गुड्डू पासवान, सूर्यदेव पासवान , (शिक्षक) कमलेश कुमार, (शिक्षक) गिरेंद्र प्रभाकर, नागेन्द्र कुमार, अविनाश कुमार, मदन कुमार, कमिटी के अध्यक्ष अनिरुद्ध विश्वकर्मा, रामदत शर्मा, रजुरनजन कुमार, उपेन्द्र विश्वकर्मा, प्रवेश कुमार, आदि लोग मौजूद थे।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

ब्रजपात के चपेट में आकर दो की मौत,सात घायल,एक रेफर



ब्रजपात के चपेट में आकर दो की मौत,सात घायल,एक रेफर

हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के शिवा बिघा गांव के कोठी पर टोला के समीप दिन के करीबन दो बजे एक बरगद पेड़ पर ब्रजपात होने से नौ ग्रामीण घायल हो गए ।जिसमे दो ग्रामीणों की मौत अस्पताल लाने के क्रम हो गया।
जबकि एक व्यक्ति को मेदिनीनगर रेफर किया गया है।वही छः लोगो का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है।

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी

विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई में करें: - डीसी           Report by santosh kumar prajapati     भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिका...